Slogans On Save Electricity in Hindi
बिजली की खोज दुनिया की सबसे बड़ी खोजों में से एक है, बिजली ने न सिर्फ हमारे अंधकार भरे जीवन को प्रकाश से रोशन कर दिया है, बल्कि बिजली के बिना अब थोड़ी देर रहना भी मुश्किल हो गया है।
बिजली बनने में काफी समय लगता है, लेकिन बिजली खर्च बेहद जल्द हो जाती है। इसलिए बिजली को अपनी जरूरत के मुताबिक भी इस्तेमाल करें, अनावश्यक बिजली के इस्तेमाल से खुद भी बचें और दूसरों को भी इसके गैरजरूरी इस्तेमाल अथवा इसकी बर्बादी से रोकने का प्रयास करें।
वहीं बिजली के उचित इस्तेमाल करने और इसकी बर्बादी नहीं करने के प्रति लोगों को जागरूक करने को लेकर आज हम अपने इस पोस्ट में कुछ स्लोगन (Slogans On Save Electricity) उपलब्ध करवा रहे हैं, जिससे पढ़कर आप भी बिजली की बर्बादी करने से पहले कई बार सोचेंगे, वहीं अगर आप इन स्लोगन को व्हाट्सऐप, फेसबुक या फिर अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर उपलब्ध करवाएंगे, तो अन्य लोग भी इसके गैरजरूरी इस्तेमाल से बच सकेंगे।
Slogans On Save Electricity – बिजली बचावो पर नारे
बिजली बचाएं- समृद्धि पाएं।
विषय को सुरक्षित है अगर बनाना, तो बिजली को अब से है बचाना।
बिना लाइट के अब सब कंगाल, चारो तरफ मचेगा बबाल।
अब रोशन करे यह पूरा संसार, और बिजली का करें भंडार।
बिजली को बचाएंगे, देश को आगें बढ़ायेंगे।
बिना लाइट के सब कंगाल, अब चारो तरफ होगा बबाल।
बच्चे हो या बूढ़े बिजली बचाने का नियम सबको तुम बतलाओ।
चलो मिलकर सब बिजली बचाए, अपना कल बचाए।
बिजली बचाओ, पैसे बचाओ।
सभी को मेरा ये खुला निमन्त्रण बस ऊर्जा संरक्षण-ऊर्जा संरक्षण।
चलो अब सब मिलकर बिजली बचाएं और देश को आगे बढ़ाएं।
बिजली बचाओ और देश बचाओ।
वहीं आज बिजली की बदौलत की उद्योग जगत में बड़ी क्रांति आई है और बड़े-बड़े औद्योगिक कारखाने बिजली पर इस तरह निर्भर हो चुके हैं कि बिजली के बिना इन कारखानों का नामोनिशान तक मिट जाएगा, इस तरह से देश को विकसित देश बनाने में भी अपनी पूर्ण भागीदारी निभा रही है।
इसलिए हम सभी को बिजली के सदुपयोग के बारे में समझना चाहिए और अपने घरों में बच्चों को भी बिजली के सही इस्तेमाल के बारे में बताना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए पर्याप्त बिजली की आपूर्ति हो सके और देश के विकास को बल मिल सके।
इसके साथ ही सौर ऊर्जा के इस्तेमाल के लिए भी लोगों को जागरूक करना चाहिए ताकि हर घर में पर्याप्त रुप से बिजली की आपूर्ति की जा सके।
घर हो या दफ्तर किफ़ायत की आदत लती हैं बरकत।
देशभक्ति का अब दीया जलाएं और देश के लिए बिजली बचाए।
बहुत बिजली की खपत हुई अब कहां बिजली की बचत हुई।
बिजली का तुम सब सही उपयोग करो, इसका ना दुरूपयोग करो।
बिजली की बचत, बिजली की बढ़त।
अब हमें कुछ ऐसा है करना, बिजली खर्च की आदत है बदलना।
जब मिलकर सब बिजली को बचाएंगे, तभी समझदार कहलाएंगे।
जीवन आगे बढ़ाना है तो बिजली को बचाना है।
बिजली की सेविंग, आपकी बैंक सेविंग।
जब देश में भरपूर होगा बिजली पानी, तब देश की प्रगति होगी दिन दूनी रात चौगुनी।
जब बिजली की जाएगी बचत, तो भारत के ऊर्जा बचत की चर्चा होगी सारे जगत।
बिजली की कम खपत, और आपके बिल में पैसे की बचत।
विकसित राष्ट्र की हो कल्पना, बिजली सबको होगा बचाना।
सौर ऊर्जा का उत्पादन, पर्यावरण की सुरक्षा का है रक्षण।
सौर ऊर्जा स्वछ सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा।
हम सब ने अब यह ठाना है, बिजली को बचाना है।
चलो उठो अब फर्ज निभाए, देश के लिए बिजली बचाए।
मैंने तो अपना कर्तव्य निभाया, जब से घर में एलईडी बल्ब लगाया।
आज एक रीत ऐसी बनाओ, हर घर में बिजली बचाओ।
बच्चों को पढ़ाना है, और बिजली को बचाना है।
ऊर्जा की फिजूलखर्ची है, देश की बर्बादी।
सस्ती होगी बिजली तभी, जब कम करोगे खपत।
घर हो या दफ्तर, ऊर्जा बचाने का उद्देश्य हो हमारा।
अब करना है कुछ काम चलो बिजली बचाएं, देश को आगे बढ़ाएं।
ऊर्जा को बचाकर, देश के विकास में भागीदारी निभाओ।
बिजली चोरी करने वाले को देश माफ नहीं करेगा।
अपना कर्तव्य निभाओ, और अभी से बिजली बचाओ।
ऊर्जा बचाओगे, तो हवा, पानी और कोयला भी बचेगा।
ऊर्जा संरक्षण, जीवन का संरक्षण।
अभी लो सब मिलकर यह शपथ, नहीं करेंगे फिजूल बिजली की खपत।
सब मिलकर अब अपनी आवाज उठाओ, और बिजली को बचाओ।
विकसित राष्ट्र की करो तुम कल्पना, बिजली बचाने वाले अब है बनना।
इस जग पर अब तुम उपकार करो, बस ऊर्जा का संरक्षण करो।
लाइट की खपत कम करो, अपने पैसों की बचत करो।
अब राष्ट्र हित में बिजली बचाओ और देश का नाम आगे बढाओ।
अगले पेज पर और भी एक से बढ़कर एक Slogans On Save Electricity….
Slogans On Save Electricity in English
Save today for a better future.
Save electricity… Good For Planet… Good For Business
You Don’t Need An Electrical Engineering Degree To Turn Off A Switch.
Switch Of Electrical Appliances After Use And Avoid Unnecessary Use Of Electricity.
More Slogans: Slogans in Hindi
Please Note: You Have More Slogans On Save Electricity in Hindi, Please Write On Comments. If We Like We Update In This Post. Thanks.
If You Like, Slogans On Save Electricity In Hindi & Quotes Posters Then Please Share On Facebook And WhatsApp. E-MAIL Subscription करना मत भूले।