Site icon India's beloved learning platform

Save Girl Slogans in Hindi – बेटी बचाओं….

Save Girl in Slogans in Hindi

बेटियाँ क्या होती हैं ये सिर्फ़ वही जानता हैं जिसके घर में बेटी हैं, लेकिन आज समाज में बेटियों की हो रही दुर्दशा और लगातार घट रहे लिंगानुपात, समाज के लोगों की संकीर्ण मानसिकता का सबूत है।

आज हम बेटियों बचाने के लिए यहाँ कुछ नारे दे रहे हैं जिन्हें पढ़कर लोगों में जागरूकता फ़ैल सके और भारतीय समाज में महिलाओं का औधा बढ़ सके, उन्हें सम्मान मिल सके, पुरुषों के बराबर के अधिकार मिल सके और वे स्वतंत्र रुप से अपने जीवन से जुड़े निर्णय ले सकें साथ ही अपने जीवन में आगे बढ़ सके और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।

Save Girl Slogans in Hindi – बेटी बचाओं पर नारे

“माँ चाहिए…. पत्नी चाहिए…. बहन चाहिए…. फिर बेटी क्यों नहीं चाहिए ?

“चाहे मुन्ना चाहे मुनिया, एकही बच्चे की प्यारी दुनिया।

“बेटी है तो कल है।

“दहेज़ लेना देना सामाजिक अपराध है।

“लक्ष्मी-नारायण, राधे-श्याम, सीता-राम, गौरी-शंकर, – जब पुजीनीय भी पहले नारी…. फिर नर, तो फिर क्यों नहीं देते लड़कियों को जन्म का अवसर।

“बेटी हैं कुदरत का उपहार, जीने का इसको दो अधिकार।

“नारी तूही घर का गहना, तुझमे ही माँ, बीबी और बहना।

“खुशहाल बालिका भविष्य देशका।

“बहुत सरल है पेट में करना मुझ पर वार, हिम्मत है तो ए माँ! मुझको पैदा करके मार।

“बेटी को मरवाओगे तो दुल्हन कहा से लाओगे।

“माँ चाहे तो तू मुझे प्यार ना देना, चाहे तो दुलार ना देना, कर सको तो इतना करना जन्म से पहले मुझे मार ना देना।

Save girl child slogan in English

More article:

Note: You have more slogans on save girl child then please write in comments.
If you like, Hindi Quotes on Save Girl Child with posters then please share on Facebook and Whatsapp.
Note: Don’t miss email subscription and get save girl child slogans in Hindi with all next slogans in Hindi.

Exit mobile version