Site icon India's beloved learning platform

सुकन्या समृद्धि योजना | Sukanya Samriddhi Yojana

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बेटियों को उच्च शिक्षा देने और सुरक्षा देने के उद्देश्य से सकुन्या समृद्धि योजना – Sukanya Samriddhi Yojana की शुरुआत की। देश में लगातार घट रही महिलाओं की संख्या में कमी आ रही है और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार बढ़ रहे हैं जिसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ये कदम उठायें है। इस योजना के माध्यम से पालक अपनी बेटी के भविष्य को बेहतर बना सकते हैं साथ ही उन्हें भविष्य के लिए अच्छी सुविधाएं मुहैया करवा सकते हैं।

बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है आपको बता दें कि इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा लोगों को अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा देने में और उनकी शादी में होने वाले खर्च को आसानी से करने में मिलेगा।

Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना – Sukanya Samriddhi Yojana

बेटियों के लिए बनाई गई इस योजना के तहत अभिभावक न्यूनतम राशि के साथ सुकन्या समृद्धि अकाउंट भी खोल सकते हैं जिसमें जमा की गई राशि पर अधिकतम ब्याज देने का भी प्रावधान है जिससे अभिभावक अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

हम सभी जानते हैं कि माता पिता को बेटियों की पढ़ाई और और उनकी शादी में खर्च को लेकर काफी चिंता रहती है। जिसको लेकर मोदी सरकार ने इस योजना के माध्यम से बेटियों के माता पिता की चिंता कम करने की कोशिश की गई है जिससे माता पिता बेटियों की पढ़ाई और शादी में होने वाले खर्च के लिए इस योजना के माध्यम से आसानी से पैसा जोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि इस योजना की खास बात यह है कि इसके तहत टैक्स में भी छूट मिलेगी और निवेश में अच्छा ब्याज मिलेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 दिसंबर 2014 में की थी। जिसका मुख्य मकसद देश में नारी शक्ति को समृद्ध औऱ सशक्त बनाना है।

आपको बता दें कि इस योजना के लाभ वे लोग उठा सकते हैं जो अपनी बेटियों की सपनों को पूरा करना चाहते हैं और उनके भविष्य के लिए बचत करना चाहते हैं।

इस योजना के तहत बेटी के माता-पिता उसके सुनहरे भविष्य के लिए छोटी-छोटी बचत कर सकते हैं और अपनी बेटी के सपने को पूरा सकते हैं आपको बता दें कि सुकन्या समृद्दि योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के माता-पिता को अपनी बच्ची का सुकन्या समृद्धि खाता खोलना होगा। सुकन्या समृद्धि खाता खोलना काफी आसान है। खाता आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खोल सकते हैं। इसके साथ ही जिन बैंकों में PPF अकाउंट खोलते हैं उन बैंकों में सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोल सकते हैं।

सुकन्या समृद्ध योजना के तहत बच्चियों के माता-पिता के साथ उनके अभिभावकों को वित्तीय सुरक्षा दी जाती हैं, जिससे वे छोटे निवेश पर ज्यादा ब्याज दरों का लाभ उठा सकते हैं।

मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में हाल ही में बहुत बड़ा बदलाव किया है। दरअसल इस योजना के तहत जमा होने वाली न्यूनतम राशि को घटाकर 250 रुपए कर दिया है। पहले इसके तहत 1000 रुपए की राशि जमा की जाती थी आपको बता दें कि बालिका के माता-पिता या संरक्षक बेटी के नाम से खाता भी खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य – Purpose of Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना से लाभ – Benefits of Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत के जहां लोगों के बीच बेटियों को उच्च शिक्षा देने के लिए जागरूकता फैली है वहीं इससे बेटियों को भविष्य को सुनिश्चत करने में मद्द मिलती है। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से बेटियों के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में मदत मिलती है।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बच्ची के माता-पिता छोटी बचत कर बेटी के भविष्य के लिए निवेश कर सकते हैं। इस योजना के तहत खोले गए खाते में अच्छी दर से ब्याज मिलता है जिसका काफी फायदा मिलता है इस योजना के तहत कई और भी फायदे प्राप्त होतें हैं जो कि निम्नलिखित हैं –

सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के नियम ? – Rules for opening Sukanya Samriddhi account?

सुकन्या समृद्धि योजना सिर्फ बेटियों को फायदा दिलवाने के लिए लॉन्च की गई है वहीं इसके तहत सिर्फ बेटियों का खाता खोल सकते हैं। सुकन्या समृद्धि खाता बच्ची के अभिभावक या संरक्षक 10 साल से पहले खुलवा सकते हैं।

इसके तहत बैंक में या फिर पोस्ट ऑफिस में बेटी के नाम खाता खोला जा सकता है। खाता खोलने के कुछ महत्वपूर्ण नियम है जिनका वर्णन नीचे दिया गया है।

एक बेटी के नाम से सिर्फ एक ही सुकन्या समृद्धि खाता खोल सकते हैं।

अभिभावक या संरक्षक दो बेटियों के अलग-अलग एक सुकन्या समृद्धि खाता खोल सकते हैं।

जुड़वा बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाते खोलने के लिए जन्म संबंधी प्रमाणपत्र देना होगा जिसके यह खाता खोला जा सकता है।

किन-किन बैंको में सुकन्या समृद्धि खाता खोल सकते हैं ? – Which banks can open Sukanya Samriddhi account?

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटी के अभिभावक या संरक्षक जिन बैंकों में खाता खोल सकते हैं उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी – Important information for opening Sukanya Samriddhi account

उदाहरण के जिए समझिए सुकन्या समृद्धि खाते से मिलने वाले फायदे को –

बंद सुकन्या समृद्धि खाते को दोबारा शुरू कैसे करें? – How to restart the closed Sukanya Samriddhi account?

50 रुपए का जुर्माना देकर किसी भी बंद हो चुके सुकन्या समृद्धी खाता को फिर से शुरु किया जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मिलने वाली ब्याज दर 2018 ?

सुकन्या समृद्धि खाते की वर्तमान ब्याज दर 8.1 प्रतिशत है, जो कि 01 जनवरी 2018 से लागू की गई है। आपको बता दें कि भारत सरकार हर तिमाही में नई ब्याजदर की घोषणा करती है। योजना शुरू होने से लेकर अब तक की ब्याज दरें नीचे लिखी गईं हैं –

सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना होगा। जिसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जिनका वर्णन नीचे दिया गया है।

सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज- Documents required to open Sukanya Samriddhi Account

आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि अकाउंट आप पोस्ट ऑफिस में भी खोल सकते हैं इसके अलावा ये ऑनलाइन भी खोला जा सकता है आप खाता खोलने के लिए इस लिंक

https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/content/pdfs/494SSAC110315_A3.pdf

पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोल सकते हैं। जब आपका अकाउंट खुलता है तो बैंक, पोस्ट ऑफिस आपको एक पासबुक मुहैया करवाती है जिसमें आप अकाउंट से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके साथ ही नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर भी आप अकाउंट खोल सकते हैं। आपको बता दें कि इस योजना के तहत निवेश करने पर आवेदक को टैक्स में छूट मिलती है इसके साथ ही ब्याज भी अच्छी दर पर प्राप्त होता है।

आपको बता दें कि इस योजना के तहत बैंक आपको 1 जनवरी 2018 से 8.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना की खास बात यह है कि मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्स फ्री होती है।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अगर आपका सुकन्या समृद्धि खाता खोला गया है और 21 साल से पहले ही बच्ची की मृत्यु हो जाती है तो उस केस में खाता बंद कर दिया जाता है और सारी राशि अभिभावक को सौंप दी जाती है। वहीं नए नियम के मुताबिक बेटी की शादी पर 100 फीसदी रकम निकाल सकते हैं जबकि खाता मैच्योर होने पर इस पर कोई भी ब्याजा नहीं दिया जाएगा।

सुकन्या समृद्धि खाते के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – How To Apply Online For Sukanya Samriddhi Account

Sukanya Samriddhi Yojana के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कैसे करें –

अगर आप इस योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में जाना होगा।

इसके बाद बैंक या पोस्ट ऑफिस से आपको एक फॉर्म प्राप्त करना होगा जिसमें बैंक आपसे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी भी लेगा इसके साथ ही आपको समृद्धि खाते का फॉर्म प्राप्त करना होगा वहीं आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही भरनी होगी।

इसके बाद आपको आवेदन पत्र में जरूरी सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी संलग्न कर आवेदन पत्र बैंक में या पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा। ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका अकाउंट में खाता खोल दिया जाएगा और आपको बैंक की तरफ से एक पासबुक भी मिलेगी जिसमें आपके सभी लेन-देन की जानकारी होगी।

सुकन्या समृद्धि योजना वाकई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहनीय पहल है। इस योजना के माध्यम से बेटियों को सुरक्षा देकर उनके भविष्य को सुनिश्चित किया जा सकता है ।वहीं बड़े स्तर पर लोग इस योजना का फायदा ले रहे हैं।

Sukanya Samriddhi Yojana अकाउंट में आप कब तक पैसा जमा कर सकते हैं – How long can you deposit money in the Sukanya Samriddhi Yojana account?

अगर आपने अपनी बेटी के नाम से सुकन्या समृद्धि खाता खोला है तो आप खाता खोलने की तारीख से लेकर 15 साल पूरा होने तक खाते में पैसे जमा कर सकते हैं। इसके बाद खाता खोलने की तारीख से 16 साल की शुरुआत और 21 वर्ष के अंत तक आप किसी भी तरह की की धनराशि जमा नहीं कर सकते हैं।

वहीं इसकी खास बात यह है कि आपको कि 16 साल से लेकर 21 साल तक ब्याज मिलता रहेगा।

Source and More Information: Website

Read More:

Hope you find this post about ”Sukanya Samriddhi Yojana” useful. if you like this articles please share on Facebook & Whatsapp. and for the latest update download : Gyani Pandit free android App

Exit mobile version