Site icon India's beloved learning platform

सुष्मिता सेन की बायोग्राफी | Sushmita Sen Biography

सन 1994 में मिस यूनिवर्स पुरस्कार को जितने वाली वह पहली भारतीय महिला सुष्मिता सेन – Sushmita Sen भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री हैं। उन्होंने ने बहुत ही कम समय में फ़िल्म जगत में अपनी पहचान बनायीं है।

सुष्मिता सेन की बायोग्राफी – Sushmita Sen Biography

सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवम्बर 1975 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ। उन्होंने राणी और अलीशा नाम की दो लडकियों को गोद लिया है और वह उनकी अकेली माँ है। क़ानूनी तौर पर राणी को खुद की बेटी बनाने के लिए उन्हें कोर्ट में लम्बे समय तक लड़ाई लड़नी पड़ी तब जाकर 2000 में राणी उनकी बेटी बन सकी। 13 जनवरी 2010 को उन्होंने अलीशा को भी गोद लिया तब अलीशा केवल तीन महीने की थी।

सुष्मिता सेन का करियर – sushmita sen career

मिस यूनिवर्स बनाने के बाद में सुष्मिता सेन ने फिल्मो में बतौर अभिनेत्री के रूप में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने फ़िल्मी करियर की शुरुवात 1996 में रिलीज़ हुई फ़िल्म “दस्तक” से की थी।

उसके बाद में उन्होंने 1997 में तमिल फ़िल्म “रत्चगन” फ़िल्म में काम किया था। उसके दो साल बाद उन्होंने सलमान खान और करिश्मा कपूर के साथ डेविड धवन की फ़िल्म “बीवी नंबर 1” फ़िल्म में रुपाली का किरदार निभाया था। इस फ़िल्म के लिए उन्हें 1999 में फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ट सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला था। 1999 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फ़िल्म में यह फ़िल्म दो नंबर पर थी।

उसी साल “सिर्फ़ तुम” फ़िल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ट सहायक अभिनेत्री पुरस्कार के लिए नामित किया गया था। 2000 में हृतिक रोशन के साथ फ़िल्म ‘फिजा’ में उन्होंने एक गाने पर डांस भी किया था।

बादमें 2000 में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आदित्य पंचोली और परेश रावल के साथ ‘आखे’ फिल्मे में उन्होंने जिस तरह से अभिनय किया था उसके लिए लोगो ने उनकी बड़ी प्रशंसा की।

अब तक की उनकी सबसे सुपरहिट फ़िल्म 2004 में रिलीज़ हुई ‘मै हूँ ना’ थी। उस फ़िल्म में उन्होंने शाहरुख खान के साथ में काम किया था। बाद में सुष्मिता सेन ने ‘मैं ऐसा ही हु’ फ़िल्म में एक वकील के रूप में अजय देवगन के साथ में काम किया था।

2005 में कैक्टस फ्लावर फ़िल्म की रीमेक ‘मैंने प्यार क्यों किया?’ में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ में मुख्य किरदार निभाया था। 2010 में सुष्मिता सेन अनिल कपूर के साथ कॉमेडी फ़िल्म ‘नों प्रॉब्लम’ में नजर आयी थी। 2015 में उन्होंने बंगाली फ़िल्म ‘निर्बाक’ में पहली बार काम किया था।

सुष्मिता सेन को मिले हुए पुरस्कार – Sushmita Sen Award

सुष्मिता सेन की फिल्मोग्राफी – Sushmita Sen Filmography

सुष्मिता सेन ने फ़िल्मी करियर की शुरुवात 90 के दशक में की। कुछ साल पहले उन्होंने दो लडकियों को भी गोद लिया है। अलीशा और राणी ऐसे उन दो लडकियों के नाम है। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में उन्हें जज के रूप में भी बुलाया गया था। उन्हें बीवी नम्बर 1 फिल्म के लिए कई सारे पुरस्कार मिल चुके है। इसके अलावा भी उन्हें अन्य फिल्मो के लिए भी ढेर सारे पुरस्कार मिल चुके है। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए सुष्मिता सेन का एक प्रोजेक्ट भी चुना गया था। इस प्रोजेक्ट को टाइम्स समूह ने पहले 3 साल के लिए सेलेक्ट किया था मगर फिर इस प्रोजेक्ट का आगे के सालों के लिए भी बढ़ा दिया था।

Read More:

  1. रेखा की अनसुनी कहानी
  2. दीपिका पादुकोण की कहानी
  3. ऐश्वर्या राय बच्चन की जीवनी
  4. Sridevi biography

Please Note: If you have more information about Sushmita Sen or if I have anything wrong then we will keep updating this as soon as we wrote a comment and email. Thank you.

Exit mobile version

https://www.neinver.com/

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://miep.spb.ru/

https://www.medswana.co.bw/