Site icon India's beloved learning platform

आज के सबसे 21+ सुंदर सर्वश्रेष्ठ विचार

Today Thought in Hindi

अगर व्यक्ति के दिन की शुरुआत अच्छे और प्रेरणादायक विचारों के माध्यम से हो तो यकीनन पूरा दिन अच्छा गुजरता है। जाहिर है कि आज के दौर में बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो कि दूसरे व्यक्ति को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और उनकी सोच को पॉजीटिव बनाने में मद्द करते हैं, नहीं तो आजकल पैसा कमाने की होड़ में लोग एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में ही लगे रहते हैं, जिसके चलते व्यक्ति नेगेटिविटी से भर जाता है, हालांकि इस तरह के कोट्स व्यक्ति को सकारात्मक बनाने में मद्द करते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित करते हैं।

इसलिए आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको कुछ आज के विचारों को (Today Thought) उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी सोशल मीडिया अकाउंट्स में भी शेयर कर सकते हैं।

आज के सबसे 21+ सुंदर सर्वश्रेष्ठ विचार | Today Thought in Hindi

Today Thought in Hindi

““बुराई” के डर से अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े क्योंकि “लक्ष्य” प्राप्त होते ही बुराई करने वालों की “राय” बदल जाती है।”

“सबसे तेज वही चलता है, जो अकेला चलता है, लेकिन दूर तक वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता हैं…!!!”

“अपने आप को किसी भी काम में व्यस्त रखें क्योंकि व्यस्त मनुष्य को दुखी होने का वक्त ही नहीं मिलता।”

Thought for Today in Hindi

Thought for Today in Hindi

“किसी अच्छे कार्य की शुरुआत के लिए कोई भी समय बुरा नहीं होता।”

“केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता…”

“जीवन में अगर बुरा समय नहीं आता तो अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए अपनों का कभी पता न चलती…।”

Today Thought in Hindi

जब इंसान बेहद परेशान होता है और उसे हर तरफ से असफलता और निराशा मिलती है तो ऐसे वक्त में व्यक्ति अंदर से टूट जाता है, एवं अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करने एवं आगे बढ़ने की उम्मीद छोड़ देता है। ऐसे समय में इस तरह के प्रेरणादायक विचार व्यक्ति को परेशानियों से उभारने का तो काम करते ही हैं, साथ ही आगे बढ़ने की हिम्मत भी देते हैं एवं उनके सपनों को पूरा करने का हौसला प्रदान करते हैं।

वहीं इस तरह के थॉट्स (Thought for Today) को अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सऐप आदि पर शेयर करेंगे तो उन्हें भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

Aaj ka Thought

“अच्छा समय उसी का होता है जो किसी का कभी बुरा नहीं सोचते हैं।”

“जीवन में कभी-कभी बुरा समय, आपको कुछ अच्छे लोगों से मिलवाने के लिए आता है।”

“समझ ज्ञान से गहरी होती है बहुत से लोग आपको जानते होंगें परन्तु कुछ ही लोग आपको समझते होंगे।”

Today Good Thoughts in Hindi

Today Good Thoughts in Hindi

“माना प्यार एक बड़ी शक्ति है लेकिन सच्चा प्यार करने के लिए बहुत शक्ति चाहिए।”

“जिंदगी में आगे बढ़ना है तो कभी-कभी बहरे हो जाना ही अच्छा हैं क्योंकि ज्यादातर लोगों की बातें आत्मविश्वास कम करने वाली होती हैं।”

“किस्मत के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है, अपने कर्मों के तूफान पैदा करें, दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे।”

Today Motivational Thought in Hindi

कई लोग अपनी दिल की बात और परेशानी किसी व्यक्ति से शेयर भी नहीं कर पाते हैं और अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं, जिसकी वजह से वे मानसिक तनाव और किसी बड़ी बीमारी तक का शिकार हो जाते हैं, लेकिन इस तरह के कोट्स के माध्यम से लोग अपने दिल की बात बिना कुछ कहे बोल सकते हैं, इस तरह से व्यक्ति के दिल का बोझ तो कम होगा, साथ ही उसके अंदर सकारात्मक विचार पैदा होंगे।

इसलिए जब भी परेशान हों एक बार महान व्यक्ति द्धारा कहे गए आज के सुविचारों (Today Good Thoughts) पर जरूर नजर डालें क्योंकि यह आपकी परेशानी को कम करने में आपके लिए मद्दगार साबित हो सकते हैं।

Today Motivational Thought in Hindi

“अगर इरादा अच्छा हो तो किस्मत कभी बुरी नहीं होती।”

“वक्त जब पलटता है तो सब कुछ बदल देता है इसलिए अच्छे दिनों में अहंकार ना रखें और बुरे दिनों में सब्र रखना ना छोड़े।”

“पाव को लगने वाली घाव संभल कर चलना सिखाती है और…।। दिल को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है।”

Today is Thought in Hindi

Today is Thought in Hindi

“जिंदगी हमें हमेशा दूसरा मौका देती है जिसे “कल” कहा जाता हैं।”

“जब सोच में मोच आती है, तब हर रिश्ते में खरोच आती है…”

“अपनों के लिए, परवाह दिल में होती है शब्दों में नहीं! और अपनों के लिए नाराजी शब्दों में होता है दिल में नहीं!”

Today Nice Thought in Hindi

महान व्यक्ति द्दारा कहे गए महान विचार व्यक्ति का जिंदगी के प्रति नजरिया बदलने का काम भी करते हैं, कई व्यक्ति गलत दिशा में सोचते हैं, जिसके चलते वे कभी अपनी जिंदगी में सफलता हासिल नहीं कर पाते, लेकिन ऐसे विचार व्यक्ति की सोच बदलने का काम करते हैं एवं जिंदगी जीने का सही तरीका भी सिखाते हैं, इसलिए इन विचारों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Today Nice Thought in Hindi

“समय का काम तो गुजरना है, बुरा हो तो धैर्य करो, अच्छा हो तो शुक्रिया करो।”

“जो दिल लगाकर से हर कार्य करते हैं उनकी वाणी, विचारों और कर्मों पर पूर्ण आत्मविश्वास की छाप लग जाती है।”

“जीवन में हमेशा एक दूसरे को, समझने का प्रयत्न करिए परखने का नहीं।।”

Today Thought for The Day in Hindi

Today Thought for The Day in Hindi

“कोई भी महान व्यक्ति मौके की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता।”

“पानी में गिरने से किसी की जान नहीं जाती, मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता, परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती, समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता।”

“उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है, इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है!”

अगले पेज पर और भी Today Thought

Today Thought in Hindi with Picture

कई बार काफी प्रयत्न और मेहनत करने के बाद भी मनुष्य को असफलता हाथ लगती है, या फिर कुछ लोग अपनी जिंदगी के उस दौर से गुजर रहे होते हैं जब कोई अपना बिछड़ जाता है, या फिर उनके आपसी रिश्तों में मतभेद आ जाती हैं, या फिर वे हर तरफ से लॉस में घिर जाते हैं, जिसके चलते वे काफी निराश और हताश हो जाते हैं, ऐसे समय में कुछ अनमोल वचन व्यक्ति को इस तरह की मुसीबतों से उभारने का काम करते हैं एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। इसलिए इन आज के सुविचारों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Today Thought in Hindi with Picture

“आपका भविष्य उससे कार्य से बनता है जो आप आज करते हैं, कल नहीं।”

“अपनापन, चिन्ता, सन्मान और थोड़ा वक्त यह वह दौलत है जो अपने हमसे चाहते हैं।”

“अपने विचारों से स्वतंत्र रहिए परंतु बंधे रहिये संस्कारों से।”

Thought in Hindi Today

Thought in Hindi Today

“जीवन में कुछ भी नया करने से मत हिचकिचाओं। ये कभी मत सोचो कि हार होगी। उसमें या तो जीत मिलती है, या सीख मिलती है।”

“सब्र होना अत्यंत आवश्यक है, बाग़बान चाहे किसी पेड़ को कितने भी पानी से सीचे फल तो समय आने पर ही लगेंगे।”

Winners don’t do different things, they do things differently.

“जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं।”

The lack of a degree is actually an advantage. If you are an engineer or a doctor, there is only one job you can do. But if you don’t have a degree, you can do anything.

“किसी डिग्री का ना होने दरअसल फायदेमंद हैं, अगर आप इंजिनियर या डॉक्टर है तब आप एक ही कम कर सकते हैं, पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं।”

Win as if you were used to it, lose as if you enjoyed it for a change.

“जीतो ऐसे, जैसे की तुम्हे इसकी आदत हो, हरो ऐसे जैसे की आनंद उठाने के लिये एक बदलाव किया हो।”

A hero is no braver than an ordinary man, but he is brave five minutes longer.

“एक हीरो एक आम आदमी से ज्यादा बहादुर नहीं होता, लेकिन वो पांच मिनिट अधिक बहादुर रहता हैं।”

Exit mobile version

https://www.neinver.com/

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://miep.spb.ru/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/