Site icon India's beloved learning platform

टॉप इंजीनियरिंग कालेज इन तमिलनाडु

Top Engineering Colleges in Tamilnadu

बात चाहे महिला शिक्षा की हो या फिर बेहतर संस्थानों की, ये राज्य हमेशा अपनी अलग पहचान रखता है। यहाँ पर कई सारे ऐसे कालेज हैं जिनमे एडमिशन लेने के लिए भारत के पडोसी देशो से बच्चे आते हैं। इंजीनियरिंग संस्थानों को लेकर यह राज्य बहुत मशहूर है क्योकि एक से बढ़कर एक यूनिवर्सिटीज है। ये हैं तमिलनाडु के टॉप इंजीनियरिंग कालेज-

टॉप इंजीनियरिंग कालेज इन तमिलनाडु – Top Engineering Colleges in Tamilnadu

Top Engineering Colleges in Tamilnadu

अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, अन्नामलाई नगर

यह एक शासकीय संस्थान है जिसे NAAC ने AAAA ग्रेड में रखा है। यहाँ पर भारत के हर हिस्से से स्टूडेंट्स जाने की चाहत रखते हैं। एवरेज प्लेसमेंट की बात करें तो तीन लाख रुपये सालाना है। आप यहाँ JEE MAIN के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी का माहौल, यहाँ का कल्चर हमेशा स्टूडेंट्स को पसंद रहा है।

गवर्नमेंट कालेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर

यह एक सरकारी कालेज है जसे NAAC ने AAAA ग्रेड में रखा है। आप यहाँ JEE MAIN और TANCET के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। यहाँ एवरेज पैकेज की बात करें तो 3.34 लाख रुपये सालाना है। कालेज में सभी मूलभूत सुविधाएँ मौजूद है।

PSG कालेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर

तमिलनाडु के बेहतर इंजीनियरिंग कालेजो में से एक इसका नाम लिया जाता है। NAAC ने इसे AAAA+ ग्रेड में रखा है। आप यहाँ JEE MAIN और TANCET के द्वारा एडमिशन ले सकते हैं। यहाँ का एवरेज पैकेज 3.60 लाख रुपये है। इस कालेज के बारे में कहा जाता है की यह देश के सबसे क्वालिफाइड टीचर्स को रखता है। अगर मौका मिले तो आपको इस कालेज में दाखिला लेना चाहिए।

THIAGARJAR कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, मदुरई

यह बहुत अच्छा इंजीनियरिंग कालेज है जिसे NAAC ने AAAA+ ग्रेड दिया है। यहाँ पर एवरेज पैकेज चार लाख रुपये सालाना है। आप यहाँ JEE MAIN और TANCET के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। यह तमिलनाडु के सबसे पुराने इंजीनियरिंग कालेजो में से एक है।

कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, GUINDY

यह एक सरकारी इंजीनियरिंग कालेज है जहाँ पर एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स मरते हैं। NAAC ने इसे AAAA+ ग्रेड में रखा है। कालेज में आप JEE MAIN के द्वारा एडमिशन ले सकते हैं। यहाँ पर NRI स्टूडेंट्स भी पढने आते हैं और वो इस कालेज को बहुत अच्छा बताते हैं। अगर आपको मौका मिले तो इस संस्थान में दाखिला जरूर लेना चहिये।

अमृता स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग, कोयंबटूर

NAAC ने इसे AAAA+ ग्रेड में रखा है। यहाँ का प्लेसमेंट भी अच्छा है और कालेज का माहौल भी बहुत बढ़िया है। आप यहाँ JEE MAIN से और इसके खुद के एग्जाम AEEE से एडमिशन ले सकते हैं। यह कालजे कई सारे अलग अलग कोर्स भी ऑफर करता है।

श्री शिवसुब्रमनिया नादर कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, कलावाक्कम

NAAC ने इस संस्थान को AAAA+ ग्रेड में रखा है। यहाँ एवरेज प्लेसमेंट 3.50 लाख रुपये सालाना है। आप यहाँ JEE MAIN के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। यहाँ की कैंपस लाइफ बहुत अच्छी है। कालेज में सभी मूलभूत सुविधाएँ मौजूद हैं। स्टूडेंट्स का कहना है की यहाँ प्लीजेंट लाइफ है। मौका मिले तो आपको इस कालेज में जाना चहिये।

वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर

भारत की सबसे बेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में इसका नाम लिया जाता है। यहाँ का कल्चर और कैंपस लाइफ हमेशा से ही स्टूडेंट्स के बीच चर्चित रहता है। इस डीम्ड यूनिवर्सिटी को NAAC ने AAAA+ ग्रेड से नवाजा है। आप यहाँ JEE MAIN के द्वारा या फिर इसके खुद के एग्जाम VITEEE के द्वारा एडमिशन ले सकते हैं। एवरेज प्लेसमेंट चार लाख रुपये सालाना है।

एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई

एस आर एम ग्रुप के कालेज भारत के कई सारे हिस्सों में हैं। चेन्नई का ये कैंपस बहुत मशहूर है और खासकर इंजीनियरिंग के लिए। NAAC ने इसे AAAA+ ग्रेड में रखा है। यहाँ का एवरेज प्लेसमेंट 4 लाख रुपये सालाना है। आप यहाँ JEE MAIN और SRMJEE के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। इस संस्थान में होने वाली कल्चरल एक्टिविटीज और प्रोग्राम्स बहुत मशहूर हैं।

भारत इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई

यह एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है जिसे NAAC ने AAAA ग्रेड में रखा है। आप यहाँ JEE MAIN और BEEE के एग्जाम से दाखिला ले सकते हैं। एवरेज पैकेज की बात करें तो छ लाख रुपये सालाना है। यूनिवर्सिटी में कैफेटेरिया, जिम, बैंक, स्पोर्ट्स क्लब आदि जैसी सभी सुविधाएँ मौजूद हैं।

यहाँ पर होने वाले प्रोग्राम्स बहुत मशहूर है। फ्रेशर पार्टी की तारीफ़ करने वाले ही आपको कई सारे स्टूडेंट मिल जायेगे।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मद्रास

भारतीय प्रौधोगीकी संस्थान, मद्रास भारत सरकार का उच्च मानक प्राप्त, तथा उच्च स्तर की तकनिकी तथा अन्य धाराओ की शिक्षा प्रदान करनेवाला शैक्षणिक संस्थान है।ये एक ऑटोनॉमस शिक्षा संस्थान है, जहा आप जेईई मेन (JEE Main ) द्वारा दाखिला प्राप्त कर सकते है। इस शिक्षा संस्थान मे ग्रेज्यूएशन, पोस्ट ग्रेज्यूएशन, संशोधन संबंधी शिक्षा के विकल्प उपलब्ध है तथा ये भारत का अग्र क्रम प्राप्त प्रौधोगीकी संस्थान है।

और भी तमिलनाडु के सबसे बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूचि – Best Engineering Colleges in Tamilnadu

ये हैं तमिलनाडु के सबसे बेस्ट इंजीनियरिंग संस्थान। आप यहाँ जाएँ और सीखने की कोशिश करें। इसके अलावा इनमे से कई सारे ऐसे कालेज हैं जो हायर डिग्री भी करवाते हैं और उनमे में भी वो बेस्ट है तो आप हायर डिग्री भी ले सकते हैं।

इस विषय मे बार बार पुछे जाने वाले सवाल (FAQ)

. NIRF रैंकिंग के अनुसार चेन्नई मे इंजिनीरिंग के लिये अच्छे महाविद्यालय कौनसे है?

जवाब: इस सूची मे अग्र क्रम प्राप्त शिक्षा संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मद्रास, अण्णा विश्वविद्यालय, एस.आर.एम  इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी,सत्यबामा इंस्टिट्यूट ऑफ़   

साइंस अँड टेक्नोलॉजी इत्यादी का शामिल है।

. क्या एस.आर.एम  इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय मे शिक्षा महंगी है?

जवाब: इस महाविद्यालय मे डिग्री स्तर के इंजिनीरिंग शिक्षा का शुल्क सालाना १.२८ लाख तक का है, वही पोस्ट ग्रेज्यूएशन का  संपूर्ण शिक्षा शुल्क ३.०८ लाख तक का होता है , तो अन्य महाविद्यालयो की तुलना मे ये उतना भी महंगा महाविद्यालय नही है।

. अमृता स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग और एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजीमे कौनसा बेहतर महाविद्यालय है?

जवाब: एसआरएम की प्रतिष्ठा तथा नाम तकनिकी महाविद्यालयो की सूची मे अमृता स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग से काफी बडा है। एसआरएम का कैंपस जीवन, रोमिंग तथा चाट काफी बेहतर होता है तथा यहा कैंपस मे काफी छात्रो का व्यवहार काफी अच्छा और मित्रतापूर्ण होता है। बाकी शिक्षा स्तर के बारे मे ये दोनो महाविद्यालय एक जैसे है, तो इस हिसाब से कई मामलो मे एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी अमृता स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंगसे बेहतर साबित होता है।

. तमिलनाडू मे सबसे बडे इंजीनियरिंग महाविद्यालय कौनसे है?

जवाब: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मद्रास, वेल्लोर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (वेल्लोर),

अमृता स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग कोयंबटूर, एसआरएम इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी चेन्नई, अण्णा विश्वविद्यालय इत्यादी।

. अण्णा विश्वविद्यालय के अंतर्गत आनेवाले अच्छे  इंजीनियरिंग महाविद्यालय कौनसे है?

जवाब: कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अन्ना विश्वविद्यालय (चेन्नई), पी.एस.जी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (कोयंबटूर), एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (कलावक्कम), त्यागराज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (मदुरै), अधियामन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग(होसुर), कोयंबतटूर प्रौद्योगिकी संस्थान(कोयंबटूर) इत्यादी।

Read More:

Note: अगर आपको जानिए Top Engineering Colleges in Tamilnadu अच्छा लगे तो जरुर Share कीजिये। Note: E-MAIL Subscription करे और पायें More Career Related Articles In Hindi आपके ईमेल पर।

Exit mobile version