Site icon India's beloved learning platform

भारत के टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटीज – Top Private Universities in India

Top 10 Private Universities in India

शिक्षा के क्षेत्र में हमारे देश का सबसे अधिक विकास प्राइवेट संस्थानों ने ही किया है। ऐसे कई सारी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज है जो अपने आप में अलग है। यहाँ के कैम्पस, प्लेसमेंट, एक्टिविटीज हमेशा दुनियाभर में चर्चित रही हैं। भारत की कुछ ऐसी बेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटीज है जहाँ एडमिशन लेकर आप बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

भारत के टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटीज – Top Private Universities in India

Top Private Universities in India

बनस्थली विद्यापीठ, बनस्थली निवाई – Banasthali Vidyapith

राजस्थान की राजधानी जयपुर के पास स्थित यह यूनिवर्सिटी केवल लडकियो के लिए है। इसे NAAC ने AAA+ ग्रेड दिया है। यहाँ का एवरेज प्लेसमेंट 2.40 लाख सालाना है। आप यहाँ BVP CET से एडमिशन ले सकती हैं।

मनिपाल यूनिवर्सिटी, मनिपाल – Manipal University, Manipal

बेस्ट यूनिवर्सिटी की बात हो और मनिपाल का नाम ना आए ऐसा ही नहीं सकता है। कालेज लाइफ से लेकर कैंपस प्लेसमेंट तक सबसे में पहला स्थान रखने वाली मनिपाल यूनिवर्सिटी को NAAC ने AAAA+ ग्रेड दिया है। यहाँ अप MBBS, B.टेक, एमएससी, बीएससी जैसे सभी कोर्स कर सकते हैं। हालाँकि यह कालेज बाकी कालेजो की अपेक्षा बहुत ही मंहगा है।

BITS, पिलानी – BITS, Pilani

भारत की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी जिसमे जाने का मौका मिले तो स्टूडेंट्स एनआईटी और कई सारे आईआईटी संस्थानों के अलावा दिल्ली की प्राइवेट और सरकारी यूनिवर्सिटी भी छोड़ देते हैं। NAAC से इसे AAAA+ ग्रेड मिला है।

चाहे बात प्लेसमेंट की हो या फिर कालेज लाइफ की, हर एक मामले में यह सबसे बेस्ट है। यह एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है जहाँ से आप, बीएससी, पीएचडी, बी.टेक, एमएससी, एमफार्मा जैसे सभी कोर्स कर सकते हैं।

नरसी मोंजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्टडीज, मुंबई – NMIMS Mumbai

मुंबई में स्थित यह यूनिवर्सिटी पूरे भारत में अपनी अलग पहचान रखती है। NAAC ने इसे AAA+ ग्रेड दिया है। यह अपने प्लेसमेंट के लिए फेमस है। यहाँ मैनेजमेंट का सलाना पैकेज 16 लाख, बी.टेक का 3.50 लाख, एम.टेक का 3.50 लाख, फार्मेसी का 5.25 लाख और कंप्यूटर एप्लीकेशन वाले कोर्सेस का 3.50 रुपये है। यह से पढ़कर निकले छात्र भी इस कालेज के बारे में अच्छा बोलते हैं।

VIT, वेल्लोर – VIT, Vellore

NAAC ने इसे AAAA+ ग्रेड दिया है और कुछ नामी अखबारों ने देश की सबसे बेहतर यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में पहला स्थान दिया है। यहाँ एडमिशन लेने के लिए आप GATE, CAT के अलावा इसका खुद का एग्जाम VITEEE दे सकते हैं। यहाँ पर देश के सभी हिस्सों के अलावा भारत के बाहर से भी स्टूडेंट्स आते है और आपको सीखने को बहुत कुछ मिलता है।

अमृता विश्व विद्यापीठ, कोयंबटूर – Amrita Vishwa Vidyapeetham University

भारत की बेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटी (Top Private Universities in India) में इसका तीसरा स्थान आता है और NAAC ने इसे AAAA+ ग्रेड दिया है। यहाँ JEE MAIN, CAT, GATE, CMAT, GMAT से एडमिशन होता है। इसके अलावा यह खुद का एग्जाम AEEE करवाता है। पल्समेंट और कैंपस लाइफ के हिसाब से यह बेस्ट यूनिवर्सिटी है।

निरमा यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद – Nirma University, Ahmedabad

अहमदाबाद में मौजूद निरमा यूनिवर्सिटी कालेज अपने आप में बहुत अलग है। यहाँ कैंपस के लिए बहुत सारी कंपनीज आती है। NAAC ने इसे भी AAAA+ ग्रेड में शामिल किया है। यहाँ एडमिशन लेने के लिए आप JEE मैं, NATA, CAT, GATE, GPAT, GMAT, UGAT जैसे कई सारे एग्जाम दे सकते हैं।

एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा – Amity University, Noida

पढने और कैंपस में नई चीजे सीखने के हिसाब से यह कालेज बहुत अच्छा है। इसके और भी कैम्पस है लेकिन नॉएडा वाला कैम्पस सबसे बेहतर है। NAAC ने इसे AAAA+ ग्रेड दिया है। यहाँ एडमिशन के लिए आपको JEE MAIN, NATA, XMAT, UPSEE, एमिटी JEE जैसे एग्जाम देने पड़ते हैं।

अजीज प्रेमजी यूनिवर्सिटी, बैंगलोर – Azim Premji University, Bangalore

NAAC के द्वारा इसे AAAA ग्रेड मिला है। यह यूनिवर्सिटी अपने एक अलग ही कल्चर के लिए मशहूर है। यहाँ से निकलने वाले स्टूडेंट्स कहते हैं की यहाँ सीखने के लिए बहुत कुछ है। यहाँ आप UGC NET से एडमिशन ले सकते हैं। यहाँ पर ला यानि की वकालत बहुत अच्छी पढाई जाती है।

AURO यूनिवर्सिटी, सूरत – AURO University Surat

कैंपस लाइफ से लेकर प्लेसमेंट हर एक चीज में ये यूनिवर्सिटी खरी उतरती है। NAAC से इसे AAAA ग्रेड मिला है। आप यहाँ CAT, GUJRAT PGCET, CLAT, LSAT INDIA, CMAT जैसे कई सारे एग्जाम देकर दाखिल हो सकते हैं। यूनिवर्सिटी में जिम, हॉस्टल, कैफेटेरिया जैसी सभी सुविधाएँ है।

भारत की ये यूनिवर्सिटीज है जो अपने आप में बेस्ट है। यहाँ जाकर आप खुद को एक्स्प्लोर कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात जब आप ऐसे संस्थानों में जाए तो आप खुद को पढाई का कीड़ा बनाने की वजाय कुछ अलग सीखने की कोशिश करें क्योकि यहाँ सीखने पर जोर दिया जाता है।

Read More:

Note: अगर आपको जानिए Top Private Universities in India अच्छा लगे तो जरुर Share कीजिये। Note: E-MAIL Subscription करे और पायें More Career Related Articles In Hindi आपके ईमेल पर।

Exit mobile version

https://www.neinver.com/

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://miep.spb.ru/

https://www.medswana.co.bw/