What is Application Software in Hindi
कंप्यूटर या स्मार्टफोन में हम एक से ज्यादा विभिन्न सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम का इस्तेमाल करते है, जिसको बनाने का मुख्य मकसद किसी विशिष्ट सेवा का उपभोक्ताओं को लाभ दिलाना होता है। आप के स्मार्टफोन में इस्तेमाल होनेवाले एप्लीकेशन या ऍप भी सॉफ्टवेयर ही होते है जिसका आप आवश्यकता अनुसार उपयोग करते है।
इस खास लेख में आप एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में वो महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर पाएंगे, जिससे आपके ढेर सारे शंकाओ का समाधान भी लेख के माध्यम से हो जायेगा।
अगर आप को भी इन सभी चीजों को जानने की उत्सुकता है तो बने रहे हमारे साथ और जान लीजिये एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में उन सभी चीजों को जिसका आपको निकट भविष्य में हर समय लाभ होगा।
जानिए एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या होता है? – What is Application Software in Hindi

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की परिभाषा – Definition of Application Software
अगर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को हमें परिभाषित करना हो तो आसान शब्द में हम कह सकते है के, “एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर वो सॉफ्टवेयर होता है जिसे किसी खास सेवा को देने हेतु तैयार किया जाता है, जिसको उपभोक्ताओं की जरुरत और पसंद को ध्यान में रखके बनाया जाता है। ”
इस तरह के सॉफ्टवेयर का अंतिम लक्ष्य उपभोक्ताओ को ज्यादातर बार अच्छी गुणवत्ता और सेवा प्रदान करना होता है, जिसमे मोबाइल एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को मोबाइल ऍप भी कहा जाता है।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के कुछ प्रमुख उदाहरण – Examples of Application Software.
यहाँ आप जान पाएंगे कुछ जाने पहचाने सॉफ्टवेयर के बारे में जो के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में शामिल है, जिसकी सूचि हमने आपको निम्नलिखित तौर पर दी है जैसे के ;
- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
- गूगल क्रोम
- व्ही एल सी मीडिया प्लेयर
- वर्ड पैड
- एडोब एक्रोबेट रीडर
- एडोब फोटोशॉप
- विनरार
- स्काइप
- नोटपैड
- कोरल ड्रॉ
- व्हाट्सएप्प
- अपाचे ओपन ऑफिस
- साउंड क्लाउड
- गूगल मेल
- ऑटो कॉड
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के प्रमुख प्रकार – Types of Application Software
- ग्राफ़िक सॉफ्टवेयर
- वर्ड प्रोसेसर्स
- डेटाबेस सॉफ्टवेयर
- प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर
- इनफार्मेशन वर्क सॉफ्टवेयर
- स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर
- एजुकेशन सॉफ्टवेयर
- वेब ब्राउज़र
- मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर
- एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर
- कंटेंट एक्सेस सॉफ्टवेयर
- सिमुलेशन सॉफ्टवेयर
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के प्रमुख कार्य – Functions of Application Software
- जानकारी का प्रबंधन करना
- आंकड़ों की गिनती करना
- डेटा आदान प्रदान करना
- जानकारी या रेकॉर्ड को संभालकर रखना
- दृश्य निर्मिति करना
- संसाधनों का समन्वयन करना
- समय प्रबंधन करना
- वेबसाइट निर्मिति करना
- परियोजनाओं का प्रबंधन करना
- खर्चो की गिनती करना या हिसाब रखना
- व्यावसायिक प्रक्रिया का प्रबंधन करना
- उत्पाद से संबंधित क्रियाकलाप
- शिक्षा क्षेत्र की गतिविधियाँ संभालना तथा प्रबंधन करना
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के उपयोग – Uses of Application Software
यहाँ हम एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के कुछ प्रमुख प्रकारो के साथ इसके उपयोग विस्तार से स्पष्ट करेंगे, जिससे आपको इन्हे समझने में और आसानी होगी। इसका विवरण निम्नलिखित तौर पर दिया हुआ है, जैसे के –
१. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड – Microsoft Word:
इस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का मुख्य उद्देश्य नए डॉक्यूमेंट की निर्मिति करना, डॉक्यूमेंट भेजना, जानकारी का डॉक्यूमेंट के तौर पर संचय करना या फिर इसे एडिटिंग करने हेतु होता है। कंप्यूटर के साथ साथ स्मार्टफोन पे भी इस एप्लीकेशन का आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
२. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल – Microsoft Excel:
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया ये एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर काफी लोकप्रिय और अधिकतर इस्तेमाल किया जानेवाला सॉफ्टवेयर है, जिसका प्रमुख इस्तेमाल हिसाब किताब से जुडी जानकारी रखना, आंकड़ों द्वारा हिसाब करना, ग्राफ़िक के माध्यम से बिलिंग करना, एस्टिमेशन तैयार करना, रिपोर्ट बनाना, दैनिक कार्य से संबंधित गतिविधियों को सहेज कर रखने हेतु किया जाता है।
इस एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को आप कंप्यूटर और स्मार्टफोन ऐसे दोनों प्लेटफार्म पे इस्तेमाल कर सकते है।
३. नोटपैड – Notepad:
नाम की तरह ही इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है, जिसका प्रमुख उपयोग हिसाब किताब हो या महत्वपूर्ण बाते हो उसकी जानकारी नोट डाउन करने हेतु किया जाता है जिसमे आप गणना, खास तरह की शब्द संरचना इत्यादि भी कर सकते हो जिसे सहेज कर रखने का विकल्प भी दिया हुआ रहता है।
४. वेब ब्राउज़र – Web browser:
ये एक विशिष्ट तरह के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होते है जिसकी मदद से आप इंटरनेट द्वारा विभिन्न वेबसाइट को भेंट दे सकते हो तथा जानकारी को ढूँढ सकते हो, वेब ब्राउज़र के अंतर्गत जानकारी डाउनलोड करने का भी विकल्प दिया रहता है जहाँ पर आप विभिन्न वेबसाइट से मनचाही जानकारी सहेज कर रख सकते है ।
इस तरह के वेब ब्राउज़र कंप्यूटर और स्मार्टफोन पे मौजूद होते है जिनमे गूगल क्रोम, सफारी, इंटरनेट एक्सप्लोरर, मोज़िला फायरफॉक्स, ओपेरा ब्राउज़र इत्यादि शामिल होते है।
५. सेवा प्रदाता एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर – Application Service Provider
इस तरह के सॉफ्टवेयर की निर्मिति किसी विशिष्ट सेवा को उपभोक्ताओं तक पहुचाने हेतु और उनसे समन्वयन रखने हेतु की जाती है, जिसमे उदाहरण के तौर पर देखे तो फ़ूड डिलीवरी से संबंधित ज़ोमैटो, स्विगी, फ़ूड पांडा आदि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर मौजूद है।
वही सफर हेतु रेड बस ऍप , ओला ऍप, उबेर , रेल यात्री इत्यादि एप्लीकेशन मौजूद है। इसके अलावा आजकल लगभग सभी व्यवसाय से जुड़े एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आम तौर बने है जिसके द्वारा उपभोक्ताओं को लाभ देने का हरदम प्रयास किया जाता है।
इस तरह अब तक आपने विभिन्न पहलुओं पर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के बारे में जानकारी को पढ़ा जिसको पढ़कर जरूर आपको मजा आया होगा, हमें आशा है आपकी जानकारी के माध्यम से आपके शंकाओ की संतुष्टि और समाधान हुआ होगा।
हमारे अन्य जानकारीपूर्ण लेख अवश्य पढ़े तथा ये जानकारी अच्छी लगी हो तो और लोगो तक जरूर पहुचाये , हमसे जुड़े रहने हेतु बहुत बहुत धन्यवाद।
इस विषय पर अधिकतर बार पूछे जाने वाले सवाल – Gk Quiz On this Topic.
- स्मार्टफोन से संबंधित कुछ प्रसिद्ध एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के नाम बताये? (Give the names of some famous Application Software which use in smartphone)
जवाब: ओला, उबेर, फ़ूड पांडा, स्विगी, जोमैटो, रेल यात्री, रेड बस, मेक माय ट्रिप, पेटीएम, फ़ोन पे, गूगल पे, फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन, स्पॉटीफ़ाय इत्यादि।
- कंप्यूटर के कुछ परंपरागत एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के नाम बताये? ( Give the name of some traditional software application which use in computer)
जवाब: माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, नोटपैड, ओपन ऑफिस अपाचे, लिबरे ऑफिस, एडोब फोटोशॉप, व्ही एल सी मीडिया प्लेयर, पॉवरपॉइंट, गूगल क्रोम, इंटरनेट एक्सप्लोरर, सफारी ब्राउज़र इत्यादि।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में क्या अंतर होता है? (What is the difference between system software and application software?)
जवाब: सिस्टम सॉफ्टवेयर का प्रमुख कार्य और उपयोग सिस्टम में मौजूद विभिन्न संसाधनों का प्रबंधन करना एवं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को कार्य करने में मदद करना होता है, वही एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर किसी खास और विशिष्ट मकसद से बनाये गए होते है जो के आवश्यकता अनुसार परिणाम देने में सक्षम होते है। - ग्राफ़िक से संबंधित कुछ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के नाम बताये? (Give the name of some application software related with Graphic)
जवाब: कोरल ड्रॉ, एडोब फोटोशॉप, पेंटशॉप, एडोब इलूस्ट्रेटर, स्नैपसीड, मैसिव, पी सी पेंटब्रश इत्यादि। - स्मार्टफोन पे इस्तेमाल किये जाने वाले एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर किस नामसे जाने जाते है? (Application software use in smartphone well known by which name?)
जवाब: मोबाइल ऍप/स्मार्टफोन ऍप।