JEE Main 2019 की तैयारी के लिए जाने कौन-कौन से टॉपिक हैं महत्वपूर्ण?

अभी हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आईआईटी JEE Main 2019 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है, वहीं जो छात्र आईआईटी जेईई की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, अब उनके पास बेहद कम समय बचा है। वहीं अगर आप भी JEE Main 2019 की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इसके लिए जरूरी है कि इन महत्वपूर्ण syllabus of JEE Main 2019 को ध्यान में रखकर ही तैयारी करें।

जाहिर है कि आईआईटी JEE की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों पर तैयारी करने को लेकर खासा दवाब होता है, वहीं अगर छात्र इन टॉपिक को ध्यान में रखकर तैयारी करेंगे तो उन्हें इस कॉम्पटीटिव एग्जाम में अच्छा स्कोर करने में मद्द मिलेगी और वे अपने सपनों के इंजीनियर कॉलेज में एडमिशन लेकर अपना भविष्य संवार सकेंगे।

वहीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स इन तीनों विषयों में कुछ ऐसे टॉपिक हैं, जो आईआईटी JEE Main की परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, और इन टॉपिक की जानकारी के बिना छात्र इस कॉम्पटीटिव परीक्षा को पास नहीं कर सकते हैं। वहीं अगर आप भी इस एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं या फिर इस परीक्षा में टॉप रैंक लाने के बारे में सोच रहे हैं तो इन महत्वपूर्ण टॉपिक की तैयारी करने से एग्जाम में आपको काफी मद्द मिलेगी।

JEE main syllabus 2019

JEE Main 2019 की तैयारी के लिए जाने कौन-कौन से टॉपिक हैं महत्वपूर्ण?

हम इस आर्टिकल में आईआईटी JEE Main 2019 की परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक की जानकारी दे रहे हैं, जो कि इस एग्जाम में आपको सफलता दिलवाने में मद्दगार साबित हो सकते हैं – आइए जानते हैं इन महत्वूपूर्ण टॉपिक के बारे में –

आईआईटी JEE Main 2019 की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक

जैसे ही JEE Main 2019 की परीक्षा के लिए समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही छात्र कुछ महत्वपूर्ण और सेलेक्टिव टॉपिक का अध्ययन करना शुरु कर देते हैं। वहीं अगर आप भी JEE Main के लिए कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में जानना चाहते है, तो हमने यहां उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में जानकारी दी है।

इसके साथ ही हमने उन टॉपिक के बारे में भी बताया है, जिन टॉपिक में ज्यादा मेहनत की और बार-बार पढ़ने की जरूरत है और जिन टॉपिक में कम प्रयास की जरूरत है। आइए जानते हैं JEE Main 2019 की परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक और उनकी वेटेज के बारे में –

  1. जेईई मेन 2019 की तैयारी के लिए कैमेस्ट्री (रसायन विज्ञान) के महत्वपूर्ण टॉपिक-

जैसा कि आप जानते हैं, कैमेस्ट्री को तीन भागों में बांट दिया गया है, जिनमे से भौतिक रसायन विज्ञान, कार्बनिक रसायन विज्ञान और अकार्बनिक रसायन विज्ञान (Physical Chemistry, Organic Chemistry and Inorganic Chemistry) शामिल हैं। उसी के आधार पर महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में भी बताया गया है।

आपको बता दें कि नीचे दी गई सारिणी में उन सभी महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में लिखा गया है, जिन टॉपिक पर छात्रों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है अर्थात हाई वेटेज वाले टॉपिक और जिन टॉपिक पर कम प्रयास करने की जरूरत है यानि के लो वेटेज वाले टॉपिक्स – जो कि इस प्रकार है –

High Weightage Topics Low Weightage Topics
• Chemical Bonding
• Periodic Table.
• Atomic Structure
• Aromatic Compounds
• Gaseous and Liquid State
• Electrochemistry.
• Chemical Kinetics
• General Organic Chemistry
• Carboxylic Acids and derivations
• Chemical Equilibrium
• Redox and Volumetric Analysis
• Solutions
• Hydrocarbons
• Mole Concept
• Nitrogen Compounds and Aliphatic Amines
• Ionic Equilibrium
• Biomolecules and Polymers

रसायन विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में नीचे लिखा गया है –
• Atomic Structure (परमाण्विक संरचना)
• Chemical Bonding (रासायनिक संबंध)
• Isomerism (संवयविता)
• P-Block Elements (पी-ब्लॉक तत्व)
• D-Block Elements (डी-ब्लॉक तत्व)
• General Organic Chemistry (सामान्य कार्बनिक रसायन)
• Aromatic Compounds (सुगंधित यौगिक)
• Nuclear and Surface Chemistry (परमाणु और भूतल रसायन)
• Thermodynamics (ऊष्मप्रवैगिकी)
• Chemical Kinetics (रासायनिक गतिकी)
• Gaseous and Liquid State (गैसीय और तरल अवस्था)
• electrochemistry (इलैक्ट्रोकैमेस्ट्री)
• Aldehydes and Ketones (एल्डिहाइड और केटोन्स)

2. जेईई मेन 2019 की तैयारी के लिए फिजिक्स (भौतिकी) के महत्वपूर्ण टॉपिक-

यहां हमने फिजिक्स के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में बताया है, जिन पर छात्रों को ज्यादा प्रयास करने और ध्यान देने की जरूरत हैं। नीचे दी गई सारिणी में जेईई मेन 2019 के लिए उच्च वेटेज और कम वेटेज के अनुसार अध्यायों के बारे में लिखा गया है, जो कि इस प्रकार है –

High Weightage Topics Low Weightage Topics
• Heat and Thermodynamics
• Ray Optics
• Gravitation
• Wave Optics
• Photoelectric Efforts
• Oscillations
• Electromagnetic Waves
• Error and Instrument Analysis
• Waves and Sound
• Properties of Matter
• Kinematics
• Electrostatics
• Rotation
• Magnetic Effects of Current and Magnetism
• Current Electricity and Capacitors
• Electromagnetic Induction and Alternating Current.
• Heat Transfer
• Fluids
• Nuclear Physics and X-Rays
• Work, Energy and Power
• Units and Measurements
• Dual Nature of Matter and Radiation
• Circular Motion
• Laws of Motion
• Communication Systems
• Centre of Mass and Collisions

फिजिक्स के अन्य महत्वपूर्ण टॉपिक इस प्रकार हैं-
• लहरें और ध्वनि (Waves and Sound)
• गुरुत्वाकर्षण (Gravitation)
• फोटोइलेक्ट्रिक प्रभाव (Photoelectric Effect)
• कीनेमेटीक्स (Kinematics)
• अर्धचालक (Semiconductors)
• विद्युत चुंबकीय तरंगें (Electromagnetic Waves)
• ऊष्मा और ऊष्मागतिकी (Heat and Thermodynamics)
• बोह्र का परमाणु मॉडल (Bohr’s Atomic Model)
• इलैक्ट्रॉनिक्स (Electrostatics)
• वर्तमान और चुंबकत्व के चुंबकीय प्रयास (Magnetic Efforts of Current and Magnetism)
• विद्युत चुम्बकीय प्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा ( Electromagnetic Induction and Alternating Current)
• दोलन (Oscillations)
• पदार्थ के गुण (Properties of Matter)

3. जेईई मैन 2019 की तैयारी के लिए गणित के महत्वपूर्ण टॉपिक

जेईई मेन में गणित एक महत्वपूर्ण विषयों में से है, वहीं यह एक अच्छा स्कोरिंग सब्जेक्ट भी है। अगर आप भी इस विषय में अच्छे हैं तो नीचे दिए गए महत्वपूर्ण टॉपिक को ध्यान में रखकर जेईई मैन 2019 की तैयारी कर अच्छा स्कोर कर सकते हैं। यहां हमने नीचे सारिणी के माध्यम से गणित के महत्वपूर्ण हाई वेटेज और लॉ वेटेज टॉपिक के बारे में लिखा है –

High Weightage Topics Low Weightage Topics
• 3-Dimensional Geometry
• Vectors
• Straight Line, Circle
• Probability Distribution
• Determinant and Matrices
• Limits, Continuity and Differentiability
• Complex Numbers
• Quadratic Equation
• Binomial Theorem
• Conic Sections
• Trigonometric Equations
• Statistics
• Mathematical Logic
• Set and Relation
• Height and Distance
• Properties of Triangle
• Permutations and Combinations
• Indefinite Integral
• Trigonometric Ratio and Functions

गणित के कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक इस प्रकार हैं

• जटिल संख्या Complex Numbers
• वेक्टर Vectors
• शंकु अनुभाग Conic Sections
• द्विघात समीकरण Quadratic Equation
• सीधी रेखाएँ Straight Lines
• निर्धारक और मैट्रिक्स Determinant and Matrix
• तीन आयामी ज्यामिति Three Dimensional Geometry
• निश्चित इंटीग्रल Definite Integral
• LImits, Continuity and Differentiability

इन तीनों विषयों के महत्वपूर्ण अध्याय और टॉपिक के अलावा एक्सपर्ट आईआईटी जेईई मैन 2019 की परीक्षा के लिए, पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्रों को हल करने और मॉक टेस्ट को करने की भी सलाह देते हैं।

दरअसल, पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करने के बाद छात्रों को इन विषयों से जेईई मेन परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में पता चल जाएगा। इसके साथ ही यह महत्वपूर्ण विषय आपको इस एग्जाम में अच्छा स्कोर करने और अपने सपनों के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन दिलवाने में आपकी मद्द करेंगे।

हमें उम्मीद है कि यह महत्वपूर्ण टॉपिक आपकी आईआईटी जेईई मेन 2019 की परीक्षा की तैयारी को हाई लेवल तक पहुंचाने में आपकी मद्द करेंगे।

इसके साथ ही IIT JEE preparation app डाउनलोड करना न भूलें। इस ऐप के माध्यम से आप फ्री में स्टडी नोट्स, क्विज़, मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्नपत्र और आईआईटी जेईई परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट के बारे में जानकारी ले सकते हैं। वहीं अगर समझदारी के साथ महत्वपूर्ण विषयों की तैयारी करेंगे तो निश्चत ही आप सफल होंगे।

ज्ञानीपंडित की टीम की तरफ से आप सभी छात्रों को आईआईटी JEE परीक्षा के लिए शुभकामनाएं!

Read More:

Note: अगर आपको जानिए Which Chapters are Important for JEE Main 2019 Preparation? अच्छा लगे तो जरुर Share कीजिये. Note: E-MAIL Subscription करे और पायें More Career Related Articles In Hindi आपके ईमेल पर।

1 thought on “JEE Main 2019 की तैयारी के लिए जाने कौन-कौन से टॉपिक हैं महत्वपूर्ण?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top