Site icon India's beloved learning platform

विश्व कैंसर दिवस – World Cancer Day

World Cancer Day

कैंसर आज के समय में असाध्य बीमारी के रूप में सामने आया है। देश और दुनिया में लाखो लोग हैं जो हर साल कैंसर की वजह से मौत के मुंह में समा जाते हैं। यह बिमारी भारत में आये दिन बढ़ रही है। दुनिया इसके बारे में जाने और कैंसर को लेकर अवेयर हो इसके लिए 4 फरवरी के दिन विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसमें देश और दुनिया में बढ़ रहे कैंसर के कारणों और रोगियों की संख्या के बारे में अवगत करवाया जाता है।

यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल(UICC) द्वारा वर्ल्ड कैंसर डे की स्थापना की गयी जिसका उद्देश था की कैंसर पीड़ित मरीजो की संख्या में कमी करना और इसके बारेमें लोगों को जागरूक करना।

विश्व कैंसर दिवस – World Cancer Day

विश्व कैंसर दिवस का महत्व – Importance of World Cancer Day

कैंसर के बारे में जागरुकत़ा फैलाने के लिए ये दिन मनाया जाता है। देश के प्रमुख हॉस्पिटल और कई सारे सरकारी एनजीओ इसके बारे में जानकारी देते है। वो हमे ये बताते है की वर्तमान में कैंसर को लेकर भारत की क्या स्थिति है और आगे जाकर क्या हो सकती है।

कैंसर दिवस के दिन कुछ उन मरीजो को लोगो के सामने लाया जाता है जो की कैंसर की जंग जीतकर अब सामान्य जीवन जी रहे हैं।

आगे जाने क्या हैं भारत में कैंसर की स्थिति….

भारत में ये स्थिति – Cancer Statistics in India

अगर हम अपने देश भारत की बात करें तो यहाँ हर साल लगभग 12 लाख नए मामले सामने आते है। यानी की इतने लोग अलग अलग तरह के कैंसर से पीड़ित हो जाते हैं। इसके अलावा हर साल 7% मरीज बढ़ जाते हैं।

इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है की महिलाओ की संख्या अधिक है। बारह लाख में से सात लाख तो केवल महिलाएं होती हैं। महिलाओ में सबसे अधिक स्तन यानी की ब्रेस्ट कैंसर देखने को मिलता है और उसके बाद गर्भाशय का कैंसर दिखता है।

आज के समय में कैंसर को लेकर कई सारी ट्रीटमेंट आ चुके है। हालाँकि वो तभी प्रभावी होते हैं जब आप कैंसर को उसके पहले स्टेज में पहचान लें। इसीलिए इस दिन कैंसर के बारे में हो रहे प्रोग्राम्स में आपको जाना चहिये।

आगे पढ़े कैंसर पर स्लोगन ……

कैंसर पर स्लोगन – Cancer Quotes or Slogan in Hindi

1) तम्बाकू की आदत, कैंसर को दावत

2) कैंसर हैं जानलेवा ये हैं जीवन पर खतरा

3) जीवन में कभी कैंसर ना होने पाए अपना जीवन ख़तरे में ना होने

4) हमें लगे तंबाखू की आदत तो ध्यान रहे हम कैंसर को दे रहे हैं दावत

Exit mobile version

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/ https://journal.untidar.ac.id/ https://uch-ibadan.org.ng/ https://jdih.lemhannas.go.id/