Amit Mishra – अमित मिश्रा भारतीय क्रिकेटर है। वह बहुत ही आक्रामक गेंदबाज है। उन्होंने टी20, ओडीआई और टेस्ट मेचो में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
क्रिकेटर अमित मिश्रा बायोग्राफी – Cricketer Amit Mishra Biography
अमित मिश्रा का जन्म 24 नवंबर 1982 को दिल्ली में हिन्दू परिवार में हुआ। वो अपने परिवार से बहुत प्यार करते है क्यु की उनका सपना पूरा करने में परिवार का बहतु ही बड़ा योगदान रहा है।
अमित मिश्रा के पिता एस एम मिश्रा भारतीय रेल में काम करते थे। उनकी मा का नाम चन्द्रकला मिश्रा है।
अमित मिश्रा का करियर – Amit Mishra Career
अमित मिश्रा को सबसे पहले 2002 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मेचेस खेलने के लिए बुलाया गया था लेकिन उनका चयन नहीं हों सका।
उन्होंने पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली के पीसीए मैदान पर खेला क्यु की उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान और लेग स्पिनर अनिल कुंबले चोटिल हो गए थे।
वहापर अमित मिश्रा ने पहली ही पारी में केवल 71 रन देकर 5 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में 35 रन देकर 2 विकेट लिए थे जिसके कारण भारत को उस मैच में निर्णायक जीत भी मिली थी।
उस मैच में अमित मिश्रा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। लेकिन इतना दमदार प्रदर्शन करने के बाद भी उस समय के भारतीय कोच गेरी कर्स्टन ने कहा था की अगर अनिल कुंबले अच्छे हो जाते है तो अमिता मिश्रा को तीसरे टेस्ट मैच में नहीं लिया जायेगा।
लेकिन किस्मत ने भी अमित मिश्रा का साथ दिया और तीसरे टेस्ट में हरभजन सिंग चोटिल होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा और मिश्रा को तीसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल गया।
टेस्ट मैच के दौरान अनिल कुंबले चोटिल हो गए और उन्होंने सन्यास लेने की घोषणा कर दी जिसके कारण भारत के लिए लेग स्पिनर के रूप में अमित मिश्रा पहली पसंद बन गयी थी।
बांग्लादेश के दौरे के लिए मिश्रा को फिर से टीम में जगह मिल गयी थी क्यु की उस वक्त हरभजन सिंह चोटिल हो गए थे। वो पहला टेस्ट चित्तगोंग में खेला गया जहापर उन्होंने दूसरी पारी में 50 रन बनाए और 7 विकेट भी चटकाए।
लेकिन इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी अगले टेस्ट में उन्हें जगह नहीं मिली और उनकी जगह पर ओझा को मौका दिया गया।
2011 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड गयी तब मिश्रा ने उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 बनाया था। 2016 में जब भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के दौरे पर गयी थी तो वहा पर उन्होंने दो टेस्ट मेचो में 6 विकेट लिए थे।
उस टूर्नामेंट में अमित मिश्रा ने अच्छा प्रदर्शन करके लगातार विकटे लेने का दौर जारी रखा। आखिरी ओवेरो में बल्लेबाजी करने के बाद भी वो अपना अच्छा प्रदर्शन देते रहे।
17 अप्रैल 2013 के आईपीएल मे उन्होंने पुणे वारियर्स के खिलाफ हैट ट्रिक ली। वो उस सीजन में सन रायसर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे थे। और उस हैट ट्रिक के बाद वो आई पीएल के इतिहास में तीन बार हैट ट्रिक लेनेवाले पहले गेंदबाज बने।
Read More:
We hope these “Amit Mishra Biography in Hindi” will like you. If you like these “Amit Mishra Biography” then share on Whatsapp & please like our Facebook page. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.