लुलिया वंतुर की कहानी | Iulia Vantur Biography in Hindi

Iulia Vantur – लुलिया वंतुर एक रोमानियाई टेलीविज़न प्रेसेंटर और एक्ट्रेस है। भारत में वह बॉलीवुड फिल्म ‘ओह तेरी’ में किये गये आइटम नंबर के लिए जानी जाती है।

Iulia Vantur लुलिया वंतुर की कहानी – Iulia Vantur Biography in Hindi

लुलिया वंतुर का जन्म 24 जुलाई 1980 को रोमानिया के लासी में हुआ। बचपन से ही उन्होंने थिएटर और एक्टिंग का शौक था। रोमानिया के फैकल्टी ऑफ़ लॉ से लॉ की डिग्री हासिल कर उन्होंने अपनी पढाई पूरी की। और 15 साल की उम्र में ही मॉडल के रूप में उन्होंने अपने करियर की शुरुवात की और 17 साल की उम्र में ही वह मॉडल की सलाहकार बन गयी। बाद में वह टीवी मैगज़ीन शो “यूरोप नोवा” में प्रेसेंटर का काम करने लगी, जहाँ से एक्ट्रेस के रूप में उनके करियर की शुरुवात भी हुई। बाद में उन्हें न्यूज़रीडर का भी जोड़ मिला और इस पद पर उन्होंने तक़रीबन 2 साल तक काम किया। बाद में उन्होंने अमेरिकन फिल्म “बुन्राकू” से फिल्मो में डेब्यू किया।2006 में, वे बुखारेस्ट चली गयी, वहाँ वे मोर्निंग न्यूज़ शो और प्रो टीवी शो “डांसिंग विथ स्टेफन बनिका” करने लगी। इसके बाद कुछ सालो तक वह वीकेंड में फर्स्ट न्यूज़ को होस्ट करने लगी थी।

इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ओह तेरी में एक आइटम नंबर भी दिया है। इसके बाद वे अपने भाई सलमान खान के साथ रिश्तो में दिखी। इसी रिश्तो की वजह से वह चर्चा का बिषय बनी।

इसके बाद उन्होंने दी फार्म के हिंदी व्हर्जन को सलमान खान के साथ होस्ट भी किया। सल्लू भाई ने ही उन्हें हिंदी सिखाना शुरू किया था, ताकि वह दर्शको के साथ अच्छे से बात कर सके। भाषा की समस्या के वजह से वह काफी नाराज थी। ऐसा करते-करते वह सलमान खान के परिवार से काफी जुड़ चुकी थी। सलमान खान एक था टाइगर की शूटिंग के दौरान पहली बार उन्हें डब्लिन में मिले थे।

लुलिया वंतुर बॉयफ्रेंड –

लुलिया वंतुर ने सबसे पहले मॉरिस मोगा को डेट किया था, जो एक रोमानियन प्रोड्यूसर, कंपोजर और सिंगर है लेकिन बाद में उनका ब्रेक उप हो गया। सूत्रों के अनुसार फ़िलहाल वह बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को डेट कर रही है।

और अधिक लेख :

  1. Aishwarya Rai Biography
  2. Katrina Kaif Biography
  3. Shahrukh Khan Biography
  4. Shahid Kapoor Biography
  5. Sonakshi Sinha Biography
  6. Ajay Devgan Biography
  7. Karishma Kapoor biography

I hope these “Iulia Vantur Biography in Hindi language” will like you. If you like these “Information About Iulia Vantur in Hindi language” then please like our facebook page & share on whatsapp. Some Information taken from Wikipedia about Iulia Vantur and for latest update download : Gyani Pandit android App

5 thoughts on “लुलिया वंतुर की कहानी | Iulia Vantur Biography in Hindi”

    1. विष्णु जी इस रोचक पोस्ट को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया जिसमे कोई भी आ सकता है और काम कर सकता है। किसी भी देश का इन्सान बॉलीवुड में काम कर सकता है और इसका सबसे अच्छा उदाहरण लुलिया वन्तुर के सिवा दूसरा कोई नहीं हो सकता। विष्णु जी अगर आपको इसी तरह की कुछ अनसुनी बाते जाननी है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हो क्यों यहापर आपको बहुत सी अनसुनी और रोचक बाते जानने को मिलेगी। आप सभी बातो को हमारी वेबसाइट ज्ञानी पण्डित पर विस्तार से पढ़ सकते हो। अगर आप को जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमसे फेसबुक पर भी जुड़ सकते हो और खास खास बाते जान सकते हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top