सलमान खान की अनसुनी कहानी…

 Salman Khan Biography in Hindi

सलमान खान को बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता के रुप में आज कौन नहीं जानता। वे एक ऐसे अदाकार हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय के अंदाज से लाखों लोगों का दिल जीता है। उनके चाहने वाले देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं।

सलमान एक अच्छे अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छे गायक, फिल्म निर्माता भी हैं, जो अपने और शानदार व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान के निजी जीवन और उनके फिल्मी करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में-

सलमान खान की अनसुनी कहानी – Salman Khan Biography in Hindi

Salman Khan

सलमान खान की जीवनी एक नजर में – Salman Khan Information

वास्तविक नाम (Real Name) अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
जन्म (Birthday) 27 दिसंबर 1965, इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत
माता (Mother Name) सुशीला चरक (जन्म का नाम), हेलेन (सौतेली माँ)
पिता (Father Name) सलीम खान (पूर्व पटकथालेखक)
भाई (Brothers Name) सोहेल खान, अरबाज खान (दोनों छोटे)
बहन (Sister Name) अलविरा, अर्पिता (दोनों छोटी)
वैवाहिक स्थिति (Marriage) अविवाहित

सलमान खान का जन्म, शुरुआती जीवन, परिवार – Salman Khan History

बॉलीवुड के जाने-माने और चहेते अभिनेता सलमान खान, 27 दिसंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हिन्दी सिनेमा से तालुक्क रखने वाले एक रईस खानदान में पैदा हुए थे। सलमान के पिता सलीम खान एक मशहूर फिल्म लेखक हैं, जो कि जम्मू-कश्मीर से हैं। जबकि उनकी मां सुशीला चरक महाराष्ट्रीयन हिन्दू हैं।

वहीं बॉलीवुड की प्रसिद्ध पूर्व अभिनेत्री हेलेन उनकी सौतेली मां हैं। उनके दो भाई अरबाज खान और सोहेल खान हैं, जो कि हिन्दी फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और निर्देशक हैं। सलमान की बहनों के नाम अर्पिता और अलवीरा हैं।

सलमान खान की शिक्षा – Salman Khan Education

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने भाई अरबाज खान के साथ ग्वालियर के सिंधिया स्कूल ग्वालियर से की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई मुंबई के सेंटस्टैनिसलॉस हाईस्कूल से की थी।

सलमान खान का करियर – Salman Khan Career

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में ”बीबी हो तो ऐसी” में एक सहायक अभिनेता के तौर पर की थी। इसके बाद साल 1989 में आई उनकी फिल्म ”मैने प्यार किया” उनकी पहली फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया था।

इसके बाद उनकी फिल्म ”हम आपके हैं कौन” ने प्रशंसकों के दिल में एक अलग जगह बनाई। इस फिल्म के बाद फिल्म इंडस्ट्री में सलमान की डिमांड काफी बढ़ गई थी और उनके प्रशंसकों में भारी मात्रा में इजाफा हुआ था।

इसके बाद उनकी फिल्म”तेरे नाम” ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं। इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय के अंदाज के लिए उनकी काफी प्रशंसा की गई। यहां तक की इस फिल्म के बाद कई फैन ने अपना हेयर स्टाइल भी कर उनके लुक की तरह कर लिया।

इसके बाद उन्होंनें अपनी फिल्म वांटेड से बॉक्स ऑफिस में लगातार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी और आज उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि लोग उनकी फिल्म आने का इंतजार करते हैं और यही वजह है कि उनकी ज्यादातर फिल्में करोंड़ों और अरबों का कलेक्शन करती हैं।

हालांकि, ऐसा नहीं है कि सल्लू को अपने फिल्मी करियर में विफलताओं का सामना नहीं करना पड़ा उनकी कई फिल्में जैसे सलाम-ए-इश्क, सांवरिया, युवराज, गॉड तुस्सी हो ग्रेट हो आदि फ्लॉप साबित हुई थीं। लेकिन इस सबसे सीख लेकर फिर से वे लगातार बेहतरीन अभिनय की कोशिश में लगे रहे और आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका काफी बड़ा नाम है।

सलमान खान की सुपरहिट फिल्में – Salman Khan Movies

  • मैंने प्यार किया (1989)
  • सनम बेवफा (1991)
  • पत्थर के फूल (1991)
  • साजन (1991)
  • अंदाज अपना अपना (1994)
  • हम आपके हैं कौन (1994)
  • करन अर्जुन (1995)
  • चोरी चोरी चुपके चुपके (2001)
  • खामोशी (1970)
  • जुड़वा (1997)
  • प्यार किया तो डरना क्या (1998)
  • बंधन (1998)
  • बीवी नं 1(1999)
  • हम दिल दे चुके सनम (1999)
  • हम साथ साथ हैं (1999)
  • बीबी नंबर 1 (1999)
  • दुल्‍हन हम ले जाएंगें (2000)
  • तेरे नाम (2003)
  • बागवान (2003)
  • गर्व (2004)
  • मुझसे शादी करोगी (2004)
  • नो एंट्री (2005)
  • जानेमन (2006)
  • बाबुल (2006)
  • क्‍योंकि (2005)
  • पार्टनर (2007)
  • वांटेड (2009)
  • रेडी (2011)
  • बॉडीगार्ड, (2011)
  • एक था टाइगर (2012)
  • दबंग (2010)
  • दबंग 2 (2012)
  • जय हो (2014)
  • कि‍क (2014)
  • बजरंगी भाईजान (2015)
  • सुल्तान (2016)
  • टाइगर जिंदा है (2017)
  • प्रेम रतन धन पायो (2015)
  • रेस 3 (2018)
  • भारत (2019)

सलमान खान से जु़ड़े विवाद – Salman Khan Controversies

  • काला हिरन शिकार मामला(1999)

बॉलीवुड के महान अभिनेता सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ”हम साथ-साथ हैं” की राजस्थान में शूटिंग के दौरान सलमान खान और उनके साथ काम कर रहे सह कलाकार एवं मशूहर एक्टर सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रें, तब्बू, दुष्यंत सिंह, नीलम पर कांकामी गांव में एक काले हिरण और चिंकारा के शिकार करने का आरोप लगाया गया था, जिस पर अभी भी सलमान खान को कोर्ट में सुनवाई के लिए हाजिरी लगानी पड़ती है।

  • हिट एंड रन केस (2002)

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और दबंग खान जहां एक तरफ लोगों के सबसे पसंदीदा अभिनेता है। वहीं दूसरी तरफ वे कई विवादों में भी फंसे हुए है। सलमान खान पर आरोप है कि उन्होनें 28 सितंबर साल 2002 में मुंबई के बांद्रा इलाके में एक बेकरी के बाहर फुटपाथ पर रात में सो रहे कुछ लोगों को अपनी टोयाटा लैंड क्रूजर कार से कुचल दिया था। इस मामले में 3-4 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे, जबकि एक व्यक्ति की बुरी तरह मौत हो गई थी। इस मामले में सलमान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया था।

सलमान खान के बारे में रोचक तथ्य – Facts about Salman Khan

  • सलमान खान फिरोजी रंग के रत्न का ब्रेसलेट पहनना अपने लिए काफी लकी समझते हैं। वे इसे हमेशा पहने रहते हैं। इसके अलावा उनके पिता सलीम खान भी इसी तरह के रत्नों के कुछ कंगन पहनते हैं।
  • सलमान खान के बारे में सबसे दिलचस्प यह है कि वे एक फिल्म अभिनेता नहीं बल्कि फिल्म निर्देशक बनने की ख्वाहिश रखते थे, लेकिन उनके शानदार अभिनय के अंदाज के चलते वे बॉलीवुड में एक सुपरस्टार के तौर पर मशहूर हो गए।
  • सलमान खान को फिल्म में अभिनय करने के अलावा पेंटिंग और स्वीमिंग का भी काफी शौक है।
  • सलमान खान के सबसे पसंदीदा अभिनेता धर्मेंन्द्र हैं, उन्होंने ”प्यार किया तो डरना क्या” में सलमान के साथ काम किया था। ऐसा कहा जाता है कि, इस फिल्म में काम करने के बदले उन्होंने एक भी पैसा नहीं लिया था।
  • बॉलीवुड की सबसे मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री हेमामालिनी, सलमान खान की पसंदीदा अभिनेत्री हैं। वे उन्हें काफी पसंद करते हैं और उनकी खूबसूरती और अभिनय के अंदाज के कायल हैं।
  • सलमान खान एक काफी लोकप्रिय सुपरस्टार है, उनके एक फैन ने अपने रेस्टोरेंट का नाम उनके नाम पर भाईजान रख दिया। इसके अलावा रेस्टोरेंट के मेन्यू भी सलमान के नाम पर ही तय किए गए हैं।
  • फिल्म बाजीगर में पहले नेगेटिव रोल के लिए सलमान खान को ऑफर दिया गया था, लेकिन सलमान ने यह ऑफर ठुकरा दिया, जिसके बाद किंग खान शाहरुख ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई और यह फिल्म सुपर हिट हुई।
  • सलमान खान मशूहर अभिनेता होने के साथ-साथ एक मशहूर समाज सेवी भी हैं। वे अक्सर गरीब, पीड़ित और जरूरतमंद लोगों की मद्द करने में आगे रहते हैं। वे सामाजिक संस्था “Being Human Foundation” के भी मालिक हैं।
  • सलमान खान ने साल 2014 में अपनी दूसरी प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म की शुरुआत की। जिसकी पहली फिल्म एक कनाडा फिल्म”डॉ. केब्बी” थी, जो कि कनाडा में उनकी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म थी।

सलमान खान को मिले सम्मान और पुरस्कार – Salman Khan Award

सलमान खान को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए फिल्म जगत में कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। उन्हें साल 1990 में फिल्म ”मैंने प्यार किया” के लिए बेस्ट नवोदित अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार, साल 1999 में फिल्म ”कुछ-कुछ होता है” में बेस्ट को-एक्टर के लिए पुस्कार।

साल 2002 में फिल्म पार्टनर के लिए अप्सरा बेस्ट जोड़ी पुरस्कार, साल 2011 में फिल्म दबंग के लिए बेस्ट एक्टर के लिए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड, साल 2012 में फिल्म चिल्लर पार्टी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार, साल 2012 में ही फिल्म ”एक था टाइगर” के लिए पसंदीदा एक्शन मूवी के लिए पीपुल्स च्वॉइस पुरस्कार।

साल 2016 में बजरंगी भाईजान के लिए सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक अभिनेता के रुप में राष्ट्रीय पुरस्कार, साल 2008 में राजीव गांधी पुरस्कार समेत अन्य कई पुरस्कारों और सम्मान से नवाजा जा चुका है।

सलमान खान ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव और काफी विवादों में घिरे रहने के बाद भी सफलता के इस मुकाम को हासिल किया है। वह एक शानदार कलाकार होने के साथ-साथ अपनी दरियादिली के लिए भी काफी मशहूर हैं। सलमान खान से हर किसी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

Read More:

  1. Aishwarya Rai Biography
  2. Katrina Kaif Biography
  3. Shahrukh Khan Biography

I hope these “Salman Khan Biography in Hindi language” will like you. If you like these “Information About Salman Khan in the Hindi language” then please like our Facebook page & share on Whatsapp.

20 thoughts on “सलमान खान की अनसुनी कहानी…”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top