आतंकवाद पर निबंध – Essay on Terrorism in Hindi

आतंकवाद पर निबंध – Essay on Aatankwad in Hindi

आतंकवाद से जिस तरह से लोगों के बीच भय पैदा हो रहा है, यह काफी खतरनाक है। अब बम बिस्फोट, अपहरण, दंगे-फसाद की घटनाएं आम हो गई हैं। आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले कई आतंकी संगठन भी सक्रिय हो गए हैं और सामान्य लोगों को भी आतंकवादी बनने के लिए विवश कर रहे हैं। इसलिए हर किसी को इसके कारण, दुष्परिणाम और इसे रोकने के उपायों के बारे में जरुर जानना चाहिए।

आतंकवाद के कारण – Causes of Terrorism

  • जाति, धर्म की दूषित राजनीति करना।
  • धर्म को बढ़ावा देने के मकसद से हिंसात्मक गतिविधियों को अंजाम देना।
  • बढ़ती जनसंख्या
  • गरीबी
  • अशिक्षा
  • कुसंगति
  • सामाजिक, राजनैतिक व्यवस्था
  • भ्रष्टाचार
  • आर्थिक विषमता
  • जातिवाद
  • आर्थिक असामनता
  • बंदूक, तोपें, हाइड्रोजन बम, मशीन गन, परमाणु हथियार,एटम बम, मिसाइल, समेत कई विनाशकारी हथियारों का निर्माण होना।

आतंकवाद के परिणाम – Effects of Terrorism

  • आतंकवाद से किसी भी देश के विकास और अर्थव्यवस्था पर गलत प्रभाव पड़ता है।
  • आतंकवाद की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान किसी भी देश के आम नागिरकों को होता है और कई बेगुनाहों लोग और मासूम बच्चे इसकी भेंट चढ़ जाते हैं।
  • आतंकवाद से लोगों के बीच डर का महौल पैदा होता है और लोगों के अंदर असुरक्षित होने की भावना का विकास होता है।
  • आतंकवाद एक ऐसा ज्वलंत मुद्दा है, जिसे किसी भी देश की सरकार को गिराया जा सकता है।
  • आतंकवाद के सामने किसी भी देश की सरकार की नींव कमजोर हो जाती है, जिससे लोगों का सरकार के ऊपर से भरोसा उठ जाता है।
  • आतंकवादी हमले से करोड़ों रुपए की संपत्ति नुकसान होती है।
  • बढ़ते आतंकवाद का बुरा असर आज की युवा पीढी पर बढ़ रहा है, जिससे कई नए आतंकवादी पैदा हो रहे हैं।

आतंकवाद पर काबू पाने के उपाय – Measures to Overcome Terrorism

  • शिक्षा का प्रचार-प्रसार की जरूरत
  • सरकार को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए।
  • गरीबी की समस्या का समाधान करने की जरूरत
  • सीमा सुरक्षा बल को मजबूत करने की जरूरत
  • जातिवाद जड़ से खत्म करने की जरूरत
  • रोजगार के अवसर बढ़ाने चाहिए
  • राष्ट्रीय एकता की भावना का विकास करने की जरूरत
  • धर्म को सही ढंग से समझना होगा।
  • आर्थिक विषमता को समाप्त करना होगा।
  • जाति, धर्म की दूषित राजनीति को खत्म करना होगा।

उपसंहार

आतंकवाद का जड़ से खात्मा करने के लिए जातिवाद, बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा समेत तमाम बुराइयों को दूर करने के लिए प्रयास कर सामाजिक परिवर्तन करना होगा, तभी बढ़ रही आतंकवाद की समस्या पर काबू पाया जा सकता है।

Read More:

  1. Terrorism Quotes

I hope these “Essay on Terrorism in Hindi” will like you. If you like these “Aatankwad Par Nibandh” then please like our facebook page & share on whatsapp.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top