Site icon India's beloved learning platform

School मे सुबह के समय मंच संचालन करने संबंधी महत्वपूर्ण बाते

How to Conduct Morning Assembly in School

School या पाठशाला हर एक इंसान के जीवन का वो प्रारंभिक चरण होता है, जहा पर लगभग सभी प्राथमिक और आवश्यक बातो का ज्ञान हमे दिया जाता है। वो संस्कार केंद्र होता है जहा पर व्यक्ती के बौद्धिक विकास के साथ साथ उसे उच्च आदर्श, नैतिक और सामाजिक मुल्यो से अवगत कराया जाता है।

बहुत बार ऐसा होता है जहा दैनिक पाठशाला से जुडे गतीविधियो मे सुबह के मंच संचालन की जिम्मेदारी हम पर आ जाती है, इस परिस्थिती मे किन महत्वपूर्ण बातो को ध्यान मे रखते हुये इसको पुरा करना होता है, इसी खास विषय से जुडा ये लेख है। हमे पुरा विश्वास है ये लेख द्वारा दि गई जानकारी आपके दिल को छू जायेगी और कई ना कई आपकी पुरानी यादे ताजा हो जाएगी।

School मे सुबह के समय मंच संचालन करने संबंधी महत्वपूर्ण बाते – How to Conduct Morning Assembly in School in Hindi

How to Conduct Morning Assembly in School in Hindi

पाठशाला मे सुबह के मंच संचालन से जुडी प्रमुख बाते – Hosting a Morning Assembly in Hindi

आगे हम आपको इन दोनो परिस्थिती मे किस प्रकार से आप मंच संचालन को बेहतरीन तरीके से पेश कर सकते है, इससे जुडी जानकारी देंगे।

पाठशाला मे सुबह के समय दैनिक मंच संचालन का प्रारूप – School Morning Assembly Presentation

हर पाठशाला मे सुबह के समय सभी को इकठ्ठा होने का नियम होता है जिसमे सभी छात्र, अध्यापक तथा सभी स्टाफ के लोगो को आना होता है। हर पाठशाला मे इसके लिये एक बडे से हॉल या खुले मैदान की सुविधा होती है, पाठशाला की शुरुवात सुबह के प्रमुख क्रियाकलापो से होती है।

इसमे शामिल होनेवाली हर प्रमुख गतिविधि की क्रमशः हम आपको जानकारी देंगे, जिससे आपको दैनिक मंच संचालन की जानकारी मिल जायेगी।

“इतनी शक्ती हमे देन ना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना।हम चले नेक रस्ते पे हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना।”

आम तौर हर पाठशाला मे सुबह के दैनिक कार्य की शुरुवात इसी प्रकार से होती है, आगे हम चर्चा करेंगे किसी खास उपलक्ष पर पाठशाला मे दिन की शुरुवात मे किस तरह के विभिन्न कार्य शामिल होते है।

खास उपलक्ष पर पाठशाला मे सुबह के समय मंच संचालन का प्रारूप – Special Assembly in School

खास उपलक्ष मे शामिल कुछ प्रमुख दिन होते है जैसे के स्वतंत्रता दिवस, प्रजासत्ताक दिन, महापुरुषो की जयंती, अध्यापक दिन अन्य प्रमुख दिन इत्यादी।इस वक्त पाठशाला मे कैसे मंच संचालन करना होता है उसपर संक्षिप्त मे हर उपलक्ष पर चर्चा करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस देशभर मे त्यौहार के जैसे मनाया जाता है, और क्यो ना हो क्योंकी हर देशवासी के लिये ये एक खास दिन होता है। जिस दिन हम अपनी आजादी का जश्न मनाते है और स्वतंत्रता सेनानियो के दिल से आभार व्यक्त करते है।

देश के स्वतंत्रता सेनानी तथा महापुरुषो के जयंती दिन पर उस खास व्यक्ती से संबंधित अधिक जानकारी आपके पास होना अनिवार्य होता है, जिसमे उनका जीवन परिचय,कार्य, उनसे जुडी घटनाए काफी महत्व रखती है।

इस वक्त मंच संचालन के वक्त उस महापुरुष से जुडे प्रेरणादायी विचारो तथा वाक्यो को छात्रो के सामने रखने से उनका कार्यक्रम से जुडाव अधिक होता दिखाई पडता है तथा उनको उच्च मुल्यो और आदर्शो की सीख भी मिल जाती है।

इसी प्रकार से पाठशाला मे सालाना होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रमो मे भी आप सुबह के समय मंच संचालन का जिम्मा आने पर इस कार्य को पुरा कर सकते है।

हम आशा करते है दी गई जानकारी को पढकर आपको काफी ज्यादा संतुष्टी मिल गई होगी तथा आपको इस का जरूर लाभ होगा, हमसे जुडे रहने हेतू बहुत बहुत धन्यवाद।…

Exit mobile version

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/ https://journal.untidar.ac.id/ https://uch-ibadan.org.ng/