जल्द ही भारत के पास होगी ये खतरनाक Technology, सीधा Tesla को दे सकते है टक्कर!

कुछ सालों पहले तक रोबोट बस मूवीज मे, और काल्पनिकता मे होते थे, लेकिन आज वो असलियत मे बदल चुके है। इस दुनिया मे कई ऐसी कंपनीया है, जो Robotics Industry मे काफी तरक्की कर चुके है, और ऐसे रोबोट बना चुके है, जो कि इंसानों की ही तरह होते है, और कई तरह के काम कर सकते है। अक्सर हम इन रोबॉट्स को Humanoid कहते है। लेकिन इस रेस मे भारत कहा पर है? आपको बता दे कि भारत की एक कंपनी Addverb Technologies, जिसे मुकेश अंबानी जी का भी सपोर्ट है, वो जल्द ही अपना रोबोट लॉन्च करने वाले है।

कब लॉन्च होगा भारत का पहला Humanoid?

Addverb Technologies का पहला रोबोट 2025 मे आने की खबर सामने आ रही है। इन रोबोट मे Artificial Intelligence का इस्तेमाल किया गया है, जिसके वजह से काफी सारे काम आसान हो जाएंगे। इन रोबॉट्स का इस्तेमाल कई सारी जगहों पर किया जा सकता है, जैसे फैक्ट्री मे, अस्पतालों मे, या फिर घर पर भी, और कई सारी Industries मे भी।

इस कंपनी के CEO संगीत कुमार का कहना है कि वो एक तरह से बोरिंग, या खतरनाक लगने वाले कामों मे रोबोट के इस्तेमाल होते हुए देखना चाहते है। रिलायंस कंपनी के साथ इनकी Partnership इनकी काफी मदत करेगी, जिसमे जिओ के AI प्लेटफॉर्म और 5G Technology का इस्तेमाल होगा।

तो इसका मतलब ये है कि जल्द ही हमे भारत के पहले Humanoid रोबोट देखने का मौका मिलने वाला है।

जो Humanoid कभी हमने फिल्मों मे देखे थे, वैसे ही Humanoid आने वाले वक्त में फैक्ट्री मे, मॉल मे, बड़ी बड़ी दुकानों मे काम करते हुए नजर आएंगे, और शायद कुछ ही समय में हमारे घर मे भी होंगे। बस सवाल ये है कि कब तक – शायद 10 साल बाद, या 5 साल बाद, या हो सकता है अगले ही साल?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top