चुलबुली अभिनेत्री जूही चावला | Juhi Chawla biography in Hindi

Juhi Chawla – जूही चावला एक अभिनेत्री एवं फिल्म निर्मात्री होने के साथ साथ मिस इंडिया १९८४ भी रह चुकी हैं। हिंदी फिल्मों में अपना खास मुकाम बनाते हुए उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली एवं पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है। 1980, 190 एवं 2000 के दशक में वे एक स्थापित अभेनेत्री रही। उन्हें उनकी हास्य भूमिकाओं एवं चुलबुली भूमिकाओं के लये भी पहचाना जाता है।

Juhi Chawla biography

चुलबुली अभिनेत्री जूही चावला – Juhi Chawla biography in Hindi

जूही का जन्म हरियाणा के अम्बाला में हुआ था। उनके पिता अफसर थे। उनकी स्कूलिंग मुंबई के फ़ोर्ट कान्वेंट से पूरी हुई एवं कॉलेज भी उन्होंने मुंबई के सिडनहम कॉलेज से एच आर में किया। वे मिस इंडिया 1984 की विजेता भी रही एवं मिस यूनिवर्स प्रतोयोगिता में भी उन्होंने बेस्ट कॉस्टयूम का खिताब जीता। वे एक अच्छी नृत्यांगना भी हैं।

उन्होंने तीन साल कत्थक सिखा पर उसे छोड़ने का दुःख उन्हें आज भी है (ऐसा उन्होंने “बाजे पायल” नाम के वृत्तचित्र में बताया)। वे एक अच्छी शास्त्रीय गायिका भी हैं ऑर पिछले ६ सालों से संगीत की विधिवत शिक्षा भी ग्रहण कर रही हैं।

उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम सल्तनत (१९८६) नाम की फिल्म से रखा परंतु उन्हें सितारा हैसियत प्राप्त हुई १९८८ में आयी क़यामत से क़यामत तक के द्वारा। इस फिल्म के लिए उन्होंने “फिल्मफेयर’ के “लक्स न्यू फेस ऑफ़ थे इयर पुरस्कार” से भी नवाज़ा गया।

भारतीय सिनेमा में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फ़िल्में देते हुए अपने आप को स्थापित किया। उनकी प्रमुख फिल्मों में स्वर्ग(१९९०), प्रतिबन्ध(१९९०), बोल राधा बोल(१९९२), राजू बन गया जेंटलमैन(१९९2), लूटेरे(१९९३), आइना(१९९३), हम हैं रही प्यार के(१९९३), डर(१९९३), दीवाना मस्ताना(१९९९७), यसबॉस(1997), इश्क(१९९७) इत्यादि हैं।

सन २००० से उन्होने स्वन्तंत्र, नए निर्देशकों आर्ट हाउस सिनेमा के तरफ रुख किया ऑर उसमे भी उन्हें गज़ब की ख्याति मिली। उनके कुछ ज़बरदस्त काम रहे 3 दीवारें(२००३), माय ब्रदर निखिल(२००५), बस एक पाल(२००६), आई ऍम (२०११) ऑर गुलाब गैंग(२०१४)।

निर्मिती:

अपने अभिनय जीवन के उत्तरार्ध में वे फिल्म निर्मिती भी बनी ऑर उन्होंने शाहरुख़ खान ऑर अज़ीज़ मिर्ज़ा के सस्थ मिल कर ड्रीम्स अनलिमिटेड नाम की कंपनी की स्थापना की। शुरूआती दो फिल्मों ने औसत प्रदर्शन किया (“फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी” ऑर “अशोका”) एवं तीसरी फिल्म “चलते चलते” से उन्हें पहली बड़ी सफलता मिली।

टी.वी.:

२००० के दशक में जूही ने बहुत से टेलिविज़न शो प्रस्तुत किये एवं वे “झलक दिखला जा” के तीसरे सीज़न में सरोज खान ऑर वैभवी मर्चंट के साथ जज भी रही। उन्होंने कई अवार्ड फंक्शन के होस्ट के तौर पर भी काम किया, जैसे फिल्मफेयर एवं ज़ी सिने अवार्ड्स।

सामाजिक कार्य:

जूही चावला राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय तौर पर बहुत से सामाजिक कार्यों एवं उद्देश्यों से जुडी हुई हैं। थेलेसेमिया के खिलाफ जंग में उन्होंने बहुत से सराहनीय कार्य किये ऑर दान भी खड़ा किया। मोबाइल फ़ोन रेडिएशन के से होने वाली हानि के बारे में जागरूकता फैलाने में भी उन्होंने अहम् योगदान दिया है।

स्कूलों में भेंट देना, सेमीनार आयोजित करना एवम नागरिकों के साथ काम करते हुए मंत्रियों ऑर अधिकारियों तक अपनी बात पहुचने में वे हमेशा आगे रही हैं। उनके इसी कार्य के कारण उन्हें इंदिरा गांधी मेमोरियल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है।

आई.पी.एल क्रिकेट टीम :

2008 में जूही ऑर पति जय मेहता ने शाहरुख़ खान के साथ सहभागिता में आई पी एल की कोलकाता फ्रेंचाइस के अधिकार ख़रीदे। यह एक टी-20 क्रिकेट टीम है। यह सौदा 300 करोड़ रूपये में हुआ जो की करीबन 75 मिलियन डॉलर के बराबर है। इस टीम का नाम कोलकाता नाईट राइडर्स है।

२००९ में यह टीम आई पी एल के सब से ज्यादा पैसा कमाने वाली टीम बन गयी ऑर साथ ही साथ सबसे बड़ी ब्रांड(42।1 मिलियन डॉलर) भी। वित्तीय तौर पर भी यह टीम सबसे ज्यादा लाभ देने वाली टीम बन गयी है। शरुआती दौर में खराब खेल ऑर विवादों में घिरे रहने के बाद सन २०१२ में टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए आई पी एल का खिताब अपने नाम किया।

व्यक्तिगत जीवन :

उनका विवाह उद्योगपति जय मेहता से हुआ। उनके दो बच्चों में बड़ी जाह्नवी (2001) एवं छोटा अर्जुन(२००३) हैं। एक साक्षात्कार में जूही ने बाताया की जाह्नवी लेखक बनना चाहती है ऑर उस का फिल्मों में काम करने का कोई इरादा नहीं है।

जय मेहता और जूही चावला शाहरुख़ खान के साथ रेड चिलिज़ कंपनी के बैनर तले आई पी एल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक हैं। जूही के भाई बॉबी चावला इस कंपनी ने सी ई ओ थे। 2010 में एक पार्टी के बीच उन्हें अच स्ट्रोक आया ओर वे कोमा में चले गए। चार साल कोमा में रहने के बाद उन्होंने मार्च 2014 को दम तोड़ दिया।

और अधिक लेख:

  1. Shilpa Shetty biography
  2. ऐश्वर्या राय बच्चन की जीवनी
  3. Madhuri Dixit biography
  4. भारत की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ
  5. रेखा की अनसुनी कहानी
  6. दीपिका पादुकोण की कहानी
  7. प्रियंका चोपड़ा की कहानी

Note: आपके पास About Juhi Chawla biography in Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे।
I hope these “Juhi Chawla biography in Hindi” will like you. If you like these “Juhi Chawla biography in Hindi” then please like our facebook page & share on whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free android AppCredit – Some information from Google & Wikipedia.

2 thoughts on “चुलबुली अभिनेत्री जूही चावला | Juhi Chawla biography in Hindi”

    1. मीरा जी जूही चावला एक बहुत ही मशहूर और होनहार भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री है। उनकी एक्टिंग में किसी भी तरीके का दिखावा महसूस नहीं होता है। यह बड़ी अच्छी बात है की आपको जूही चावला काफी पसंद है। मीरा जी इस पोस्ट को पढने के हमारी ज्ञानी पण्डित टीम आपका धन्यवाद करती है। आप इसी तरह हमारे साथ बने रहे ताकी आपको इसी तरह की रोचक जानकारी समय समय पर मिलित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top