OpenAI, जिस कंपनी को हम में से कई लोग ChatGPT वाले धमाके के वजह से जानते है, उनकी तरफ से शायद जल्द ही एक और बड़ा धमाका देखने मिलेगा, जिसके वजह से फिरसे Google को खतरा हो सकता है। वैसे OpenAI के तरफ से ऐसी काफी चीज़े देखने मिली है, जो देख कर दिमाग़ चकरा जाएगा, जैसे Sora के विडिओ, या ChatGPT का Advanced Voice Mode, और अब जल्द ही देखने मिल सकता है OpenAI की तरफ से एक Browser.
तो खबर ये चल रही है कि OpenAI खुद का Browser लेकर आ सकते है, जो आगे चल कर Google Chrome का Competitor बन सकता है। इसके लिए OpenAI वालों ने कुछ ऍप और वेबसाईट डेवलपर जैसे Conde Nast, और EventBrite के साथ बात भी की है। हालांकि ये अभी बस डिज़ाइनिंग पर ही है, लेकिन अगर ये आयडिया आगे बढ़ता है और ब्राउजर बन जाता है, तो ये गूगल की Monopoly तोड़ने के लिये एक बड़ा कदम हो सकता है।
गूगल भी Chatbots की दुनिया मे Gemini की मदत से टक्कर दे रहा है, लेकिन अब Google पर भी U.S Department of Justice के तरफ से प्रेशर है, कि वो अपने मार्केट शेयर को कंट्रोल करना थोड़ा कम करे।
लेकिन अभी ये सब कुछ बहुत ही शुरुवाती दौर मे है, और कुछ भी कन्फर्म नहीं है, जिसके वजह से ठोस कुछ बताना मुश्किल है, लेकिन ये बात तो है कि अगर OpenAI का ब्राउजर आता है, तो वो तो Next Level होगा!