झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का इतिहास

वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई पर अधिकतर बार पुछे गये सवाल – Quiz on Jhansi Rani Lakshmibai in Hindi

  1. रानी लक्ष्मीबाई की जयंती कौनसे दिन होती है? ये किस तौर पर मनाई जाती है? (Rani Laxmi Bai Jayanti)

जवाब: १९ नवंबर रानी लक्ष्मीबाई का जयंती दिन होता है,जिसे झांसी मे शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता।

2. क्या रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित कोई फिल्म (मूवी) बनाई गई है? (Rani Laxmi Bai Movie)

जवाब: हा, रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित कुछ फिल्मे बनाई गई है, जिसमे शामिल है “झांसी की रानी लक्ष्मीबाई” तथा “मनिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी” इत्यादि।

3. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के घोडे का नाम क्या था? (Rani Laxmi Bai Horse Name)

जवाब: रानी लक्ष्मीबाई के पास तीन प्रमुख घोडे थे जिनका क्रमशः नाम था सारंगी,पवन और बादल।

4. रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथी कब होती है? (Rani Laxmi Bai Punyatithi)

जवाब: १८ जून रानी लक्ष्मीबाई का पुण्यतिथी/पुण्यस्मरण दिवस होता है।

5. रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यू किस वजह से हुई थी? (How did Rani Lakshmi Bai Died?)

जवाब: कैप्टन ह्यु रोज के नेतृत्व मे अंग्रेजो द्वारा किये गये हमले मे अत्यंत घायल अवस्था मे रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यू हुई थी। इसमे कुछ इतिहासकारो के अनुसार रानी की मृत्यू ह्यु रोज द्वारा किये गये तलवार के प्रहार से हुई थी तो अन्य कुछ का मानना है के अंग्रेजी सैनिको द्वारा किये गये गोलीबारी से रानी की मृत्यू हुई थी।

6. लक्ष्मीबाई का उपनाम क्या था? (Rani Lakshmi Bai Childhood Name)

जवाब: मनू या मणीकर्णिका।

7. रानी लक्ष्मीबाई के पुत्र के नाम क्या थे? (Rani Lakshmi Bai Son Name)

जवाब: दामोदर राव, आनंद राव (गोद लिया हुआ पुत्र)।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top