झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का इतिहास

FAQs

प्रश्न: रानी लक्ष्मीबाई की जयंती कौनसे दिन होती है? ये किस तौर पर मनाई जाती है?

जवाब: १९ नवंबर रानी लक्ष्मीबाई का जयंती दिन होता है,जिसे झांसी मे शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता।

प्रश्न: क्या रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित कोई फिल्म (मूवी) बनाई गई है?

जवाब: हा, रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित कुछ फिल्मे बनाई गई है, जिसमे शामिल है “झांसी की रानी लक्ष्मीबाई” तथा “मनिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी” इत्यादि।

प्रश्न: झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के घोडे का नाम क्या था?

जवाब: रानी लक्ष्मीबाई के पास तीन प्रमुख घोडे थे जिनका क्रमशः नाम था सारंगी,पवन और बादल।

प्रश्न: रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथी कब होती है?

जवाब: १८ जून रानी लक्ष्मीबाई का पुण्यतिथी/पुण्यस्मरण दिवस होता है।

प्रश्न: रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यू किस वजह से हुई थी?

जवाब: कैप्टन ह्यु रोज के नेतृत्व मे अंग्रेजो द्वारा किये गये हमले मे अत्यंत घायल अवस्था मे रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यू हुई थी। इसमे कुछ इतिहासकारो के अनुसार रानी की मृत्यू ह्यु रोज द्वारा किये गये तलवार के प्रहार से हुई थी तो अन्य कुछ का मानना है के अंग्रेजी सैनिको द्वारा किये गये गोलीबारी से रानी की मृत्यू हुई थी।

प्रश्न: लक्ष्मीबाई का उपनाम क्या था?

जवाब: मनू या मणीकर्णिका।

प्रश्न: रानी लक्ष्मीबाई के पुत्र के नाम क्या थे?

जवाब: दामोदर राव, आनंद राव (गोद लिया हुआ पुत्र)।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top