Site icon India's beloved learning platform

सलमान खान की अनसुनी कहानी…

सलमान खान को बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता के रुप में आज कौन नहीं जानता। वे एक ऐसे अदाकार हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय के अंदाज से लाखों लोगों का दिल जीता है। उनके चाहने वाले देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं।

सलमान एक अच्छे अभिनेता के साथ-साथ एक अच्छे गायक, फिल्म निर्माता भी हैं, जो अपने और शानदार व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान के निजी जीवन और उनके फिल्मी करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में-

सलमान खान की अनसुनी कहानी – Salman Khan Biography in Hindi

एक नजर में –

वास्तविक नाम (Real Name) अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
जन्म (Birthday) 27 दिसंबर 1965, इंदौर, मध्य प्रदेश, भारत
माता (Mother Name) सुशीला चरक (जन्म का नाम), हेलेन (सौतेली माँ)
पिता (Father Name) सलीम खान (पूर्व पटकथालेखक)
भाई (Brothers Name) सोहेल खान, अरबाज खान (दोनों छोटे)
बहन (Sister Name) अलविरा, अर्पिता (दोनों छोटी)
वैवाहिक स्थिति (Marriage) अविवाहित

जन्म, शुरुआती जीवन, परिवार –

बॉलीवुड के जाने-माने और चहेते अभिनेता सलमान खान, 27 दिसंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हिन्दी सिनेमा से तालुक्क रखने वाले एक रईस खानदान में पैदा हुए थे। सलमान के पिता सलीम खान एक मशहूर फिल्म लेखक हैं, जो कि जम्मू-कश्मीर से हैं। जबकि उनकी मां सुशीला चरक महाराष्ट्रीयन हिन्दू हैं।

वहीं बॉलीवुड की प्रसिद्ध पूर्व अभिनेत्री हेलेन उनकी सौतेली मां हैं। उनके दो भाई अरबाज खान और सोहेल खान हैं, जो कि हिन्दी फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और निर्देशक हैं। सलमान की बहनों के नाम अर्पिता और अलवीरा हैं।

शिक्षा –

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने भाई अरबाज खान के साथ ग्वालियर के सिंधिया स्कूल ग्वालियर से की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई मुंबई के सेंटस्टैनिसलॉस हाईस्कूल से की थी।

करियर –

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में ”बीबी हो तो ऐसी” में एक सहायक अभिनेता के तौर पर की थी। इसके बाद साल 1989 में आई उनकी फिल्म ”मैने प्यार किया” उनकी पहली फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया था।

इसके बाद उनकी फिल्म ”हम आपके हैं कौन” ने प्रशंसकों के दिल में एक अलग जगह बनाई। इस फिल्म के बाद फिल्म इंडस्ट्री में सलमान की डिमांड काफी बढ़ गई थी और उनके प्रशंसकों में भारी मात्रा में इजाफा हुआ था।

इसके बाद उनकी फिल्म”तेरे नाम” ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं। इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय के अंदाज के लिए उनकी काफी प्रशंसा की गई। यहां तक की इस फिल्म के बाद कई फैन ने अपना हेयर स्टाइल भी कर उनके लुक की तरह कर लिया।

इसके बाद उन्होंनें अपनी फिल्म वांटेड से बॉक्स ऑफिस में लगातार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी और आज उनकी लोकप्रियता का आलम यह है कि लोग उनकी फिल्म आने का इंतजार करते हैं और यही वजह है कि उनकी ज्यादातर फिल्में करोंड़ों और अरबों का कलेक्शन करती हैं।

हालांकि, ऐसा नहीं है कि सल्लू को अपने फिल्मी करियर में विफलताओं का सामना नहीं करना पड़ा उनकी कई फिल्में जैसे सलाम-ए-इश्क, सांवरिया, युवराज, गॉड तुस्सी हो ग्रेट हो आदि फ्लॉप साबित हुई थीं। लेकिन इस सबसे सीख लेकर फिर से वे लगातार बेहतरीन अभिनय की कोशिश में लगे रहे और आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका काफी बड़ा नाम है।

सुपरहिट फिल्में –

सलमान खान से जु़ड़े विवाद –

बॉलीवुड के महान अभिनेता सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ”हम साथ-साथ हैं” की राजस्थान में शूटिंग के दौरान सलमान खान और उनके साथ काम कर रहे सह कलाकार एवं मशूहर एक्टर सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रें, तब्बू, दुष्यंत सिंह, नीलम पर कांकामी गांव में एक काले हिरण और चिंकारा के शिकार करने का आरोप लगाया गया था, जिस पर अभी भी सलमान खान को कोर्ट में सुनवाई के लिए हाजिरी लगानी पड़ती है।

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और दबंग खान जहां एक तरफ लोगों के सबसे पसंदीदा अभिनेता है। वहीं दूसरी तरफ वे कई विवादों में भी फंसे हुए है। सलमान खान पर आरोप है कि उन्होनें 28 सितंबर साल 2002 में मुंबई के बांद्रा इलाके में एक बेकरी के बाहर फुटपाथ पर रात में सो रहे कुछ लोगों को अपनी टोयाटा लैंड क्रूजर कार से कुचल दिया था। इस मामले में 3-4 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे, जबकि एक व्यक्ति की बुरी तरह मौत हो गई थी। इस मामले में सलमान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया गया था।

रोचक तथ्य

सलमान खान को मिले सम्मान और पुरस्कार – Salman Khan Award

सलमान खान को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए फिल्म जगत में कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। उन्हें साल 1990 में फिल्म ”मैंने प्यार किया” के लिए बेस्ट नवोदित अभिनेता के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार, साल 1999 में फिल्म ”कुछ-कुछ होता है” में बेस्ट को-एक्टर के लिए पुस्कार।

साल 2002 में फिल्म पार्टनर के लिए अप्सरा बेस्ट जोड़ी पुरस्कार, साल 2011 में फिल्म दबंग के लिए बेस्ट एक्टर के लिए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड, साल 2012 में फिल्म चिल्लर पार्टी के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार, साल 2012 में ही फिल्म ”एक था टाइगर” के लिए पसंदीदा एक्शन मूवी के लिए पीपुल्स च्वॉइस पुरस्कार।

साल 2016 में बजरंगी भाईजान के लिए सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक अभिनेता के रुप में राष्ट्रीय पुरस्कार, साल 2008 में राजीव गांधी पुरस्कार समेत अन्य कई पुरस्कारों और सम्मान से नवाजा जा चुका है।

सलमान खान ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव और काफी विवादों में घिरे रहने के बाद भी सफलता के इस मुकाम को हासिल किया है। वह एक शानदार कलाकार होने के साथ-साथ अपनी दरियादिली के लिए भी काफी मशहूर हैं। सलमान खान से हर किसी को प्रेरणा लेने की जरूरत है।

Exit mobile version

https://www.neinver.com/

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://miep.spb.ru/

https://www.medswana.co.bw/