Slogan On Tobacco in Hindi – तम्बाकू आज ही छोड़े….

Slogan On Tobacco in Hindi

हम सभी को पता हैं तम्बाकू खाना सेहत के लिए कितना ख़राब होता है। तम्बाकू से एक दिन हमारी जान भी जा सकती हैं। तम्बाकू एक बहुत ख़राब नशा हैं जिसे हमें छोड़ना होंगा। 31 मई (31 May) को पूरी दुनिया में जागतिक तंबाखू विरोधी दिन (World No Tobacco Day) के रूप में मनाया जाता हैं। इसी अवसर पर हम कुछ स्लोगन्स – Anti Tobacco Slogans पढेंगे।

Slogan On Tobacco in Hindi – तम्बाकू आज ही छोड़े

Anti Tobacco Slogans

“तम्बाखू का नशा अनमोल जीवन की दुर्दशा।

सब मिलकर तम्बाकू से नाता तोड़ो, और अब स्वस्थ जीवन से अपना नाता जोड़ो।

“तंबाकू को जिसने हाथ लगाया है, उसने मौत को अपने पास बुलाया है।

अब मिलकर नशा को दूर भगाना है, सभी का जीवन स्वस्थ बनाना है।

“जन जन का सिर्फ एक ही नारा है, सबको तम्बाकू से मुक्ति दिलाना है।

तम्बाकू का नशा है एक ऐसी आफत, जो सीधे रूप से दे मौत को दावत।

Slogan on Tobacco

“तम्बाकू को जिसने गले लगाया। मौत को उसने पास बुलाया।

जिंदगीभर का दर्द है गर्द। समाज का दर्द है गर्द। गर्द तो गर्द में है मिलाती। इसीलिये गर्द से रहो दूर।

“तम्बाखू का अंजाम मौत का पैगाम।

तम्बाकू की आदत, यानि कैंसर को दावत।

“तम्बाकू छोड़ कर, खाओ सेब अनार, आयु बढ़ाने का सपना अपना कर लेना साकार।

जो करे तम्बाखू का नशा, उसने की अपने अनमोल जीवन की दुर्दशा।

“दारू से दरियादिली और तम्बाकू से शान, इनसे भाई दूर रहो नहीं होगा तुम्हारा कल्याण।

तम्बाकू विरोधी नारे – Anti-tobacco slogans in Hindi

तंबाकू, स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है, लगातार तंबाकू का सेवन करने से व्यक्ति के शरीर में इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ता है, तंबाकू एक धीमे जहर की तरह होता है, जो कि मनुष्य के शरीर को धीमे-धीमे खोखला बना देता है, और फिर यही व्यक्ति की मृत्यु का कारण बनता है।

जो लोग तंबाकू का अत्याधिक सेवन करते हैं, वे लोग तमाम जानलेवा बीमारियों से घिर जाते हैं। नशा के आदि लोग जितने शौक से बीड़ी, जर्दा, हुक्का, चिलम, सिगरेट आदि के द्धारा तंबाकू का सेवन करते हैं, उतने ही तेजी से उनका शरीर खराब होता चला जाता है।

इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल पर तंबाकू छोडऩे के लिए प्रेरित करने वाले कुछ नारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आपके मन में भी तंबाकू छोड़ने का विचार आएगा और आप नशामुक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान कर सकेंगे।

इसके साथ ही अगर आप सोशल मीडिया स्लोगन के माध्यम से इन नारों को शेयर करेंगे तो अन्य लोग भी तंबाकू छोड़ने को लेकर जागृत होंगे और इस दिशा में अपनी भागीदारी निभा सकेंगे।

तम्बाकू पर नारे

“तम्बाखू खाने का अंजाम होंगा मौत का पैगाम।

दारू पिने से तो दरिद्रता आती हैं और तम्बाकू से बिमारी, इनसे दूर रहो मत दिखलाओ यारी।

“तम्बाकू छोडो, और व्यसन से नाता तोड़ो।

तम्बाकू को खाना, कैंसर को पास बुलाना है।

“जो करे नशा इन्सान, नही हो सकता है उसका कभी कल्याण।

तंबाकू एक धीमा जहर है, इससे दूर रहो।

“आओ मिलकर सब नशे को दूर भगाए, नशे की आग से किसी का घर ना जलने पाए।

World No Tobacco Day Slogan

“तम्बाकू जो चबायेंगा, जीवन भी गवायेंगा।

पॉलीथीन, डिस्पोजल, बिड़ी, तम्बाकू और शराब, इन पर रोक लगा कर मानव शरीर की रक्षा करो जनाब।

“तम्बाकू खाकर पान चबाकर बढ़ाना चाहते हो लोगों में मान, लेकिन ये मत भूलों तम्बाकू से कैंसर होगा बीमारी बढे़गी चली जाएगी तुम्हारीं जान।

तम्बाकू को खाने से नहीं बढे़गी तुम्हारी शान, यह तुम्हे गटक लेगा और ले लेगा प्राण।

“आप खाओगे तम्बाकू और पिओगे शराब, बताओं दोस्तों कैसे पालोगे परिवार और करोगे ख़ुद का विकास।

जीवन को स्वस्थ खुशहाल बनाये, आओ मिलकर नशा मुक्त अभियान  चलाए।

“जो तम्बाकू का सेवन करता रह जाएगा,वो एक दिन खुद को तस्वीरों में लटका पाएगा।

Dhumrpan Chhodo Par Nare

आपको बता दें कि तंबाकू में  पाया जाने वाला निकोटीन एक ऐसा पदार्थ होता है जो कि शरीर के लिए बेहद खतरनाक होता है। इसके अलावा तंबाकू में कई और भी ऐसे पदार्थ पाए जाते हैं, जो कि कैंसर जैसे जानलेवा बीमारियों को जन्म देते हैं।

धुम्रपान या फिर तंबाकू का सेवन करने से ज्यादातर व्यक्ति माउथ, लंग एवं थ्रोट कैंसर का शिकार हो जाते हैं। इसके साथ ही व्यक्ति एसिडिटी, हार्ट डिजीज, हाई ब्लड प्रेशर, पेट के अल्सर इंसोम्निया आदि रोगों से बुरी तरह घिर जाता है।

वहीं तंबाकू की लत ऐसी होती है कि जो एक बार किसी व्यक्ति को लग जाती है तो उससे छुटकारा पाना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है, लेकिन धीरे-धीरे मनुष्य अपनी इस बुरी लत पर नियंत्रण कर सकता है, और एक स्वस्थ जिंदगी जी सकता है।

वहीं 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) भी मनाया जाता है, ताकि इसके दुष्प्रभावों को लोगो को बताया जा सके और इस धीमे जहर तंबाकू को छोड़ने के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके।

इसके अलावा ऐसे मौकों पर आयोजित कई तरह के कार्यक्रम में तंबाकू निषेध और तंबाकू विरोधी नारों के माध्यम से लोगों को तंबाकू को छोड़ने के लिए जागरूक किया जाता है।

तम्बाकू निषेध पर नारे

“भले काम से मुँह मत मोड़ो। तम्बाखू की आदत छोडो।

आप तम्बाकू खाते हैं, और बाद में तम्बाकू कैंसर बनकर आपको खाता हैं।

“आओ मिलकर सबको जागरूक बनाए, और देश से नशे को दूर भगाएं।

चलो नशा मुक्ति अभियान चलाए, और सबको नशा के खतरे से अब हम बचाएं।

“तम्बाकू की लत है  ऐसी, जो आपके जीवन को बना दे नर्क जैसी।

हर किसी से बस अब यही कहना, तम्बाकू के सेवन से हमेशा दूर ही रहना।

“अगर भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बचाना है, तो नशे को दूर भगाना है।

Anti tobacco slogans in English

वहीं कई लोग मुश्किल के समय में तनाव को कम करने के लिए सिगरेट का सेवन करते हैं, या फिर कुछ लोग बुरी संगति में पड़कर आजकल सिगरेट, हुक्का आदि के सेवन को स्टेटस सिंबल मानकर इसकी बुरी लत में पड़ जाते हैं, जिसके चलते उन्हें इसका काफी बुरा नतीजा भुगतना पड़ सकता है।

वहीं आने वाले भविष्य में तंबाकू से हो रही मौतों पर लगाम लग सके, इसके लिए जरूरी है कि हम सभी तंबाकू निषेध नारों के माध्यम से तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित हो और अपने दोस्तों को भी तंबाकू का सेवन करने से रोके।

Slogan on Tobacco Posters

“Kill The Tobacco Before Hi Kill You.

Related Post:

  1. Anti Smoking Slogans
  2. Anti Alcohol Slogans
  3. Best Slogans Collection

Note: You have More Anti Tobacco Posters then Please write on comments. If you like, Slogan on tobacco in Hindi & Quotes Posters then please share on Facebook and Whatsapp. Note: E-MAIL Subscription करना मत भूले।

16 thoughts on “Slogan On Tobacco in Hindi – तम्बाकू आज ही छोड़े….”

  1. BINDUJA UPADHYAY

    jaan ko tol kar dekho doston
    jaan ko tol kar dekho doston
    Ise bada kuch nahi ……..kuch nai

  2. kuldeep kumar

    mera naam kuldeep hai . mai pichle 3 saal se logo ko tobaco ,sigret ,wine or beer insan ko dheere dheere nashe ke darwaje pe lekar jati. mai logo ko in nasho se bachaqne ki koushi karta hu . or kae logo ko nasho se bachaya bhi hai.nasha chaahe kisi ka bhi chhod na muskil nhi hai bas jarurat hain to bas thoda drad nishchaya ki agar aap nasha chhodne nishchaya ek baar karlo to aap apne bhavi jeevan me or apne parivar ko khoob khushya la sakte ho…….yaad rakho hamare shareer or hamari aatma me bhagwan nivas karte hai isko ganda mat karo……..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top