बाल मजदूरी को रोकने के लिये 51+ नारे

Child labor

“मजदूरी के चंद रुपयों ने छीन लिया है बचपन का प्यार।

हर शोषित बालक भारत के भविष्य के डोर की एक कमजोर कड़ी हैं!!

Child Labour Quotes in Hindi

“अभी तो हमको करनी हैं पढाई, मत करवाओ हमसे कसरत और कमाई!

बचपन छीन लिया बाल मजदूरी ने, अब तो बाल मजदूरी हटाओ।

Child labor

“बाल मजदूरी को जड़ से हटाओ, और बालकों का करो उत्थान।

हम सबने मिलकर यह ठाना है, बाल मजदूरी को देश से मिटाना है।

Child labor

“बाल श्रम पर सब मिलकर प्रतिबंध लगाओ, और अपने बच्चों का जीवन बचाओ।

आओं हम सब मिलकर बाल मजदूरी को जड़ से मिटायें, पैसों के लिए बच्चों को न सतायेंगे!!

Child labor

“अच्छे मां बाप वही, जो बच्चों को पढ़ाए और मजदूरी को अपने देश से भगाए।

हर किसी को जगाना है, बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना है!!

Child labor

“बाल मजदूरी को रोके बिना भारत की तरक्की असंभव है।

मजदूरी छोड़ शिक्षा का करना होगा विचार तभी होगा यह सपना साकार!!

Child labor

“गांव-गांव शहर-शहर सिर्फ अब एक ही नारा, बच्चों को मजदूरी से बचाओ।

बाल मजदूरी को रोकने के लिए हम सबको एक साथ मिलकर करनी पूरजोर प्रयास, तभी होगा देश का पूरा विकास।

Child labor

“जब देश के लोग मिलकर साथ आएंगे, तभी हम बाल मजदूरी पर काबू कर पाएंगे।

बच्चों में होते हैं भगवान, मजदूरी से होगा उनका अपमान!!

Child labor

“बच्चे हैं हमारे देश की शान, मत बेचों इन्हें मजदूरी के हाथ।

बच्चों को मजदूरी से बचाइए, इसके लिए हर इंसान ने आगे आइये!!

16 thoughts on “बाल मजदूरी को रोकने के लिये 51+ नारे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top