Interview में सिलेक्शन चाहिए? ये बातें जरूर याद रखो!

कई लोग Interview के पहले काफी ज्यादा Nervous होते है, और ऐसा लगना एक आम बात है। पर Interview मे आपके पास एक मौका होता है खुद के Skills और Experience को साबित करने का। थोड़ी सी तयारी, और थोड़ी सी planning के साथ आप Interview मे खुद का एक अच्छा Impression दे सकते है। तो यहा हम देखेंगे कुछ ऐसी टिप्स, जो आपको आपके हर Interview मे काम आएंगे!

कंपनी और जॉब प्रोफाइल के बारे मे अच्छी रिसर्च करो

अगर आप Interview देने जा रहे है, तो आपको उस कंपनी के बारे मे, और उस जॉब प्रोफाइल के बारे मे अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए। तो इंटरव्यू पर जाने से पहले कंपनी के बारे मे, जॉब प्रोफाइल के बारे मे अच्छे से पढ़ लीजिए, तो आपको ही फायदा होगा, और आप समझ पाओगे कि कंपनी की क्या जरूरत है।

Common Interview Questions की Practice करो

हर Interview मे आपको कुछ बहुत ही आम सवाल पूछे जाते है, जैसे “अपने बारे मे कुछ बताओ?”, या “तुम खुदकों 5 सालों बाद कहा देखते हो?”, या “तुम्हारे Strengths और Weaknesses क्या है?”। ये सवाल जितने आसान लगते है, उतने ही Important भी है। इन सवालों के जवाब आप थोड़ी planningके साथ अच्छे से दे सकते है।

अच्छे से Dressup कीजिए

वो कहते है ना कि First Impression is the last Impression, ये बिलकुल सच भी है। आप जब Interview के लिये जाते है, तब अच्छे से साफ सुधरे Formal Dressup मे जाइए, जिससे आपका पहला impression एकदम सही पड़ेगा।

Interviewers से भी सवाल करो

आपके Interview मे आपको Interviewers उनसे सवाल पूछने का भी मौका देंगे, तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका हो सकता है जिसमे आप रोल के बारे मे और Clarity पा सकते है, और Interviewers से Interesting सवाल कर सकते है।

इन टिप्स को ध्यान मे रखते हुए आप Interview की तयारी को थोड़ा आसान बना सकते है, और जो Stress या nervousness आपको Feel होती है, आप उसे Overcome कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top