पंजाब के टॉप 10 इंजीनियरिंग कालेज

पंजाब सिर्फ अपनी संस्कृति, संस्कार, और खान पान के लिए ही नहीं, बल्कि एजुकेशन के लिए भी बहुत मशहूर है। ख़ास कर जब बात इंजीनियरिंग की आती है, तो पंजाब में कई सारे इंजीनियरिंग कॉलेजेस है, जो बाकी बड़े बड़े कॉलेजेस को टक्कर देते है, और उन कॉलेजेस से कई बच्चे आगे लम्बी उड़ाने भरते है।

इस आर्टिकल के मदद से हम लोग पंजाब के टॉप १० कॉलेजेस के बारे में समझने वाले है, तो अगर आप एक छात्र है, जो पंजाब के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस के बारे में जानना चाहता है, तो आपको इस आर्टिकल से बहुत मदद होगी ऐसी हम आशा करते है।

पंजाब के टॉप 10 इंजीनियरिंग कालेज – Top Engineering Colleges in Punjab

अब बिना कोई वक़्त जाया करे, हम लोग जल्दी से पंजाब के टॉप १० इंजीनियरिंग कॉलेजेस के बारे में जान लेते है। सबसे पहले तो हम लोग एक लिस्ट के जरिये कॉलेजेस के नाम आपको बता देते है, और फिर हम लोग एक एक करके इन कॉलेजेस के बारे में जान लेंगे। वैसे फिर आपको जो कॉलेज अच्छा लगे, उस कॉलेज के बारे में आप और जानकारी प्राप्त कर सकते है।

याद रहे हम आपको बस जानकारी प्रोवाइड कर रहे है, बाकी जो आपका निर्णय है वो आपको लेना है, तो इसलिए बहुत सोच समझ के पढ़े, और इन कॉलेजेस की वेबसाइट पर जाकर भी आप विजिट कर सकते है, ताकि आप और जान सके, और उस समय उस कॉलेज का परफॉरमेंस कैसा है इसके बारे में भी आप वहा से जान सकते है।

ये रही पंजाब के टॉप १० कॉलेजेस की सूचि। ध्यान दे की ये रैंकिंग में बदलाव हो सकते है, पर हम आपके लिए पंजाब के सबसे अच्छे कॉलेजेस में से चुन कर के ये नाम लाये है –

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रोपड़(IIT-Ropar)
  • डॉ. बी. आर. आम्बेडकर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी(NIT) – जालंधर
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • चितकारा यूनिवर्सिटी
  • थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी(LPU) जालंधर, पंजाब
  • चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, मोहाली.
  • संत लोंगोवाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, संगरूर
  • गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना.
  • DAV इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जालंधर

आइये अब हम लोग एक एक करके इन कॉलेजेस के बारे में जान लेते है –

1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रोपड़(IIT-Ropar)

कॉलेज का नाम IIT रोपड़
स्थापना वर्ष 2008
लोकेशन रोपड़(रूपनगर), पंजाब
कोर्सेस बी.टेक, बी.टेक+एम.टेक, एम.टेक, एम.एस, एमएस और पी.एच.डी
इंस्टिट्यूट टाइप सरकारी
परीक्षा जेईई एडवांस, जैम और गेट

कॉलेज वेबसाइट लिंक: https://www.iitrpr.ac.in/

IIT में जाना कई बच्चो का सपना होता है, और पंजाब में IIT की बात करी जाए, तो IIT Ropar सबसे महत्वपूर्ण कॉलेजेस में से एक है। इस कॉलेज की स्थापना २००८ में की गयी थी, और अगर इस कॉलेज में आप एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको किसी भी IIT की तरह JEE की एग्जाम देनी पड़ेगी। तो पहले आप JEE Mains देंगे, उसके बाद क्वालीफाई करने पर JEE एडवांस देंगे, और उसमे अगर आप अच्छे मार्क्स लाते है, तो आप IIT – Ropar जा पाएंगे।

वैसे बात करी जाये IIT – Ropar के में मिलने वाले पैकेजेस की, तो वो तो बदलते रहते है, पर फिर भी आप ऐसा समझ सकते है, की स्टूडेंट्स को यहाँ ६ LPA से लेकर १२ LPA तक पैकेजेस मिलते है।

2. डॉ. बी. आर. आम्बेडकर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी(NIT जालंधर)

कॉलेज का नाम डॉ. बी. आर. आम्बेडकर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी(NIT जालंधर)
स्थापना वर्ष 1987
स्थान जालंधर, पंजाब
कोर्सेस बी.टेक, एम.एस.सी., एम.टेक., एम.बी.ए., और पी.एच.डी
इंस्टिट्यूट टाइप सार्वजनिक
एग्जाम जेईई मेन, जैम, गेट, कैट/सीमैट/जीमैट/एमएट

कॉलेज वेबसाइट लिंक: https://www.nitj.ac.in/

डॉ. बी. आर. आम्बेडकर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जालंधर, ये एक नेशनल इंस्टिट्यूट है, जो जालंधर पंजाब में स्थित है, और पंजाब के, और देश के सबसे महत्वपूर्ण कॉलेजेस में से एक है. इस कॉलेज में आप इंजीनियरिंग, या MBA के लिए भी एडमिशन ले सकते है।

अगर आप इस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको एग्जाम देनी होगी। वैसे एग्जाम में JEE मेन, या फिर और कुछ एग्जाम होती है वो आपको देनी होगी, ताकि आप एडमिशन के लिए पात्र हो सको।

3. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़

कॉलेज का नाम चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
स्थापना वर्ष 2012
स्थान मोहाली, पंजाब
कोर्सेस इंजीनियरिंग, लॉ,मैनेजमेंट, फार्मेसी, आर्ट्स इत्यादि में कोर्सेज यूजी, पीजी और डॉक्टोरल लेवल पर
इंस्टिट्यूट टाइप प्राइवेट
एग्जाम सीयूसीईटी (चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)

कॉलेज वेबसाइट लिंक: https://www.cuchd.in/

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का नाम भी पंजाब के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस आता है, और यहाँ पर इंजीनियरिंग के अलावा और भी स्ट्रीम्स में कोर्सेस देखने मिलते है, जैसे मैनेजमेंट और लॉ. वैसे अगर आप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको CUCET नामक परीक्षा देनी होगी, तभी आप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने पात्र हो सकते है।

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की ख़ास बात इसके द्वारा स्टूडेंट्स को मिलने वाले अवसर है। स्टूडेंट्स को यहापर बहुत ही हाई पैकेज वाले जॉब लगते है। तो अगर आप पंजाब में एक हाई पैकेज जॉब देने वाला कॉलेज चुनना चाहते है, तो चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी आपके लिए सही होगी।

४. चितकारा यूनिवर्सिटी

कॉलेज का नाम चितकारा यूनिवर्सिटी
स्थापना वर्ष 2010
स्थान राजपुरा, पंजाब
कोर्सेस इंजीनियरिंग, फार्मेसी, हेल्थ साइंस, नर्सिंग, हॉस्पिटैलिटी, आर्ट्स एंड डिजाइन इत्यादि में यूजी, पीजी और डॉक्टोरल कोर्सेस
इंस्टिट्यूट टाइप प्राइवेट
परीक्षा CAT/ MAT/ NMAT / XAT/ CMAT / UCEED/ JEE Mains

कॉलेज वेबसाइट लिंक: https://www.chitkara.edu.in/

पंजाब के राजपुरा में स्थित चितकारा यूनिवर्सिटी भी पंजाब के सबसे अच्छे कॉलेजेस में से एक है। चितकारा यूनिवर्सिटी को २०१० में स्थापित किया गया था, और इस यूनिवर्सिटी में UG, PG, और डॉक्टोरल लेवल पर कोर्सेस मिलते है। इस यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के लिए अगर आप एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको JEE Mains एग्जाम देना होगा।

5. थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला

कॉलेज का नाम थापर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पटियाला
स्थापना वर्ष 1956
स्थान पटियाला, पंजाब
कोर्सेस विभिन्न विशेषज्ञताओं में बीई/बीटेक, बीटेक एमबीए, एमई/एमटेक, एम.एससी, एमए, एमसीए और डॉक्टरेट कोर्सेस
इंस्टिट्यूट टाइप डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी
परीक्षा बीई/बीटेक के लिए जेईई मेन्स, एमई/एमटेक के लिए गेट

कॉलेज वेबसाइट लिंक: https://www.thapar.edu/

थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पंजाब का एक बहुत ही पुराना कॉलेज है, जिसकी स्थापना १९५६ में की गयी थी। ये कॉलेज पंजाब के पटियाला में स्थित है, और पंजाब के सबसे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस में थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का नाम शामिल है। अगर आप इस कॉलेज में इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको JEE Main(बैचलर के लिए), या GATE(मास्टर्स के लिए) ये एग्जाम देनी होगी।

६. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी(LPU) फगवाडा, पंजाब

कॉलेज का नाम लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
स्थापना वर्ष 2005
स्थान फगवाड़ा, पंजाब
कोर्सेस इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर, कंप्यूटर एप्लीकेशन और आईटी, विज्ञान, मैनेजमेंट और अन्य क्षेत्रों में डिप्लोमा, यूजी, पीजी और डॉक्टरल कोर्सेस
इंस्टिट्यूट टाइप प्राइवेट
परीक्षा LPUNEST

कॉलेज वेबसाइट लिंक: https://www.lpu.in/

आपने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी(LPU) के बारे में शायद सुना भी होगा। ये पंजाब के फगवाडा में स्थित एक बहुत ही अच्छा कॉलेज है, जिसका नाम पुरे देश में बहुत मशहूर है, और एक बहुत ही मशहूर प्राइवेट यूनिवर्सिटी के तौर पर मानी जाती है। इसे २००५ में स्थापित किया गया था, और आज इस यूनिवर्सिटी में कई सारे कोर्सेस प्रोवाइड किये जाते है, इंजीनियरिंग के अलावा।

अगर आप इंजीनियरिंग के लिए LPU में एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको LPUNEST ये परीक्षा देनी होगी.

७. चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज, मोहाली

कॉलेज का नाम चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज
स्थापना वर्ष 2002
स्थान सेक्टर 112, साहिबजादा अजित सिंह नगर, पंजाब 140307
कोर्सेज बी.टेक, बी.टेक लेटरल एंट्री, एमबीए, एमटेक, एमसीए
इंस्टिट्यूट टाइप टाइप
परीक्षा जेईई मेन, गेट

कॉलेज वेबसाइट लिंक: https://www.cgc.edu.in/chandigarh-engineering-college

CEC Landran मोहाली में स्थित पंजाब का एक बहुत ही अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज माना जाता है। २००२ में इस कॉलेज को स्थापित किया गया था, और ये पंजाब के सबसे अच्छे प्राइवेट कॉलेज में से एक है। अगर आप इस कॉलेज में इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको JEE Mains का एग्जाम देना होता है, और PG के लिए आपको GATE एग्जाम देना होता है।

८. संत लोंगोवाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, संगरूर

कॉलेज का नाम संत लोंगोवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एसएलआईईटी) लोंगोवाल
स्थापना वर्ष 1989
स्थान लोंगोवाल ज़िला संगरूर (पंजाब), भारत
कोर्सेस बी.ई., एम.टेक., एमबीए, एम.एससी., डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस
इंस्टिट्यूट टाइप शिक्षा मंत्रालय द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित डीम्ड टू बी ए यूनिवर्सिटी
परीक्षा बी.ई के लिए जेईई मेन, एम.टेक के लिए गेट

कॉलेज वेबसाइट लिंक: http://sliet.ac.in/

संत लोंगोवाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संगरूर में स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज है, और पंजाब के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजेस में से एक माना जाता है। इस कॉलेज को वैसे पहले १९८९ में स्थापित किया गया था, और आज इस कॉलेज द्वारा कई सारे कोर्सेस दिए जाते है. अगर आप इस कॉलेज में इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देनी पड़ेगी, जो की है JEE Mains, या GATE.

९. गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कालेज, लुधियाना

कॉलेज का नाम गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना
स्थापना वर्ष 1956
स्थान लुधियाना, पंजाब, भारत
कोर्सेस बी.टेक, बीबीए, बीसीए, एम.टेक, एमबीए, एमसीए, एम.एससी, डॉक्टरेट इत्यादि
इंस्टिट्यूट टाइप प्राइवेट
परीक्षा बी.टेक के लिए JEE Mains, एम.टेक के लिए GATE

कॉलेज वेबसाइट लिंक: https://www.gndec.ac.in/

गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज, लुधियाना एक सरकारी कालेज है जहाँ पर एवरेज प्लेसमेंट 3.27 लाख रुपये सालाना है। इसे पंजाब के अच्छे कालेज की श्रेणी में रखा जाता है क्योकि इस कालेज का कल्चर बहुत अच्छा है। कालेज को NAAC ने AAAA ग्रेड में रखा है। कालेज में सभी मूलभूत सुविधाएँ जैसे प्लेग्राउंड, जिम, कैफेटेरिया, हॉस्टल आदि मौजूद है।

आप अगर इंजीनियरिंग के लिए इस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको JEE mains या GATE परीक्षा देनी होंगी।

१०. DAV इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, जालंधर

कॉलेज का नाम डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी
स्थापना वर्ष 2001
स्थान कबीर नगर, जालंधर, पंजाब, भारत
कोर्सेस बी.टेक, बीबीए, बीसीए, एम.टेक, एमबीए, एमसीए
इंस्टिट्यूट टाइप प्राइवेट
परीक्षा बी.टेक के लिए JEE Mains, एम.टेक के लिए GATE

जालन्धर स्थित DAV इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पंजाब के सबसे बेस्ट इंजीनियरिंग संस्थानों की श्रेणी में गिना जाता है। NAAC ने इसे AAA+ ग्रेड में रखा है। आप यहाँ JEE MAIN के द्वारा एडमिशन ले सकते हैं। यहाँ का एवरेज पैकेज 3.67 लाख रुपये सालाना है। यह अच्छा कालेज है और अगर आपको मौका मिले तो जरूर जाना चाहिए।

ये हैं पंजाब के सबसे बेहतर संस्थान। अगर इनमे सबसे बेहतर की बात की जाएँ तो PEC चंडीगढ़, थापर इंस्टिट्यूट, हैं। वैसे आप किसी भी कालेज में जाएँ तो वहां ट्रेंड के हिसाब से चीजो को सीखने की कोशिश करें और आपको बेहतर नौकरी मिल जाएगी।

पंजाब के टॉप १० इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे में पूछे जाने वाले सवाल –

प्र: पंजाब के कितने इंजीनियरिंग कॉलेजेस है?

उ: पंजाब में १७० से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेजेस है, जिनमे IIT रोपड़, NIT जालंधर, और कई अन्य बड़े बड़े कॉलेजेस शामिल है.

प्र: पंजाब में कौनसा कॉलेज IIT है?

उ: पंजाब में IIT रोपड़ कॉलेज है.

प्र: पंजाब में इंजीनियरिंग करना सही होगा?

उ: पंजाब हायर एजुकेशन के लिए बहुत मशहूर है, और कई अच्छे और बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजेस है पंजाब में, जहा के बच्चे बहुत आगे बढ़ते है.

प्र: पंजाब का सबसे अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज कौनसा है?

उ: वैसे पंजाब में कई सारे कॉलेजेस है जो बहुत अच्छे है, तो एक नाम बताना मुश्किल होगा, पर इसमें IIT रोपड़, NIT जालंधर, थापर इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जैसे कॉलेजेस शामिल है.

1 thought on “पंजाब के टॉप 10 इंजीनियरिंग कालेज”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top