‘हार्डवेयर’ क्या होता है?

हम लोग अपनी रोज की ज़िन्दगी में कंप्यूटर से सम्बंधित कई सारे गैजेट्स इस्तेमाल करते है, वो भी कई बार बिना उसके बारे में जाने। अगर आप कंप्यूटर के बारे में सीखने में दिलचस्पी रखते है, तो आपने हार्डवेयर, और सॉफ्टवेयर, इन शब्दों को तो सुना ही होगा। तो इस आर्टिकल की मदद से आज आप लोग ये समझ पाएंगे कि हार्डवेयर का मतलब क्या होता है।

हम जितना हो सके उतना आसान भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे, और बाकी फिर आप आपको जितना और जानना है, तो पूरा इन्टरनेट पड़ा है, आप उसपर घूम सकते है। इसके अलावा अगर आप हार्डवेयर के बारे में कुछ भी नहीं जानते तो इस आर्टिकल में आपके लिए बहुत कुछ सीखने जैसा है।

सबसे पहले तो अगर हम लोग आसान भाषा में समझे, तो एक कंप्यूटर अलग अलग पार्ट्स की मदद से बनता है, तो उन अलग अलग पार्ट्स को हम “हार्डवेयर” कहते है। अब जरा हम लोग इसे विस्तार से समझते है।

‘हार्डवेयर’ क्या होता है? – What is Hardware in Hindi

हार्डवेयर की व्याख्या- Definition of Hardware in Hindi

वैसे जो ऊपर लिखा हुआ आपने पढ़ा होगा, कि कंप्यूटर अलग अलग पार्ट्स की मदद से बनाया जाता है, और उन अलग अलग पार्ट्स को हम लोग हार्डवेयर कहते है। तो अब आप इस आसान से परिभाषा से समझ गए होंगे, कि हार्डवेयर का मतलब क्या होता है।

अब अगर कंप्यूटर के हिसाब से बात करी जाए, तो कंप्यूटर के जो अलग अलग पार्ट्स होते है, जैसे मॉनिटर, CPU, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, स्कैनर, इत्यादि। इन सारे पार्ट्स को हम लोग हार्डवेयर कहते है। बस इतना ही नहीं, ये सारे पार्ट्स के वजह से ही कंप्यूटर फंक्शन कर पाता है।

आप ऐसा समझ सकते है, की हार्डवेयर मतलब कंप्यूटर रिलेटेड वो फिजिकल पार्ट्स, जो हम छु सकते है, और सॉफ्टवेयर वो है जो हम छु नहीं सकते, पर उसे युस कर सकते है। वैसे देखा जाए, तो कंप्यूटर के लिए हार्डवेयर, और सॉफ्टवेयर दोनों भी जरूरी है, क्योकि सॉफ्टवेयर की मदद से हम कुछ करते है, पर वो करने में हार्डवेयर का भी योगदान होता है।

कंप्यूटर हार्डवेयर के कुछ प्रमुख उदाहरण- Examples of Computer Hardware

अब जब आप लोग ये जान चुके है कि हार्डवेयर का मतलब क्या होता है, तो अब चल कर हार्डवेयर के कुछ उदाहरण देख लेते है, जिनके वजह से हमे हार्डवेयर के बारे में समझने में और भी आसानी होगी।
ये रहे कुछ उदाहरण –

  • मॉनिटर (Monitor)
  • कीबोर्ड (Keyboard)
  • माउस (Mouse)
  • सी.पी.यु (CPU)
  • रैम (RAM)
  • हार्ड डिस्क (Hard Disk)
  • प्रिंटर (Printer)
  • ग्राफ़िक्स कार्ड
  • मदरबोर्ड
  • राऊटर

तो आप देख सकते है, ऊपर कुछ पार्ट्स लिस्ट किये है, जो कंप्यूटर से सम्बंधित है। इनमे से काफी सारे पार्ट्स आपने भी इस्तेमाल किये होंगे, या देखे तो भी होंगे। बस इतने ही नहीं, तो और भी कुछ पार्ट्स हो सकते है, जो हमने ऊपर दी गयी लिस्ट में नहीं दिए है, पर आप उन्हें एक्स्प्लोर कर सकते है।

हार्डवेयर के कुछ प्रमुख प्रकार – Types of Hardware or Hardware Devices

अब जब हम ये समझ चुके है, कि हार्डवेयर क्या होता है, और हार्डवेयर के कुछ उदाहरण भी हम लोग देख चुके है, तो अब समय आ गया है कि हम हर्वारे के कुछ प्रमुख प्रकारों के बारे में बात करे।

तो पहले एक काम करते है, जो प्रमुख प्रकारों के बारे में हम बात करने वाले है, उनकी एक लिस्ट बना लेते है, और फिर हम लोग एक एक करके उनके बारे में बात करेंगे। वैसे तो हम लोग 2 मेन हिस्सों में हार्डवेयर को समझ सकते है, जैसे

  • इंटरनल हार्डवेयर
  • एक्सटर्नल हार्डवेयर

वैसे आप नाम पर से ही समझ गए होंगे, कि इंटरनल हार्डवेयर क्या होता है, और एक्सटर्नल हार्डवेयर क्या होता है, पर फिर भी हम इसके बारे में थोडा और विस्तार से चर्चा करते है।

सबसे पहले तो यु समझिये कि इंटरनल हार्डवेयर और एक्सटर्नल हार्डवेयर में क्या कुछ चीज़े आती है। ये आपको इस टेबल के जरिये समझ आएगा –

इंटरनल हार्डवेयर एक्सटर्नल हार्डवेयर
प्रोसेसर (सीपीयू) कीबोर्ड
मेमोरी (रैम) माउस
स्टोरेज डिवाइस (एचडीडी, एसएसडी) मॉनिटर
मदरबोर्ड प्रिंटर
कार्ड्स (जीपीयू, साउंड कार्ड्स) स्पीकर्स
आंतरिक पावर सप्लाई बाहरी हार्ड ड्राइव्स
कूलिंग सिस्टम (फैन, हीट सिंक्स) स्कैनर्स
इंटरनल केबल्स (SATA, पावर केबल्स) वेबकैम

अब हम इन पार्ट्स को थोडा अलग हिस्सों में समझते है, जैसे मॉनिटर, स्पीकर, प्रिंटर, ये सारे आउटपुट डिवाइस की केटेगरी में आते है, तो इस प्रकार से केटेगरी करके हम इनको समझने की कोशिश करते है।

1. आउटपुट डिवाइस – Output Device

कंप्यूटर में आउटपुट डिवाइस वो हार्डवेयर प्रकार होता है जिसके द्वारा हम लोग आउटपुट पा सकते है। अब इसमें आउटपुट देखना, सुनना, प्रिंट करना, इत्यादि शामिल है, तो जो भी आउटपुट रिलेटेड डिवाइस है वो इस श्रेणी में आते है। उदाहरण के तौर पर इसमें शामिल हार्डवेयर होते है जैसे के – प्रिंटर, मॉनिटर, स्पीकर, इत्यादि।

2. प्रोसेसिंग हार्डवेयर

ये वो हार्डवेयर होते है, जहा प्रोसेसिंग का काम होता है, जैसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), या ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट(GPU) जैसे डिवाइस इसमें शामिल है।

3. इनपुट डिवाइस – Input Device

इनपुट डिवाइस कंप्यूटर का वो हार्डवेयर प्रकार होता है जिसके द्वारा हम कंप्यूटर को इनपुट दे सकते है। इन हार्डवेयर में मुख्य रूप से शामिल है – कीबोर्ड, माउस, स्कैनर, टचस्क्रीन इत्यादि।

4. स्टोरेज हार्डवेयर

ये वो प्रकार के हार्डवेयर होते है, जिसमे हम लोग डाटा स्टोर करके रख सकते है। इसमें हार्ड डिस्क, और सॉलिड स्टेट ड्राइव जैसे हार्डवेयर शामिल है।

5. आंतरिक पुर्जे – Internal Parts

कंप्यूटर के इन हार्डवेयर प्रकारो में वे सभी हार्डवेयर शामिल होते है जो कंप्यूटर के आंतरिक हिस्से में या यु कहे तो अंतर्गत विभाग में स्थित होते है, उदाहरण के तौर पर इनमे शामिल है जैसे के – मदरबोर्ड, हार्ड डिस्क ड्राइव, डीवीडी राइटर, रैम, सी पी यु, इस एम पी एस इत्यादि।

हार्डवेयर के विभिन्न अंगो की सूचि – Hardware Components List

  • प्रिंटर
  • बैटरी बैकअप
  • माउस
  • फ़्लैश ड्राइव
  • पेन टैबलेट
  • साउंड कार्ड
  • हार्ड ड्राइव कंट्रोलर कार्ड
  • एक्सपेंशन कार्ड
  • नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड
  • प्रोजेक्टर
  • स्कैनर
  • जॉयस्टिक
  • वेबकैम
  • फ्लॉपी डिस्क ड्राइव
  • माइक्रोफोन
  • राऊटर
  • प्रिंट सर्वर
  • डिजिटल मॉडेम
  • पॉवर केबल
  • फैन

हार्डवेयर के प्रमुख कार्य एवं उपयोग – Important Functions and Use of Hardware

1. रैम (RAM)

कंप्यूटर में रैम वो प्रमुख हार्डवेयर होता है जिसकी मदद से जानकारी को संकलित कर प्रक्रिया में लाने का महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है, कार्य को अधिक गतिशील और सही तरीके से संचालित करने का प्रमुख जिम्मा रैम का होता है। अगर आपका कंप्यूटर बंद हो जाता है, तो रैम का सब मेमोरी उड़ जाता है।

2. हार्ड डिस्क (Hard Disk)

हार्ड डिस्क किसी भी कंप्यूटर का वो महत्वपूर्ण पार्ट होता है जहाँ पर सभी जानकारी का स्टोर किया जाता है, और इसे कंप्यूटर का प्रमुख अंग कहते है जो के या तो सी पी यु में स्थित होता है या फिर बाहर रखकर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

3. सी.पी.यु (CPU)

सी.पी.यु यानि सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट किसी भी कंप्यूटर का वो हिस्सा होता है जहाँ हार्ड डिस्क जैसा महत्वपूर्ण विभाग स्थित होता है। आप यु समझिये कि CPU मानो कंप्यूटर का दिमाग होता है, जो इसे चलने में सोचने में मदद करता है, और यही पर कैलकुलेशन होते है.

इसके अलावा विभिन्न आउटपुट और इनपुट डिवाइस के सॉकेट भी सी.पी.यु अंतर्गत आते है और अन्य भी विभिन्न हार्डवेयर इसके अंतर्गत आते है।

4. मॉनिटर (Monitor)

किसी भी कंप्यूटर का मॉनिटर प्रमुख हार्डवेयर में से एक होता है, जिसको स्क्रीन डिस्प्ले होता है। इसी स्क्रीन डिस्प्ले के ऊपर आप विभिन्न जानकारी, वीडियो, और अन्य कार्यो से जुड़े सभी दिशानिर्देशों को देख सकते है।

हर बार आप जो भी कार्य करेंगे उसको सीधा आप मॉनिटर पे देख सकते है और इससे आपका काम और अधिक आसान होता है, उदाहरण के तौर पे अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे है तो उसका स्क्रीन डिस्प्ले आपके लिए कंप्यूटर की भाषा में मॉनिटर है जहा हर कार्य को आप देख सकते है और आसानी से पूरा कर सकते है, जिस तरह आप अभी मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर देखकर जानकारी प्राप्त कर रहे है।

5. माउस (Mouse)

इसके द्वारा किसी भी कंप्यूटर को विभिन्न कार्यो के लिए संचालित करने का प्रमुख कार्य किया जाता है जिससे आप मनचाहे परिणाम प्राप्त करने हेतु कंप्यूटर को सुचना प्रदान कर सकते है।

माउस या तो वायर द्वारा सी.पी.यु से जुड़ा होता है या इसके अन्य प्रकार में आप वायर लेस माउस द्वारा भी कार्य कर सकते है। माउस के इस्तेमाल से हम कंप्यूटर पर विभिन्न इंस्ट्रक्शन दे सकते है क्लिक के जरिये और इससे आपके लिए काम करना काफी सरल बन जाता है।

6. कीबोर्ड (Keyboard)

इस हार्डवेयर का परिचय आम तौर पर आप में से सभी को होगा जिसका प्राथमिक कार्य किसी भी प्रकार की संख्या, शब्द को कंप्यूटर के माध्यम से लिखने हेतु होता है। उदाहरण के तौर पर देखे तो जैसे के अगर आपको किसी जानकारी को कंप्यूटर की मदद से टाइप करना है तो कीबोर्ड की मदद से ही ये सब संभव होता है, जिस पर अंग्रेजी भाषा के सभी अल्फाबेट के साथ शून्य से लेकर नौ तक संख्या मौजूद होती है जिसकी मदद से आसानी से आप मनचाहा परिणाम टाइप करके प्राप्त कर सकते है। और एक उदाहरण के लिए, आप इस आर्टिकल तक मोस्टली टाइप करके ही तो पोहचे है ना।

7. प्रिंटर (Printer)

इस हार्डवेयर का इस्तेमाल किसी भी जानकारी को पेपर पर उतारने के लिए किया जाता है जिसमे प्रिंटर को कंप्यूटर से जोड़ा जाता है और प्रिंटर उसको पेपर पर उतारने का महत्वपूर्ण कार्य करता है। इस तरह से प्राप्त परिणाम को हार्ड कॉपी भी कहते है।

इस प्रकार से आपने अभी तक हार्डवेयर के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़ा, जिसमे इससे जुड़े सभी पहलुओं से हमने आपको अवगत कराया है। आशा करते है दी गई जानकारी से आपको संतुष्टि हुई होगी और अधिक जानकारी हेतु हमारे अन्य जानकारीपूर्ण लेख अवश्य पढ़े हमसे जुड़े रहने हेतु धन्यवाद।

हार्डवेयर के बारे में अधिकतर बार पूछे गए सवाल – Quiz on Hardware

Q: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में क्या अंतर होता है? (What is the difference between Hardware and Software?)

जवाब: हार्डवेयर किसी भी कंप्यूटर का वो भाग होता है जिसे हम भौतिक रूप से छू सकते है और जिसके विभिन्न प्रकारो को जोड़कर हम कंप्यूटर मशीन को तैयार कर सकते है, इसके विपरीत सॉफ्टवेयर विभिन्न कोडिंग या प्रोग्रामिंग का संकलन होता है जो विशिष्ट आवश्यक परिणाम हेतु तैयार किये जाते है और इसे हम भौतिक रूप से छू नहीं सकते।

Q: सी.पी.यु का फुल फॉर्म क्या होता है? (What is the full form of CPU?)

जवाब: सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट।

Q: रैम का फुल फॉर्म क्या होता है? (What is the Full form of RAM?)

जवाब: रैंडम एक्सेस मेमोरी।

Q: इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस क्या होता है ?इसके कुछ उदाहरण दीजिये? (What is input device and output device? Give some examples of this?)

जवाब: जिस हार्डवेयर की मदद से हम कुछ सुचना या दिशानिर्देश कम्प्यूटर मशीन को देते है उनको इनपुट डिवाइस कहते है उदाहरण के तौर पर कीबोर्ड,माउस इत्यादि इसमें शामिल होते है। वही दूसरे और जिस हार्डवेयर की मदद से हम कंप्यूटर मशीन से परिणाम प्राप्त करते है उसे आउटपुट डिवाइस कहते है जैसे के प्रिंटर, स्पीकर इत्यादि इसमें शामिल होते है।

Q: हार्डवेयर का अपग्रेडेशन क्या होता है? इसके उदाहरण के साथ स्पष्ट किजिए? (What is Hardware upgrade?)

जवाब: किसी भी हार्डवेयर की क्षमता में बढ़ोतरी करना या उसमे सुधार करने की प्रक्रिया को हार्डवेयर अपग्रेडेशन कहते है, इसके उदाहरण के तौर पर देखे तो जैसे अगर किसी कंप्यूटर में रैम की क्षमता २ जी बी तक है, इसे बढाकर अगर ४ जी बी रैम में परिवर्तित कर दे तो इस प्रक्रिया को हार्डवेयर अपग्रेडेशन कहते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top