Site icon India's beloved learning platform

क्या होता है नेटवर्क ‘Topology’?

What is Topology in Hindi

आप में से अधिकतर लोग नेटवर्किंग में काफी ज्यादा दिलचस्पी रखते होंगे, और इस विषय में अधिकतर जानकारी संग्रहित करने का प्रयास भी करते होंगे, पर अधिकतर लोगो को नेटवर्किंग के विषय में या तो सही जानकारी नहीं होती या फिर कुछ भ्राँतिया उनके जहन में होती है।

नेटवर्किंग को सही तरीके से समझने के लिए इसके टोपोलॉजी को जानना अत्यंत आवश्यक होता है, जिसको प्रमुख विषय बनाकर इस लेख द्वारा हम आपको इसकी जानकारी देनेवाले है। जिसे पढ़ने के बाद हमें पूरा विश्वास है आप के मन में स्थित विभिन्न शंकाओ का निराकरण होने में अवश्य मदद मिल जाएगी और टोपोलॉजी संकल्पना को आप पहले बेहतर जानेंगे।

क्या होता है नेटवर्क ‘Topology’? – What is Topology in Hindi

What is Topology in Hindi

टोपोलॉजी यानी – Introduction of Topology

सरल भाषा में कहे तो टोपोलॉजी एक से ज्यादा कंप्यूटर मशीन के स्थान, उनसे जुड़े नेटवर्किंग के विभिन्न हार्डवेयर इत्यादि की रचना के भौतिक तथा तार्किक स्थापना पद्धति को दर्शाती है। भौतिक पद्धति में नेटवर्किंग से जुड़े रचना में नोड्स इत्यादि अहम बाते होती है, वही तार्किक पद्धति में डेटा फ्लो का नक्शा सबसे महत्वपूर्ण बात होती है।

नेटवर्क टोपोलॉजी की परिभाषा – Definition of Network Topology.

सुनने या पढ़ने में थोड़ा जटिल लगता है पर उतनी ये संकल्पना कठीण नहीं होती है, आम भाषा में कहे तो हम टोपोलॉजी को इस प्रकार से भी परिभाषित कर सकते है,” टोपोलॉजी नेटवर्किंग की एक विशिष्ट संरचना या कला पद्धति होती है, जिसके द्वारा एक से ज्यादा कंप्यूटर को आपस में नेटवर्किंग के प्रवाह में जोड़ा जाता है, जिसकी भौतिक पद्धति में विशिष्ट जोमेट्रिकल आकृति में रचना दिखाई पड़ती है”।

नेटवर्क टोपोलॉजी के इतिहास के बारे में जानकारी – History of Network Topology.

बीसवीं सदी के मध्य तक नेटवर्क कम्युनिकेशन के विषय में कुछ खास तरक्की नहीं हो सकी थी, हालांकि तत्कालीन समय में बहुत सारे तकनिकी विशेषज्ञ  इसके लिए प्रयासरत थे।

हर बार तकनीक से जुडी नयी समस्याएं कंप्यूटर कम्युनिकेशन के प्रगति के रस्ते में अड़चने निर्माण कर रही थी जिसमे नैसर्गिक आपदाये भी शामिल थी, रॉबर्ट मेटकॉफ नामक जानकारी विशेषज्ञ हर दिन इस में कुछ नया हासिल करने में जुटे थे जिस हेतु उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ रहा था।

इसी दौरान साल १९६९ में रॉबर्ट मेटकॉफ ने इसी तकनीक के वरिष्ठ विशेषज्ञ हॉवर्ड फ्रैंक से सहायता माँगी, फ्रैंक की तकनीक से जुडी पृष्ठ्भूमि ऐसी थी की उन्होंने पहले से ही ‘नेटवर्क एनालिसिस कॉर्पोरेशन’ (NAC) नामक कंपनी की स्थापना की थी जो के इसी तकनीक से जुड़े कार्य करती थी।

हॉवर्ड फ्रैंक को रॉबर्ट मेटकॉफ के सहायता माँगने संबंधी सुचना मिली और उन्होंने साल १९७० में नेटवर्किंग टोपोलॉजी से जुड़े कुछ नक़्शे तैयार किये जो के उस समय अनुसार बेजोड़ थे, आगे इस पर प्रत्यक्ष कार्य भी शुरू हुए जिसमे काफी हद तक सफलता भी प्राप्त हुई।

इस विषय पर हॉवर्ड फ्रैंक द्वारा कुछ तकनिकी लेख भी लिखे गए जिससे आम लोगो को इस बारे में जानकारी मिलना शुरू हुआ। चरण बध्द तरीके से आगे नेटवर्क मेज़रमेंट संस्था की स्थापना की गई इसके अलावा हॉवर्ड फ्रैंक को आपातकालीन योजना के कार्यालय में प्रमुख पद भी दिया गया।

आगे टोपोलॉजी में तर्क पध्दति और भौतिक पद्धति में विकास हुआ जिसके अंतर्गत भौतिक पद्धति में रिंग टोपोलॉजी,बस टोपोलॉजी, स्टार टोपोलॉजी, मेश टोपोलॉजी इत्यादि टर्मिनल जोड़ने के प्रकारो का विकास हुआ।

सही मायने में कहे तो हॉवर्ड फ्रैंक के टोपोलॉजी में दिए गए अमूल्य योगदान ने उन्हें इस नेटवर्क प्रणाली के जनक (Father of Network Topology) का दर्जा प्राप्त करवा दिया।

टोपोलॉजी के विभिन्न प्रकार – Types of Topology

यहाँ हम आपको टोपोलॉजी के विभिन्न रचना पद्धति अनुसार मौजूदा प्रकारों से परिचित करवायेंगे, जिसकी सूचि निम्नलिखित तौर पर है जैसे के;

  1. स्टार टोपोलॉजी(Star Topology)
  2. रिंग टोपोलॉजी (Ring Topology)
  3. बस टोपोलॉजी (Bus Topology)
  4. हाइब्रिड टोपोलॉजी (Hybrid Topology)
  5. ट्री टोपोलॉजी (Tree Topology)
  6. मेश टोपोलॉजी (Mesh Topology)
  7. डेज़ी चेन टोपोलॉजी (Daisy Chain Topology)
  8. पी २ पी टोपोलॉजी (P2P Topology)

नेटवर्क टोपोलॉजी के सामान्य तौर पर उपयोग – Application of Network Topology

टोपोलॉजी के फायदे – Advantage of Topology

यहाँ हम जानेंगे विभिन्न टोपोलॉजी के फायदों के बारे में जिससे आपको स्वतंत्र रूप से हर टोपोलॉजी को समझने में मदद मिल जाएँगी।

बस टोपोलॉजी – Bus Topology Advantages

रिंग टोपोलॉजी – Ring Topology Advantages

स्टार टोपोलॉजी – Star Topology Advantages

ट्री टोपोलॉजी – Tree Topology Advantages

विभिन्न टोपोलॉजी के चुनिंदा नुकसान – Disadvantages of Various Types of Topology

रिंग टोपोलॉजी – Ring Topology Disadvantages

बस टोपोलॉजी – Bus Topology Disadvantages

ट्री टोपोलॉजी – Tree Topology Disadvantages

स्टार टोपोलॉजी – Star Topology Disadvantages

इस प्रकार से अभी तक आपने नेटवर्क टोपोलॉजी से संबंधित सभी प्रमुख आवश्यक जानकारी के बारे में पढ़ा जिससे आपको जरूर इस विषय के बारे में कुछ नयी और दिलचस्प जानकारी मिली होगी, अगर आपको ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो जरूर अपने दोस्त तथा परिवार के सदस्यों के साथ साझा करे।

अधिक जानकारी के लिए हमारे अन्य विषयो पर बने सभी लेख अवश्य पढ़े, हमसे जुड़े रहने हेतु धन्यवाद।

टोपोलॉजी के बारेमें अधिकतर बार पूछे जाने वाले सवाल – Quiz on Network Topology

Exit mobile version

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://www.ugelamar.edu.pe/