Site icon India's beloved learning platform

“Accountant” कैसे बने? जानिये संक्षेप मे जानकारी

Accountant Kaise Bane

निजी और सार्वजनिक दोनो ही क्षेत्रो मे विभिन्न व्यवहारो से संबंधित बातो का हिसाब रखना अनिवार्य होता है, जिसमे वित्तीय लेन देन की जानकारी सहेज कर रखना, बिलिंग तैयार करना और भेजना,वित्त से संबंधित हिसाब की जाँच पड़ताल रखना, विभिन्न टैक्स से संबंधित दस्तावेज को संभालकर रखना तथा इन्हे समय पर भरने से संबंधित प्रक्रिया मे सहायता करना आदि बाते शामिल होती है। मुख्यतः ये सभी कार्य अकाउंट विभाग के अंतर्गत आते है जहाँ पर कार्य करने वाले व्यक्ति को ‘अकाउंटेंट(Accountant)’ कहाँ जाता है।

मुख्य रूप से वाणिज्य शिक्षा धारा से उत्तीर्ण छात्रो का अधिकतर बार झुकाव ‘अकाउंटेंट’ के रूप मे करियर बनाने के तरफ होता है अगर आप भी अकाउंटेंट के तौर पर करियर बनाना चाहते है, और सही जानकारी प्राप्त करने की इच्छा रखते है तो इस लेख द्वारा दी जानेवाली जानकारी आपके लिये काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। यहाँ हम आपको अकाउंटेंट के लिये आवश्यक परीक्षाए, उपलब्ध शिक्षाक्रम, आवश्यक पात्रताए तथा ऐसे व्यक्तियो को दिये जानेवाली सैलरी इत्यादि अहम पह्लुओ के बारे मे विस्तार से बतायेंगे।

“Accountant” कैसे बने? जानिये संक्षेप मे जानकारी – Accountant Kaise Bane

Accountant Kaise Bane

अकाउंटेंट का अर्थ क्या होता है? – What is an Accountant? or Meaning of Accountant

आम तौर पर आप मे से अधिकतर लोगो ने अकाउंटेंट पद के बारे मे सुना होगा जिसका सही से अर्थ जानने की आपको इच्छा भी रहती होगी, यहाँ हम आपको बता दे के ‘अकाउंटेंट’ का हिंदी मे अनुवाद “लेखपाल/मुनीम” होता है।

किसी भी निजी संस्था, व्यावसायिक क्षेत्र की कंपनीया, कारखानो आदि मे विभिन्न वित्तीय व्यवहारो का हिसाब किताब रखना बहुत ही अहम और जिम्मेदारी पूर्ण कार्य होता है।

इसके साथ टैक्स के कागजात, रसीद इत्यादी को संभालकर रखना, बिलिंग तैयार करके भेजना या स्वीकार करना, हिसाब किताब की जाँच पड़ताल करना, सैलरी शिट बनवाना, विभिन्न काम करनेवाले लोगो की हाजरी तथा गैर हाजरी इत्यादी का रेकॉर्ड रखने का कार्य एक अकाउंटें पेशा व्यक्ती करता है।

इस तरह के अकाउंटेंट पेशा व्यक्ती आपको सार्वजनिक क्षेत्र मे भी दिखाई देंगे जहा पर संबंधित सार्वजनिक क्षेत्र के कंपनियो, संस्थाओ तथा विभागो मे उपरोक्त बताये गये कार्य करते हुये ये लोग नजर आते है।

अकाउंटेंट के मुख्य प्रकार – Types of Accountant

यहाँ आपका परिचय करायेंगे अकाउंटेंट के मुख्य प्रकारो से जिसमे शामिल है –

  1. फाइनेंशियल अकाउंटेंट (Financial Accountant)
  2. कॉस्ट अकाउंटेंट (Cost Accountant)
  3. मैनेजमेंट अकाउंटेंट (Management Accountant)

आपको बता दे के उपरोक्त तीन प्रमुख प्रकार के अकाउंटेंट होते है जिनके द्वारा अकौन्टन्सी विभाग मे अधिकतर कार्य किये जाते है। इन पदो के लिये आवश्यक शिक्षा और अन्य बातो से संबंधी पात्रता की जानकारी आगे आपको दी जायेगी।

कैसे बने फाइनेंशियल अकाउंटेंट? जानिये इस हेतू आवश्यक पात्रताए – How to become a Financial Accountant

निम्नलिखित तौर पर आपको फाइनेंशियल अकाउंटेंट के बारे मे आवश्यक बातो की जानकारी दी गई है, जो के इस प्रकार से है –

कॉस्ट अकाउंटेंट बनने हेतू आवश्यक पात्रताए और प्रक्रिया – How to become a Cost Accountant

यहाँ हम आपको कॉस्ट अकाउंटेंट बनने के लिये आवश्यक पात्रताओ के साथ इस इसके प्रक्रिया को संक्षेप मे बतायेंगे जिसमे निम्नलिखित बाते शामिल होती है जैसे के –

मैनजेमेंट अकाउंटेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी – About Management Accountant

अधिकतर लोगो को विभिन्न व्यवसाय से जुडे राष्ट्रीय और आंतरराष्ट्रीय कंपनीयो मे अकाउंट विभाग मे कार्य करने की इच्छा होती है, इस स्थिती मे प्रबंधन से संबंधित अकाउंटेंट के रूप मे कार्य करने का विकल्प मौजूद होता है जिसे ‘ मैनजेमेंट अकाउंटेंट’ कहाँ जाता है।

आपको बता दे इस तरह के कौशल संपन्न या ऐसा कार्य अनुभव प्राप्त किये लोगो को आये दिन बहुत अधिक महत्व दिया जाता है। क्योंकी के.पी.ओ, आय.एफ.आर.एस पर कार्य करने वाली कंपनीया, कॉर्पोरेट क्षेत्र मे मूल्य प्रबंधन, विभिन्न देशो मे व्यवसाय करनेवाली कंपनीयो को ऐसे व्यक्तियो की अधिकता से जरुरत रहती है।

ऐसे क्षेत्र मे अकाउंटेंट के रूप मे कार्य करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ती चार्टर्ड इन्स्टिट्यूट ऑफ मैनजेमेंट अकौंट्स (CIMA) के सदस्य होना यहाँ पर आवश्यक होता है।

जहाँ पर मुख्य रूप से व्यवसाय से संबंधित जानकारी का विश्लेषण करके निर्णय लेना, वित्तीय नियोजन करना, नफा -नुकसान का अंदेशा लगाना, व्यवसाय से जुडे दिक्कतो का हल खोजना, वर्तमान समय अनुसार वित्तीय नियोजन का परामर्श देना तथा व्यवसाय रणनीती बनाना आदि कार्य शामिल होते है।

कुल मिलाकर इस तरह के अकाउंटेंट के रूप मे कार्य करते समय आपको व्यावसायिक प्रबंधन, वित्तीय नियोजन तथा मूल्य प्रबंधन ऐसे तिनो भी प्रमुख मानदंडो पर कार्य करना होता है, जहाँ अच्छे धनार्जन के साथ आपको बहुत कुछ सिखने को भी मिल जाता है।

ऐसे पदो की नौकरियो को निजी क्षेत्र मे प्रतिष्टीत भी माना जाता है, क्योंकी राष्ट्रीय हो या बहुराष्ट्रीय इस तरह की कंपनीयो का सालाना का वित्तीय कारोबार काफी बडा होता है।

अकाउंटेंट से संबंधित कुछ शिक्षाक्रम और परीक्षाए – Accountant Course or Accountant Exam

आपको बता दे अगर एक अकाउंटेंट के तौर पर आपको भविष्य निर्माण करना है तो किसी भी शिक्षा धारा से न्यूनतम स्नातक स्तर की शिक्षा को प्राप्त करना सबसे पहले अनिवार्य चीज होती है।

जो भी छात्र वाणिज्य शिक्षा धारा से स्नातक डिग्री उत्तीर्ण करते है, उनके लिये बादमे इस क्षेत्र मे कार्य करना और भी आसान हो जाता है क्योंकी ऐसे छात्र अकाउंट विषय को अच्छे से पढे हुये होते है तथा अर्थशास्त्र भी यहाँ महत्वपूर्ण विषय माना जाता है।

निचे हमने कुछ शिक्षाक्रमो का विवरण दिया हुआ है, जिसमे परीक्षा को सफलता से उत्तीर्ण कर आप अकाउंटेंट के तौर पर करियर का निर्माण कर सकते है। इनमे से अधिकतर कम अवधी के प्रमाणपत्र कोर्स है, जो के इस तरह से है –

उपरोक्त कोर्सेस को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण कर आप अकाउंटेंट के रूप मे कार्य करने के लिये सक्षम बन जाते है, आपको बता दे की इन सभी कोर्स हेतू आवश्यक पात्रता, शुल्क, अवधी इत्यादि भिन्न होते है परंतु अंततः आप इसके द्वारा सार्वजनिक और निजी क्षेत्र मे अकाउंटेंट के तौर पर रोजगार के प्राप्त कर सकते है।

इन सभी कोर्सेस के अलावा आप चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) कोर्स के लिये भी प्रवेश ले सकते है जिसे उत्तीर्ण करने की चरण बध्द प्रक्रिया का अवधी ज्यादा होता है, पर जो भी व्यक्ती इसमे सफलता हासिल करते है उन्हे सुनहरे भविष्य निर्माण हेतू ढेर सारे विकल्प प्राप्त हो जाते है।

अकौन्टन्सी से संबंधित स्नातक/बैचलर और स्नातकोत्तर डिग्री कोर्सेस की सूची – List of Accounting Courses

यहाँ अकौन्टन्सी से संबंधित स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के कुछ शिक्षाक्रमो का ब्यौरा हमने निचे दिया हूआ है जो के सामान्य अवधी के शिक्षाक्रम होते है। इनमे शामिल प्रमुख शिक्षाक्रम इस प्रकार से है –

अकाउंटेंट पद हेतू सैलरी – Salary of Accountant

सबसे पहले आपको इस मुख्य बात को ध्यान मे रखना है के अकाउंटेंट पद निजी और सार्वजनिक ऐसे दोनो भी क्षेत्रो मे मौजूद होते है, इसके अलावा जिस भी कंपनी, संस्था या व्यावसायिक क्षेत्र मे ये पद उपलब्ध होते है उसके आधार पर सैलरी तय की गई होती है।

आम तौर पर अकाउंटेंट पद के लिये शुरुवात मे सालाना लगभग ३ लाख से लेकर ५ लाख (भारतीय रुपये) तक सैलरी दी जाती है, जिसमे कुछ समय पश्चात बढोतरी हो जाती है।

यहाँ पर जो लोग चार्टर्ड अकाउंटेंट पद पर कार्य करते है, उन्हे सालाना लगभग ७ लाख रुपये से लेकर १० लाख (भारतीय रुपये) तक सैलरी दी जाती है।

अब तक आपने अकाउंटेंट के रूप मे करियर से संबंधित लगभग सभी प्रमुख पह्लूओ पर जानकारी हासिल की, जिसमे हमने आपको सभी आवश्यक बातो से परिचित किया।

हमे विश्वास है के दी गई जानकारी आपको निकट भविष्य मे लाभदायक सिद्ध होगी, अन्य लोगो को इस जानकारी का लाभ पहुचाने हेतू उन सभी तक लेख को अवश्य साझा करे। हमसे जुडे रहने हेतू बहुत बहुत धन्यवाद….

अकाउंटेंट के विषय में अधिकतर बार पुछे जाने वाले सवाल – Accounting Quiz

Q. क्या अकाउंटेंट के तौर पर नौकरी पाने हेतू टैली कोर्स को उत्तीर्ण करना अनिवार्य होता है? (Is there any necessity about to complete Tally course to get job as an Accountant?)

जवाब: वैसे टैली कोर्स को उत्तीर्ण करने की कोई अनिवार्यता नही होती है, परंतु इस कोर्स को उत्तीर्ण किये हुये छात्रो को नौकरी मे चयन के दौरान प्राथमिकता दी जाती है।

Q. सामान्य तौर पर कितने प्रकार के अकाउंटेंट पाये जाते है? (Types of Accountant?)

जवाब: मुख्यतः तीन प्रकार के अकाउंटेंट होते है जैसे के १. फाइनेंशियल अकाउंटेंट(Financial Accountant) २. कॉस्ट अकाउंटेंट(Cost Accountant) ३. मैनेजमेंट अकाउंटेंट (Management Accountant)

Q. सामान्यतः एक अकाउंटेंट पद पर कार्य कर रहे व्यक्ती और चार्टर्ड अकाउंटेंट मे क्या अंतर होता है?(What is the difference between an Accountant and Chartered Accountant?)

जवाब: किसी भी स्नातक परीक्षा को उत्तीर्ण कर अकाउंटेंट से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्स और टैली इत्यादि को पुरा कर आप अकाउंटेंट के तौर पर कार्य कर सकते है, परंतु चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर वही लोग कार्य कर सकते है जिन्होने सी.ए कोर्स के सभी चरण उत्तीर्ण किये है तथा उनका आय.सी.ए. आय (ICAI) मे चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप मे नामांकन हुआ है।

Q. भारत मे अकाउंटेंट पद के लिये सामान्यतः कितनी सैलरी दी जाती है? (What is the salary of Accountant in India?)

जवाब: सालाना लगभग ३ लाख से लेकर ५ लाख (भारतीय रुपये) सैलरी शुरुवात मे अकाउंटेंट पद पे कार्य कर रहे व्यक्तियो को दी जाती है।

Q. क्या मुझे अकाउंटेंट के तौर पर सार्वजनिक क्षेत्र मे नौकरी मिल सकती है? (As an Accountant can I get job in public sector?)

जवाब: हाँ।

Exit mobile version