Site icon India's beloved learning platform

अक्षय कुमार के बारे में

अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म प्रोड्यूसर और टेलीविजन प्रेंजेटर भी हैं। वे अपने अद्भुत अभिनय और हैरान कर देने वाले स्टंट व एक्शन के लिए जाने जाते हैं। अक्षय कुमार ने अंदर बेहतरीन मार्शल आर्टस की कला भी विद्यमान है। उन्होंने अपने अब तक के फिल्मी सफर में एक्शन, नेगेटिव, कॉमेडी, रोमांटिक, सभी तरह के किरदारों अपनी शानदार भूमिका निभाई है और अपनी अदाकारी से लाखों प्रशंसकों के दिल में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है। वे एक बॉलीवुड के सबसे अनुशासित एवं योग्य अभिनेता के रुप में भी जाने जाते हैं, तो आइए जानते हैं अक्षय कुमार के जीवन और उनके फिल्मी करियर से जुड़ी कुछ खास एवं महत्वपूर्ण बातों के बारे में-

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार के बारे में यह बातें नहीं जानते होंगे आप – Akshay Kumar Biography in Hindi Akshay Kumar

एक नजर में –

वास्तविक नाम (Real Name) राजीव हरी ओम भाटिया
जन्मदिन (Birthday) 9 सितम्बर 1967, अमृतसर, पंजाब
पिता (Father Name) स्वर्गीय हरि ओम भाटिया
माता (Mother Name) अरुणा भाटिया
बहन (Sister Name) अलका भाटिया
पत्नी (Wife Name) ट्विंकल खन्ना, अभिनेत्री(विवाह तिथि 17 जनवरी 2001)
बच्चे (Childrens Name) आरव भाटिया, नितारा भाटिया

जन्म, बचपन, परिवार, शिक्षा एवं प्रारंभिक जीवन –

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार 9 सितम्बर 1967 में पंजाब के अमृतसर में राजीव हरि ओम भाटिया के तौर पर जन्में थे। अक्षय के पिता स्वर्गीय हरि ओम भाटिया इंडियन आर्मी में सैनिक के रुप में अपनी सेवाएं देते थे, हालांकि बाद में वे आर्मी छोड़कर यूनिसेफ में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हो गए थे। जब अक्षय काफी छोटे थे, तभी वे अपने परिवार के साथ मुंबई आ गए थे। इनकी मां अरुणा भाटिया एक घरेलू महिला हैं। अक्षय को अपनी मां से काफी लगाव है, यही नहीं वे अपना हर बर्थडे अपनी मां के साथ सेलिब्रेट करते हैं। अक्षय के अलावा उनकी एक बहन अलका भाटिया भी हैं।

शिक्षा –

अक्षय कुमार ने अपनी शुरुआती शिक्षा दार्जलिंग के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए गुरु नानक खालसा कॉलेज में एडमिशन लिया। वहीं शुरु से ही मार्शल आर्ट्स अथवा ताइकक्वांडो की तरफ दिलचस्पी होने की वजह से वे स्कूल के दिनों से ही इस तरह की प्रतियोगिता में भी शामिल होते रहते थे। इसके बाद अक्षय कुमार ने थाईलैंड के बैंकॉक में रहकर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ली थी और वहां पर उन्होंने एक शेफ (बवर्ची) के रुप में भी काम किया था। वहीं मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्होंने अपना फोटोशूट करवाया था।

फिल्मी करियर –

कुछ मॉडलिंग असाइमेंट पूरे करने के बाद एक एक्टर के तौर पर अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म सौगंध से की थी, हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही थी। उन्हें अपनी फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में कुछ ज्यादा कुछ हासिल नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद जब उन्होंने एक्शन, थ्रिलर फिल्म ”खिलाड़ी” की सीरीज में काम किया, तब उन्होंने वे खुद बॉलीवुड के सफल हीरो के रुप में खुद को स्थापित करने में सफल हो सके और वे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार के रुप में जाने गए। आपको बता दें कि अक्षय कुमार, खिलाड़ी नाम के टाइटल की करीब 8 फिल्मों में अभी तक अभिनय कर चुके हैं जिनमें से खिलाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, सबसे बड़ा खिलाड़ी, मै खिलाड़ी तू अनाड़ी, इंटरनेशनल खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, खिलाड़ी 786, खिलाड़ी 420, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी आदि शामिल हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार ने रोमांटिक फिल्में जैसे धड़कन, अंदाज, ये दिल्लगी, और अंदाज में काफी शानदार अभिनय किया है। यही नहीं अक्षय कुमार ने फिल्म हेराफेरी, हाउसफुल, वेलकम, गरम मसाला, मुझसे शादी करोगी समेत कई कॉमेडियन फिल्मों मे काम कर खुद को एक बेहतर हास्य कलाकार के रुप में भी साबित किया है। हालांकि अक्षय कुमार को अपने फिल्मी करियर में कई उतार-चढ़ाव का भी सामना करना पड़ा था। उनके करियर में एक दौर ऐसा भी आया था जब उनकी लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुईं थी, हालांकि उन्होंने कभी हार नहीं मानी और वे ईमानादरी और मेहनत के साथ अपने करियर में आगे बढ़ते रहे। वहीं यहां हम आपको अक्षय कुमार की कुछ सुपरहिट फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं-

सुपरहिट फिल्में –

अपकमिंग मूवी –

फिल्म – सूर्यवंशी        फिल्म – लक्ष्मी  बम फिल्म – पृथ्वीराज फिल्म – बच्चन पांडे

शादी एवं बच्चे –

अक्षय कुमार 17 जनवरी, साल 2001 में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। शादी के बाद दोनों को दो बच्चे हुए जिनके नाम आरव और नितारा हैं। वे अपनी निजी जिंदगी में काफी खुश हैं। अक्षय से जुड़े चर्चित विवाद: अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में सफलता के नए आयामों को हासिल किया है, इसके साथ ही वे अपने सोशल वर्क को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं, हालांकि इन सबसे बाबजूद भी उन्हें कई विवादों का सामना करना पड़ चुका है। उनसे जुड़े कुछ चर्चित विवाद इस प्रकार हैं- अक्षय कुमार को हाल में ही अपनी कनाडियन नागरिकता को लेकर ट्रोल्स के गुस्से का सामना करना पड़ा था, दरअसल अक्षय कुमार पर उनके द्धारा देशभक्ति पर की गई फिल्मों और विज्ञापन के लिए भी देशभक्ति का दिखावा करने का आरोप लगा था। इसके अलावा चुनाव में वोट नहीं देने के बारे में पूछे जाने के सवाल को वे अक्सर टालते रहते थे, जिसके चलते उन्हें लोगों की अपमानजनक टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। इस विवाद के बाद अक्षय ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उन्होंने कनाडियन नागरिकता छोड़ दी है और इंडियन पासपोर्ट के लिए एप्लाई कर दिया है। अक्षय कुमार, साल 2018 में रिलीज हुई अपनी फिल्म पेडमैन को लेकर भी काफी विवादों में रहे थे। इस फिल्म को लेकर उन पर और फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की पर राइटर रिपु दमन ने फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगाया था। खिलाड़ी कुमार उस दौरान भी काफी सुर्खियों में रहे जब उन्होंने एक कॉमेडी टीवी शो के दौरान मल्लिका दुआ का मजाक बनाया था, जिसके बाद ट्वीटर पर जंग छिड़ गई थी। ट्वीटर पर मलिल्का दुआ के पिता ने उनकी जमकर लताड़ लगाई थी। हालांकि इस दौरान अक्षय की पत्नी ट्वींकल खन्ना ने भी अपने पति के सपोर्ट में आईं थी और बैक टू बैक कई ट्वीट किए थे। साल 2009 में मुंबई में आयोजित हुए लैक्मे फैशन वीक में जीन्स के प्रमोशन के दौरान अक्षय और ट्वींकल खन्ना को लोगों की तीखी टिप्पणियों और आलोचना का सामना करना पड़ा था, उनकी जोड़ी पर इसके प्रमोशन के दौरान पब्लिक में अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया गया था। वहीं इसके लिए उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को जेल भी जाना पड़ा था। उन पर यह केस काफी दिनों तक चला था। इसके अलावा अक्षय कुमार को उस समय काफी  आलोचना का सामना करना पड़ा जब उन्होंने फिल्म रुस्तम में पहने गए कपड़ो को नीलामी के लिए रखा था। इस पर नौ सेना के कुछ पूर्व कर्मचारियों ने सैनिकों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के आरोप में उन्हें लीगल नोटिस भी दिया था।

अक्षय कुमार को मिले कुछ पुरस्कार और अवॉर्ड्स –

अक्षय कुमार को मिले स्टारडास्ट अवॉर्ड: अक्षय कुमार को मिले फिल्मफेयर अवॉर्ड:
Exit mobile version