औकात पर बेस्ट कोट्स, थॉट्स, स्टेटस्

Aukat Quotes in Hindi

“औकात” शब्द सुनते या पढते वक़्त ही दिल दिमाग मे अजब सी हलचल मच जाती है, ये किसी व्यक्ती विशेष की पहचान या शक्सियत बयान करने का तरीका हरगीज नही होता बल्की इससे आप मे क्या कुछ कर गुजरने का हौसला या जुनून है इस बात को निर्देशित करता है।

एक तरीके से देखे तो कभी कभी औकात से जुडी जानकारी पढकर आप को मजा भी आता होगा, क्योंकी इससे सभी को उनके अंदर क्या कुछ करने का जज्बा है उससे रूबरू होने का और खुद्को टटोलनेका मौका मिलता है।

इस जानकारीपूर्ण लेख मे आपको चुनिंदा और खास “औकात” विषय से जुडे विचारो को पढने का मौका मिलेगा, विश्वास करते है आप को इस मनोरंजक जानकारी को पढकर मजा आयेगा और आप इसे सकारात्मक नजरीयेके साथ जिवन मे उतारेंगे।

औकात पर बेस्ट कोट्स, थॉट्स, स्टेटस् – Aukat Quotes in Hindi

Aukat Quotes in Hindi
Aukat Quotes in Hindi

“शाखों से गिरकर टूट जाऊ, मै उस पेड का पत्ता नही आंधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें।”

“ज्यादा स्मार्ट बनने के जरुरत नही, क्योकी तेरी औकात से ज्यादा मशहूर तो मेरे चर्चे है।”

“अगर परछाई कदसे और बातें औकात से बड़ी होने लगे तो समझलो सूरज डूबने ही वाला है।”

Aukat Thought in Hindi

Aukat Thought in Hindi
Aukat Thought in Hindi

“आपको पता है बिगडे वक्त मै जो सच्चा दोस्त होता है वही हालात पुच्छता है बाकी तो सब औकात पुच्छते है।”

“हे मालिक! मेरी औकात से बढकर मुझे कुछ न देना क्योकी ज्यादा रोशनी से इन्सान अंधा भी हो जाता है।”

“अगर इज्ज़त दोगे तो इज्ज़त पाओगे, अगर औकात दिखाओगे ना तो बड़ा पछताओगे।”

Aukat Status in Hindi

Aukat Status in Hindi
Aukat Status in Hindi

“औकात कि बात करने वालो सून लो, जलना तुम्हारे खून मै है और जलाना मेरी खून मै है।”

“अभी तो हम मैदान मै उतरे भी नही है और बाजार मै हमारे चर्चे भी शुरू हो गये।”

Aukat Shayari in Hindi

आजकल बहूत बार हम सोशल नेट्वर्किंग साईटस पर हर दिन कुछ अच्छा साझा करने की कोशिश करते है ,खासकर नव जवान लोगो को अटीट्युड जैसे मुद्दो पर लिखनेमे काफी मजा आता है इनमेसे ‘औकात ‘ विषय काफी लोगो को भाता है।

दिये गये खास कोट्स मे से भी किसी पसंदीदा कोट्स को आप स्टेटस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है, या फिर इनका इस्तेमाल करके एक अच्छे पोस्ट को तैयार करके साझा कर सकते है।

हमे जीवन के प्रती एक सकारात्मक नजरिया हरदम अपनाना है ये चीज काफी अहमियत रखती है के हम कैसा सोचते है , कभी कभी कुछ कर गुजरने का हौसला इन्सान मे बहोत सारी संभावनाओ को जनम देती है इसलिये ये सारे विचार आपको पढकर इसपर चिंतन अवश्य करना चाहिये।

Aukat Shayari in Hindi
Aukat Shayari in Hindi

“सिख लो अपनी औकात मै रहने का क्योकी जो हमारी आखों मै खटकते है ना वो शमशान मै भटकते है।”

“बडे दिनो बाद किसीने पुछ लिया कि कहा रहते हो मैने कह दिया औकात मै।”

“हम आपकी औकात जानते है कहो तो याद दिलादे।”

Quotes on Aukat in Hindi

Quotes on Aukat in Hindi
Quotes on Aukat in Hindi

“सून लो बेटा तुम्हारी सिर्फ किस्मत बदली है औकात नही।”

“बदल गये हम आज क्योकी बात हमारी औकात पे आ गयी है।”

“कुछ लोग कागज कि नाव लेकर दरिया पार करने कि कोशिश करते है, समझता हु तो वो लोग औकात कि बात करते है।”

Quotes on Aukat

Quotes on Aukat
Quotes on Aukat

“लोगो को पत्थर कि परख नही होती, वो क्या जानेंगे हिरे कि किमत।”

औकात ये शब्द आपको आपके होने के एहसास के साथ आप क्या हो और आपको क्या करना होगा ये भी बयान करता है, क्योंकी किस्मत के भरोसे बैठना कहा तक सही है ये आपको तय करना पडता है। एक मशहूर कहावत यहा सटीक बैठती है, “कब तक उपरवाले के भरोसे बैठे, क्या पता उपरवाला ही अपने भरोसे बैठा हो” मतलब अगर आपके मुकद्दर मे कुछ करनेके बाद ही हासिल लिखा है तो कुछ करने का यही सही वक़्त है।

किसी को कुछ दिखाना है तो करके दिखाओ इन लब्जो की हेराफेरी मे बस वक़्त  बेवजाह सा गुजर जाता है, औकात बनानी पडती है ना के हासिल होती है।

आशा है आप सभी ने इस जानकारी को पढकर काफी मजा लिया होगा और आपको ये पसंद आया होगा, अच्छा लगे तो हमारे ऐसेही अन्य जानकारी पूर्ण वचनो को अन्य लेख के माध्यम से पढे और हमारे साथ जुडे रहे।……

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top