क्रिसमस के त्यौहार पर अपने परिजनों को भेजे ये खुबसुरत संदेश!

Christmas Wishes in Hindi

किसी भी खास मौके पर अपनों को याद करना रिश्तों को और भी मजबूत कर देता है। क्रिसमस का त्यौहार भी ऐसे ही त्योहारों में से एक है जिस पर रिश्तेदारों और दोस्तों को स्पेशल सन्देश भेजकर अपने रिश्तों को मजबूत किया जाता है साथ ही उन्हें ये एहसास दिलाया जाता है कि आप के लिए वो कितने खास है पर आसान शब्दों में विश करना काफी बोरिंग है इसलिए इस क्रिसमस पर हम आपके लिए लाएं है कुछ क्रिसमस पर दिलचस्प कोट्स – Merry Christmas Quotes जिन्हें आप क्रिसमस विशेस Christmas Wishes के तौर पर अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते है।

साथ ही क्रिसमस स्टेटस Christmas Status पर भी लगा सकते हैं। परिवार के लोग हम सभी की जिंदगी में सबसे महत्व रखते है क्योंकि ये रिश्ते हमें भगवान जन्म के साथ तोहफे में देता है। तो उनके लिए कुछ खास मैसेज तो बनता है।

क्रिसमस के त्यौहार पर अपने परिजनों को भेजे ये खुबसुरत संदेश – Christmas Quotes in Hindi

Christmas Quotes,Status,Wishes,SMS,Shayari,msg,

“सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाये आपके जीवन में खुशियों का त्यौहार,
इस आशा के साथ आओ भूल के सारे गम,
चलो क्रिसमस को हम सब करें Welcome

दोस्तों से हर लम्हे में क्रिसमस है, दोस्ती की ये दुनिया दीवानी है,
दोस्तों के बिना जिंदगी बेकार है, दोस्तों से ही तो जिंदगानी है,
Merry Christmas

क्रिसमस का त्यौहार पर दिलचस्प कोट्स – Christmas Wishes in Hindi

Christmas Wishes in Hindi
Christmas Wishes in Hindi

देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशायें तुम्हारी, पूरी करके जायेगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जायेगा!

ईश्वर से क्या मांगू तुम्हारे लिए,हमेशा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह!
क्रिसमस की बधाईयाँ

Christmas Message

हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार को लेकर बुजुर्ग, युवाओं, महिलाओं और खासकर बच्चों में खासा उत्साह रहता है। यह ईसाईयों का प्रमुख त्योहार है।

हालांकि, आधुनिक युग में सभी धर्मो के लोग अपनेअपने तरीके से इस त्योहार को मनाते हैं। इस दिन को ईसाईयों के ईस्ट देवता ईसा मसीह के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है। इसके साथ ही इस दिन को बड़े दिन के नाम से भी जानते हैं।

इस पर्व के मौके पर क्रिसमस ट्री को सजाने, चर्च जाकर प्रार्थना करने, केक काटने एवं सांता क्लॉज द्धारा गिफ्ट आदि देने का अपना एक अलग महत्व है। वहीं इस त्योहार को खास मनाने के लिए कई लोग सोशल मीडिया पर भी क्रिसमस डे की बधाई देने वाले मैसेज, कोट्स, क्रिसमस पर कवितायेँ और एसएमएस शेयर करते हैं।

इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में क्रिसमस डे पर कुछ कोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसेआप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर उन्हें इस पावन पर्व की बधाई दे सकते हैं।

Merry Christmas Wishes in Hindi
Merry Christmas Wishes in Hindi

“क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार लाये जीवन में खुशियाँ अपार,
Santa Clause आये आपके द्वार, हमारी शुभकामना करें स्वीकार! मेरी क्रिसमस”

“क्रिसमस का यह त्यौहार उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को, खुशियों से भर दे!”

Christmas Greetings in Hindi

Christmas Greetings in Hindi
Christmas Greetings in Hindi

क्रिसमस का त्यौहार पर खास मैसेज – Christmas Message in Hindi

क्रिसमस के पर्व पर हर तरफ एक अलग रौनक देखने को मिलती है। इस पर्व में बाजार, दुकानें और मॉल को ज्यादातर लाल और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन में खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है।

इसके साथ ही स्कूलों में बच्चों के लिए खास कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस मौके पर सांता क्लॉज बनकर स्कूल के सीनियर बच्चे या फिर टीचर्स उन्हें गिफ्ट और चॉकलेट देते हैं।

वहीं इस दिन को कई देशों में राजकीय अवकाश भी घोषित किया गया है। क्रिसमस पर ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस ट्री के साथ अपने घर को सजाते हैं और तरह तरह के पकवान बनाते हैं और पार्टी का आयोजन करते हैं और केक खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करते हैं।

इस त्योहार में लोग एकदूसरे को इस पर्व की बधाई देते हैं और उनके सुखी जीवन की कामना करते हैं। वहीं आप भी क्रिसमस डे के इन कोट्स के माध्यम से अपने करीबियों और मित्रों को क्रिसमस पर्व के शुभकामनाएं संदेश भेज सकते हैं।

Christmas Message in Hindi
Christmas Message in Hindi

“चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने अपनी चमचमाहट से आस्मां को सजाया है,
लेकर गिफ्ट शांति, अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है।’
I wish you marry x-mas

“आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाए,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाये….”

Christmas Shayari in Hindi

Christmas Shayari in Hindi
Christmas Shayari in Hindi

“भगवान् ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए गिफ्ट पायें! हैप्पी मैरी क्रिसमस”

आपका क्रिसमस भी आपकी तरह खास और अनोखा रहे, मैरी क्रिसमस

Merry Christmas Shayari in Hindi

25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस की तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरु हो जाती है और इसके साथ ही नए साल की आगमन की भी तैयारियां शुरु हो जाती हैं।

इस त्योहार में इस तरह के कोट्स क्रिसमस डे को और अधिक खास बनाने का काम करते हैं और आप इन कोट्स के माध्यम से अपने करीबियों और दोस्तों को दूर बैठे भी इस पर्व की बधाई दे सकते हैं और अपने रिश्तों में और अधिक मिठास भऱ सकते हैं।

Merry Christmas Shayari in Hindi
Merry Christmas Shayari in Hindi

“क्रिसमस आये बनके उजाला,
खुल जाए किस्मत का ताला हमेशा,
आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करते हैं आपका यह चाहने वाला!”

Merry Christmas Status in Hindi

Merry Christmas Status in Hindi
Merry Christmas Status in Hindi

“न कार्ड भेज रहे हैं,
न कोई फूल भेज रहे हैं
सिर्फ सच्चे दिल से में आप को
क्रिसमस की शुभकामना भेज रहे हैं।”
Merry Christmas

Natal Day Wishes

हर्ष और उल्लास के इस पर्व क्रिसमस को सबसे पहले 336 ईसवी में रोम में मनाया गया था। वहीं ईसाई धर्म की पवित्र पुस्तक बाईबिल के मुताबिक इस दिन ईसाई धर्म के प्रमुख देवता ईसा मसीह ने माता मरियम के गर्भ से जन्म लिया था, इसलिए इस पर्व को उनके जन्मदिवस के रुप में पूरे विश्व में मनाया जाता है।

यह त्योहार करीब 5 दिनों तक चलता है। वहीं इस पर्व पर लिखे गए इस तरह के कोट्स इस पर्व को और भी खास बनाते हैं एवं दूसरे के जीवन में खुशियां लाने का काम करते हैं।

Natal Day Wishes
Natal Day Wishes

प्रभु इशु का पवित्र त्यौहार, क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
ईश्वर के पवित्र मार्ग का,अनुशरण करें वो सदैव साथ हैं,
अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा हाथ है,
क्रिसमस की बधाई

Christmas Status

“परमेश्वर ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए गिफ्ट पायें! हैप्पी मैरी क्रिसमस”

क्रिसमस के त्यौहार पर शुभकामना संदेश – Christmas Wishes in Hindi

क्रिसमस का यह पर्व प्रेम और सोहार्द का पर्व है। यह पर्व हम सभी को आपस में मिलजुल कर और भाईचारे के साथ रहने का संदेश देता है।

इसलिए इस मौके पर अपने सारे गले शिकवे मिटाकर एक दूसरे को क्रिसमस के पर्व की बधाई देनी चाहिए और इन सर्वश्रेष्ठ कोट्स के माध्यम से अपने करीबियों को इस पर्व की बधाई देनी चाहिए।

Christmas Shayari

“इस क्रिसमस पर आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह हरा-भरा
और भविष्य तारों की तरह जगमगाता रहे”
मैरी क्रिसमस

सभी को क्रिसमस के अवसर पर बधाई एंव शुभकामनाएं।
जीवन में प्रभु यीशु के सत्य, करूणा, प्रेम व त्याग जैसे गुणों को अपनाएं,
जिससे समाज और देश का विकास हो सके।

“क्रिसमस त्यौहार हैं प्यार का, क्रिसमस त्यौहार है ख़ुशी का,
क्रिसमस त्यौहार हैं उत्साह का, क्रिसमस त्यौहार हैं नया उमंग का,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामनायें”

अगले पेज पर और भी…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top