मेरा प्रिय खेल फुटबॉल पर निबंध – Essay on Football in Hindi

फुटबॉल पर निबंध नंबर 4 (1000 शब्द) – Essay on Football 4 (1000 Words)

फुटबॉल, दुनिया का सबसे मशहूर और पसंदीदा खेलों की लिस्ट में शुमार हो गया है। इंटरनेशनल लेवल पर खेले जाने वाला यह गेम खासकर आज की युवा पीढ़ी की पहली पसंद बना हुआ है।

फुटबॉल एक ऐसा खेल है, जिसे न सिर्फ लोग अपने मनोरंजन के लिए खेलते हैं, बल्कि शारीरक रुप से फिट रहने के लिए भी कई लोग इस खेल को खेलना पसंद करते हैं और तो और फुटबॉल न सिर्फ लोगों को तनाव से दूर रखता है बल्कि यह अनुशासन और अपनी टीम के साथ काम करना भी सिखाता है।

सभी खिलाड़ी बेहद अनुशासिक तरीके से फुटबॉल को खेलते हैं। यह एक बेहद रोमांचिक और चुनौतीपूर्ण गेम है। इस गेम को खेलने से पहले खिलाड़ियों को इस गेम के सभी नियमों को जान लेना चाहिए, तभी वे इस गेम में सफलता हासिल कर सकेंगे।

पैरों की सहायता से खेले जाने वाला यह खेल बेहद दिलचस्प और मनोरंजक है। इस खेल को खेलने से कई तरह के फायदे भी होते हैं, इसलिए दिन पर दिन लोगों की इस खेल के प्रति दिलचस्पी बढ़ती जा रही है और बड़े स्तर पर यह खेल लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।

कहां से और कब हुई फुटबॉल खेलने की शुरुआत – Football History

अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाला फुटबॉल गेम बेहद दिलचस्प गेम है और अब यह लोगों की पहली पसंद बना हुआ है यही नहीं दुनिया में यह सबसे ज्यादा मशहूर गेम है।

इस गेम की उत्पत्ति को लेकर कई अलग-अलग तथ्य इतिहास में देखने को मिलते, किसी विद्दान के मुताबिक फुटबॉल की शुरुआत चीन के सुजू से करीब 700-800 साल पहले हुई तो किसी विद्दान के मुताबिक इस गेम को रोम के लोगों द्धारा ब्रिटेन में लाया गया था।

वहीं कई लोग इस खेल की शुरुआत साल 1863 में इंग्लैंड से बताते है। फुटबॉल खेलना बेहद आसान और फायदा पहुंचाने वाला है। इस गेम को मुख्यता पैरों से किक मारकर खेला जाता है, वहीं जब स्पीड से बॉल हवा में आगे बढ़ती है तो यह देखने में बेहद रोमांचित लगती है।

फुटबॉल की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है, यहां तक की इस खेल मशहूर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमर, लुईस सुआरेज समेत अन्य कई खिलाड़ियों की भी फैन फॉलोइंग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

यह एक निश्चित आकार के आयताकार मैदान में खेला जाता है, वहीं खिलाड़ियों को इस गेम को खेलते वक्त इस गेम के नियमों पर अच्छी तरह ध्यान केन्द्रित कर खेलना होता है। यह गेम खेलने से खिलाड़ियों के अंदर शारीरिक भावना का तो विकास होता है, इसके साथ ही उन्हें एक तरफ ध्यान केन्द्रीत करने में भी मद्द मिलती है।

आपको बता दें कि इस खेल के नियमों को प्रमुख रुप से फुटबॉल एसोसिएशन की तरफ से संचालित किया जाता है।आपको बता दें कि विश्व स्तर पर होने वाला फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हर चार साल में एक बार किया जाता है। जिसमें जर्मनी, अमेरिका, जापान समेत तमाम बड़े देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोहा मनवाते हैं।

फुटबॉल खेलते वक्त किन नियमों का रखना होता है खास ख्याल – Rules of Football

फुटब़ॉल खेलते समय हर खिलाड़ी को कुछ नियमों का पालन करना होता है, करीब 17 नियमों को ध्यान में रखकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को यह खेल खेलना चाहिए। वहीं फुटबॉल से संबंधित कुछ नियमों के बारे में हम आपको अपने इस लेख में बता रहे हैं।

• फुटबॉल खेलने से पहले इसके मैदान की लंबाई-चौड़ाई पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है, क्योंकि फुटबॉल ऐसा गेम है जिसे 90 गज चौड़े और 120 गज लंबे मैदान पर खेला जाता है।
• फुटबॉल खेलेते समय खिलाड़ियों को शटर्स, शॉटर्स और मोजे, जूते पहनने जरूरी होते हैं, खेल के दौरान किसी भी तरह ज्वैलरी या फिर घड़ी आदि पहनने की इजाजत नहीं होती है।
• फुटबॉल का खेल कुल 90 मिनट का होता है, जिसे 45 मिनट और 45 मिनट दो समय अंतरालों में बांट दिया गया है।
• फुटबॉल में 2 अलग-अलग टीमें होती हैं, जिसमें हर एक टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं, और कुल 22 खिलाड़ी होते हैं।
• इस गेम में खिलाड़ियों को अपनी विरोधी टीम के गोल पोस्ट में गेंद को मारकर गोल करना होता है, जबकि विरोधी टीम का गोलकीपर गोल को रोकने की कोशिश करता है।
• फुटबॉल में सिर्फ गोलकीपर को ही हाथ से फुटबॉल छूने की इजाजत होती है, इसके अलावा इस खेल में कोई अन्य खिलाड़ी फुटबॉल को हाथ से नहीं छू सकता है, सिर्फ अन्य खिलाड़ी पैरों की सहायता से यह गेम खेल सकते हैं। वहीं इस दौरान जो टीम ज्यादा गोल करती है, वह टीम जीत हासिल करती है।
• खेल के दौरान हर वक्त एक ही गेंद रहती है हालांकि यह खेल के बाहर तभी होती है, जब टीम के खिलाड़ी गोल का स्कोर करते हैं या फिर रेफरी खेल को रोकता है।
• एक गोल के स्कोर के बाद खेल की फिर से शुरुआत करने के लिए फुटबॉल को किक मारकर शुरु किया जाता है। इस गेम में ज्यादा गोल बनाने वाली टीम विजेता टीम घोषित होती है।

फुटबॉल खेलने के फायदे – Benefits of Playing Football

फुटबॉल खेलने से न सिर्फ लोगों का मनोरंजन होता है, बल्कि इससे तमाम स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं, इसे खेलने से मनुष्य का शारीरीक विकास होता है, और उसे हेल्दी और पूरी तरह फिट रहने में मद्द मिलती है। फुटबॉल कई तरह के शारीरिक और मानसिक लाभ प्रदान करता है, जिनके बारे में हमने नीचे लिखा है –

• मनुष्य के शारीरिक और मानसिक विकास में मद्द करता है और मनुष्य की चुस्ती को बढ़ाता है।
• फुटबॉल खेलने से अनुशासन की भावना का विकास होता है।
• फुटबॉल खेलने से तनाव कम होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
• फुटबॉल खेलेने से काफी कैलोरी बर्न होती है, इससे वजन कम करने में मद्द मिलती है इसके साथ ही कार्य करने की क्षमता का भी विकास होता है।
• फुटबॉल खेलने से मानव शरीर में होने वाली कई तरह की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है।
• फुटबॉल खेलने से खिलाड़ियों के अंदर आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

फुटबॉल दिन पर दिन बेहद पसंदीदा खेल बनता जा रहा है। यह लोकप्रियता के मामले में क्रिकेट से भी आगे बढ़ चुका है। फुटबॉल को ज्यादातर देशों में खेला जाता है और पसंद किया जाता है।

फुटबॉल न सिर्फ लोग अपने मनोरंजन के लिए खेलते हैं बल्कि इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभों को देखते हुए भी लोग फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं। इसलिए हम सभी को इसके महत्व को समझना चाहिए और फुटबॉल खेलने पर जोर देना चाहिए।

Read More:

Hope you find this post about ”Essay on Football in Hindi” useful. if you like this Article please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top