मेरा प्रिय खेल फुटबॉल पर निबंध – Essay on Football in Hindi

फुटबॉल पर निबंध नंबर 3 (450 शब्द) – Essay on Football 3 (450 Words)

इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना चुका फुटबॉल का गेम 150 देशों के करीब 2500 लाख खिलाड़ियों के द्धारा खेला जाता है। आपको बता दें कि फुटबॉल बेहद रोमांचक और चैलेंजिंग गेम है। सिर्फ 90 मिनट की समयावधि में खेले जाने वाले फुटबॉल की लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस खेल की तरफ आर्कषित हो रहे हैं।

वहीं फीफा वर्ल्ड कप के दौरान जिस तरह इसकी चर्चा दुनिया के कोने-कोने में होती है, उससे इस गेम के प्रति लोगों की दीवानगी का अंदाजा लगाया जा सकता है शायद यही वजह है कि इसकी गिनती दुनिया के मशहूर खेलों में होती है। फिलहाल यह आउटडोर खेल बेहद मनोरंजक और स्वास्थ्य लाभ देने वाला गेम है।

एक रिपोर्ट के अनुसार फुटबॉल करीब 150 देशों के 2500 लंबा और 90 गज चौड़े आयताकार मैदान पर 90 मिनट में खेला जाता है, जिसके दोनों छोरों के आखिरी में गोल-पोस्ट होते हैं। इस खेल के समय को 45 मिनट और 45 मिनट के दो अलग-अलग समय अंतराल में बांटा गया है।

यह काफी मनोरंजक और रोमांचित गेम होता है, जिसमें दो अलग-अलग टीमों के सभी 22 खिलाड़ी अपनी विरोधी टीम से ज्यादा गोल बनाकर जीतने की कोशिश करते हैं। यह काफी चैलेंजिंग गेम है, क्योंकि इसमें खिलाड़ियों को अपनी विपक्षी टीम के गोल पोस्ट में गेंद को मारकर गोल करना होता है, जबकि विरोधी टीम का गोलकीपर गोल को रोकने की कोशिश करता है।

इस खेल के नियम के मुताबिक विरोधी टीम का गोलकीपर हाथ-पैरों और पूरे शरीर की मद्द से गोल रोक सकता है, लेकिन इस गेम में गोलकीपर के अलावा अन्य किसी भी खिलाड़ी को अपने हाथ का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होती है, अन्य खिलाड़ी इस गेम को सिर्फ अपने पैरों की मद्द से ही खेल सकते हैं, कोई फुटबॉल को हाथ से नहीं छू सकता है।

इस रोमांचित खेल के दौरान विरोधी टीम का गोलकीपर गोल रोकने की पूरी कोशिश करता है, वहीं जो टीम इस खेल के दौरान ज्यादा गोल बनाती है, वह टीम इस खेल में जीत हासिल करती है।

आपको बता दें कि फुटबॉल के गेम में किसी भी तरह की कोई चीटिंग नहीं हो और यह सभी खिलाड़ी अच्छे तरीके से पूरे नियमों का पालन करते हुए इस गेम की गरिमा को बनाए रखते हुए खेलें इसलिए इसमें दो लाइन मैन और एक रेफरी भी होते हैं।

अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाले फुटबॉल मैच के दौरान रेफरी इस बात का खास ख्याल रखता है कि दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी पूरी ईमानदारी से खेल के नियमों का पालन करें। आपको बता दें कि फुटबॉल का साइज करीब 70 सेंटीमीटर का होता है।

गेम में 1 गोल होने पर फुटबॉल को फिर से शुरु करने के लिए फुटबॉल पर किक लगाकर इस खेल को दोबारा शुरु किया जाता है। इस खेल को खेलने से बेहद फायदे हैं इसलिए इस खेल को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए सभी को आगे बढ़ना चाहिए और सहयोग करना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top