नव वर्ष पर शुभेच्छा संदेश!

New Year Quotes in Hindi

1 जनवरी, पुरे साल इस दिन का हर किसी को इंतजार रहता हैं, हर कोई महीनो से इस प्लानिंग में लग जाते हैं की इस साल नए साल की शुरुआत कैसे करें, क्या खास करे। इस दिन बहुत से लोग पार्टी करते हैं, कोई पूजा करता हैं, हर कोई अपने अपने ढंग से इस दिन को मनाता हैं लेकिन इस दिन को मनाने की शुरुआत 31 दिसम्बर रात 12 बजे से ही होती हैं आज के दिन हर कोई अपने प्रियजनों को नए वर्ष की शुभकानायें देता हैं।

पहले ये शुभकामानाएं ग्रीटिंग के जरिये दी जाती थी लेकिन बदलते समय की तरह आज कल सोशल साईट के जरिये अपने प्रियजनों को शुभकामनायें दी जाती हैं। आज हम यहाँ अपने इस लेख में आपके लिए नए साल पर कुछ कोट्स – New year Quotes, शायरी – New year Shayari, मसेज – New year Messages, New year Wishes in Hindi लाये हैं जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर नए साल की शुभकामनाएँ दे सकेंगे।

नव वर्ष पर शुभेच्छा संदेश – New year Quotes, Wishes, Shayari, Messages in Hindi

New year Quotes

नया साल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है। नए साल से हर किसी को उम्मीद रहती है कि आने वाला साल ढेर सारी खुशियां, उमंग और उत्साह लेकर आएगा। वहीं नए साल के मौके को और अधिक खास बनाने के लिए लोग अपने करीबियों, दोस्तों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को नए साल पर बधाई संदेश भेजते हैं और उनकी जीवन की खुशहाली की कामना करते हैं।

इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में नववर्ष 2020 की शुभकामनाएं संदेश उपलब्ध करवा रहे हैं जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

नए साल पर कोट्स – New year Quotes in Hindi

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी आशायें!
यह नया साल उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!”

शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
कायर कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते!
।। नया साल मुबारक हो।।

“गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।”

नया साल, नयी उम्मीदें,
नए विचार और नयी शुरुवात
ईश्वर करें आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये!
नया साल आपको मुबारक हो!

“आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और भगवान् आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं।
इसी दुआ के साथ आपको।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।”

नए वर्ष पर विशेष – New year Wishes in Hindi

1 जनवरी को मनाए जाने वाला नए साल का जश्न पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन सभी वर्ग के लोग अपने-अपने तरीके से जश्न मनाते हैं। नए साल को लेकर खासकर युवाओं में काफी उत्साह रहता है।

वहीं नए साल पर जगह-जगह पर कार्यक्रम और पार्टी आदि का भी आयोजन किया जाता है। वहीं कई लोग नए साल पर नए काम की शुरुआत करते हैं तो कई लोग आने वाले साल में अपने लक्ष्यों का निर्धारण करते हैं और खुद को पहले से बेहतर बनाने का संकल्प लेते हैं, तो कुछ लोग अपने अंदर की बुराईयों को दूर करने का प्रण लेते हैं।

नए साल के मायने हर किसी के लिए अलग-अलग होते हैं। नया साल न सिर्फ हमारे मन में एक नई ऊर्जा और उत्साह भरता है, बल्कि हमें नए तरीके से जीवन जीने का संदेश भी देता है। वहीं नए साल पर लिखे गए इस तरह कोट्स, शायरी और शुभकामनाएं संदेश भी हमें सकात्मक और ऊर्जावान बनाने का काम करते हैं।

New year Wishes

हमें जीवन में कई लोग मिलते हैं जिन्हें हम कभी नहीं भूलते। कुछ सन्देश उन खास लोगों के लिए…

बीते साल को विदा इस कदर करते है,
जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है,
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते है.
― नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

“हर बार जब भी नया साल आता हैं,
हम दुआ करते हैं
कि आपको इस साल भी वह सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं
― नया साल आपको मुबारक हो!”

बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

“सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिन्दगी
और सितारों के तरह झिलमिलायें आपका आँगन,
इन्हीं दुआओँ के साथ,
आपको नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।”

दुआ करते है इस नए साल का अवसर पर,
मेरा परिवार सदा मुस्कुराता रहे क्योंकि,
सबकी मुस्कराहट मुझे ख़ुशी दे जाती है।

नए वर्ष पर शायरी – New year Shayari in Hindi

1 जनवरी को मनाया जाना वाला नया साल अंग्रेजी कैंलेंडर ग्रेगोरियन कैलेंडर पर आधारित है। विश्व भर को लोग इसी दिन से ही नव वर्ष की शुरुआत मानते हैं। हालांकि, दुनियाभर में अलग-अलग देश और धर्म आदि के आधार पर अलग-अलग कैलेंडर हैं, जिसके मुताबिक नया साल अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है।

वहीं भारत में हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक नव वर्ष की शुरुआत चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा यानि की नवरात्रि के पहले दिन से मानी जाता है। तो वहीं मुस्लिम पंचाग के अनुसार मोहर्रम की पहली तारीख से नव वर्ष की शुरुआत मानी जाती है।

इसी तरह भारत में अलग-अलग धर्म और समुदाय अपने-अपने कैलेंडर के मुताबिक नए साल का जश्न मनाते हैं, लेकिन इन सबके बाबजूद भी पूरी दुनिया में 1 जनवरी को नए साल के रुप में मनाया जाता है।

इस दिन सभी धर्म, जाति, संप्रदाय आदि के लोग मिलजुल कर नए साल का जश्न मनाते हैं और एक-दूसरे को इस तरह के हैप्पी न्यू ईयर 2020 के शुभकामनाएं संदेश, शायरी, कोट्स आदि भेजकर नए साल की बधाई देते हैं।

New year Shayari

हर किसी के जीवन में कोई ना कोई खास होता हैं, वो अपने जीवन का एक अहम हिस्सा होता हैं उसी एक खास के लिए नए साल की कुछ खास शायरी…

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी।
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी।,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से।
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी।।

“मेरे महबूब तेरी साँसों की गर्माहट में।
बहक जाना अच्छा लगता है।
मेरे साथ चलना तेरा, हर नया साल सा लगता है।
हैप्पी न्यू ईयर माय लव।”

चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी।
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी।।

“सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आ प से करे।”
Happy New Year In Advance

गुजरा हुआ साल सबसे अब हो रहा हैं दूर।
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर।
बीती यादें सोचकर उदास ना हो तुम।
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर।
नया साल तहे दिल से मुबारक हो।

नए वर्ष पर मसेज – New year Messages in Hindi

नए साल का उत्सव खुशियों और उत्साह का उत्सव होता है। नया साल न सिर्फ हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है, बल्कि हमारे अंदर सकारात्मकता का भी भाव बढ़ाता है।

इसके साथ ही हमें यह सिखाता है कि हम सभी को पुरानी बातें और पिछले समय को भूलकर अपने भविष्य को बेहतर बनाने के बारे में सोचना चाहिए साथ ही पुरानी गलतियों और विफलताओं से सबक लेकर उन्हें सुधारने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं नया वर्ष बेहद खास होता है।

इस मौके पर हर सभी अपने प्रिय दोस्तों, प्रियजनों, रिश्तेदारों और करीबियों के जीवन में नई खुशियां लाने की कामना करते हैं और इस तरह के शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं।

New year Messages

अपने जीवन में आये उन सभी लोगों के लिए जो हमारे जीवन आये उन खट्टे मीठे समय में हमारे साथ थे उन सभी के लिए नए वर्ष पर कुछ खास मसेज…

नए साल का करो स्वागत, पिछले गिले शिकवे भुला के,
हम भाई बहन चले एक नयी राह पर इसी दुआ के साथ।
नए साल की बहुत बहुत बधाइयाँ।।

“प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता,
ना नया साल आने पर ना पुराना साल गुज़र जाने पर।

नए रंग के साथ हो नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया।
नए साल में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में साल नया।
नए वर्ष हार्दिक बधाई

“बीत गया जो साल भूल जाएँ।,
इस नए साल को गले लगाएँ।।,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के।,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हों जाएँ।।,
नए साल हार्दिक शुभकामनाएं…

भूल जाओ बीते कल को।
दिल में बसा लो आने वाला कल।।
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल।
खुशियां लाएगा आने वाला कल।।

आशा हैं हमारी नव वर्ष पर शुभेच्छा संदेशो की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होंगी। ज्ञानी पण्डित के सभी पाठकों के लिए हमारी टीम की तरफ़ से नए साल की बहुत शुभकामनाएं, नया साल आपके जीवन में उत्साह और सकारात्मक सोच के साथ नयी सफ़लता लाये। 

Happy New Year

Read More:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top