रक्षाबंधन पर अनमोल सुविचार

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

क्षाबंधन (नारियल पूर्णिमा, राखी का त्यौहार) एक प्राचीन भारतीय त्यौहार है। इस पर्व को भाई-बहन बड़े प्यार से मनाते है और आनंदित होते है। रक्षाबंधन के दिन बहन भाई के लिये राखी खरीदती है और घर पर मीठे पकवान और अपने भाई का पसंदीदा खाना बनाती है। परंपराओ के अनुसार इस दिन परिवार के सभी सदस्य सुबह जल्दी उठकर ख़ुशी से दिन की शुरुवात करते है।

इसके बाद बहन पूजा के लिये थाली सजाती है। और भाई को राखी बाँधती है और भाई के उज्वल भविष्य की कामना करती है और बदले में भाई भी अपनी बहन को गिफ्ट देकर उसकी सुरक्षा का वचन देता है।

इस पर्व पर आज यहां कुछ रक्षाबंधन पर अनमोल सुविचार – Raksha Bandhan Quotes पब्लिश कर रहें है।

रक्षाबंधन पर अनमोल सुविचार – Raksha Bandhan Quotes in Hindi

Raksha Bandhan Quotes in Hindi
Raksha Bandhan Quotes in Hindi

“”रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार हैं जिसे भाई अपने बहन को जीवन भर रक्षा करने का वचन देता हैं।”

“वो बहन खुशकिस्मत होती है। जिसके सर पर भाई का हात होता है, हर मुश्किल में उसके साथ होता है, लड़ना झगड़ना और फिर प्यार से मानना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।”

Raksha Bandhan Images

Raksha Bandhan Images
Raksha Bandhan Images

“जब मम्मी और पापा नहीं समझते, एक बहन ज़रूर समझ जाती है।”

“बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है, जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है!”

Raksha Bandhan Quotes Gif

Raksha Bandhan Quotes Gif
Raksha Bandhan Quotes Gif

“दोस्त आते और जाते हैं, लेकिन तुम मेरे प्यारे भाई, हेमशा मौजूद होते हो!”

“भाई परेशान करते हैं, इंटरफीयर करते हैं। कभी ना भूलने वाली उदासी, गुस्से और मजाक में लिप्त होते हैं। उधार लेते हैं। आपकी चीजें तोडते हैं। परीशान करते हैं। लेकिन अगर मुसीबत आती है, तब सबसे पहले वही मौजूद होते हैं। आपकी सभी लोगों से रक्षा करते हैं।”

Raksha Bandhan Wishes in Hindi

रक्षाबंधन का त्योहार हिन्दू धर्म के मुख्य त्योहारों में से एक हैं। यह पर्व भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। इस त्योहार को हिन्दू कैलेंडर के मुताबिक श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।

इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है और उसके लंबी उम्र की कामना करती है और भाई, इस दिन अपना प्यारी बहना की रक्षा करना का संकल्प लेता है।

वहीं यह राखी की डोर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और अधिक मजबूत बनाने का काम करती है।

वहीं जो भाई-बहन इस पवित्र त्योहार के दिन किसी कारणवश एक-दूसरे के साथ नहीं होते तो वे आज कि इस डिजिटल जमाने में सोशल मीडिया के माध्यम से अपने इस त्योहार को खास बनाने की कोशिश करते हैं।

वहीं अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आप हमारे इस पोस्ट में राखी के इस पावन त्योहार पर दिए गए कोट्स, मैसेज, स्टेटस को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप आदि पर शेयर कर अपने इस त्योहार को और ज्यादा खास बना सकते हैं और अपने भाई-बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दे सकते हैं, साथ ही इन कोट्स और मैसेजेस के माध्यम से अपने भाई-बहन के प्रति प्रेम और भावनाओं को उजागर कर सकते हैं।

rakhi message

“भाई और बहन इतने करीब होते हैं जितने हाथ और पैर।”

“चन्दन की डोरी फूलों का हार, आये सावन का महिना और राखी का त्यौहार, जिसमे है झलकता भाई-बहन का प्यार…”

Raksha Bandhan par Shayari

Raksha Bandhan par Shayari
Raksha Bandhan par Shayari

“भाई बहन की यारी सबसे प्यारी”

“तुम इतने अलग हो सकते हो जितने सूरज और चंद्रमा, लेकिन तुम दोनों के दिलों से एक ही खून बहता है। तुम्हे उसकी ज़रूरत है, जैसे उसे तुम्हारी ज़रूरत है।”

Raksha Bandhan Message in Hindi

भाई-बहन का रिश्ता दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता होता है, जिसमें प्यारी सी नोंकझोंक और ढेर सारा प्यार छिपा होता है। इसके साथ कई खट्टी-मीठी बचपन की यादें जुड़ीं होती हैं और कई ऐसे लम्हें होतें हैं जो पवित्र राखी के त्योहार के दिन दूर रह रहे भाई-बहनों को याद आते हैं।

लेकिन आज के इस मॉडर्न जमाने में इन यादों को दिल में दबाकर दुखी होने की बजाय इस दिन को खुलकर खुशी से सेलिब्रेट करना चाहिए और रक्षाबंधन के मौके पर इन खास संदेशों और अनमोल वचन को सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्वीटर आदि के माध्यम से अपने भाई-बहनों को भेजकर फिर से अपने बचपन की सुनहरी यादों को ताजा कर सकते हैं।

rakhi quotes for brother

“बहन चाहे दूर भी हो तोह भी कोई गम नहीं होता, उसका प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।”

“जब बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों, तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है?”

Raksha Bandhan Letter from Sister to Brother in Hindi

raksha bandhan letter from sister to brother in hindi
Raksha Bandhan Letter from Sister to Brother in Hindi

“एक खुशहाल परिवार से बड़ा कोई धन नहीँ, पिता से बड़ा कोई सलाहकार नहीं, माँ की ममता से बड़ा कोई प्यार नहीं, भाई से अच्छा कोई भागीदार नहीं, इसीलिए “परिवार” के बिना जीवन नहीँ”!”

“एक बड़ी बहन आपको आधा बच्चा आधा औरत बने रहने में मदद करती है।”

Rakhi Quotes for Brother

Rakhi Quotes for Brother
Rakhi Quotes for Brother

“भाई प्रकृति द्वारा दिया गया दोस्त है।”

“मैं, जिसके कोई भाई या बहन नहीं हैं, उन लोगों को कुछ भोली जलन के साथ देखता हूँ जिन्हें कहा जा सकता है कि वे दोस्तों के साथ पैदा हुए।”

Raksha Bandhan Images with Quotes

Raksha Bandhan Images with Quotes
Raksha Bandhan Images with Quotes

“मैंने अपनी आत्मा को खोजा, लेकिन मैं अपनी आत्मा नहीं देख पायी। मैंने अपने भगवान् को खोजा, लेकिन मै भगवान् से नहीं मिल पायी। मैंने अपने भाई को खोजा और मुझे तीनो मिल गए।”

“हमारे भाई जितना प्यार हमें कोई नहीं कर सकता”

Rakhi Quotes

Rakhi Quotes
Rakhi Quotes

“वो बहन खुशकिस्मत होती है, जिसके सर पर भाई का हात होता है, हर मुश्किल में उसके साथ ..”

“कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है।”

Raksha Bandhan Quotes for Sister

Raksha Bandhan Quotes for Sister
Raksha Bandhan Quotes for Sister

“राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर …इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर”

“अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं, पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता..”

Rakhi Quotes in Hindi

Rakhi Quotes in Hindi
Rakhi Quotes in Hindi

“बहनें ही परिवार का सबसे कॉम्पटीटिव रिश्ता होती हैं, लेकिन जब बहनें बड़ी हो जाती हैं, ये सबसे मजबूत रिश्ता बना जाता है।”

“याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,यही होता है भाई – बहन का प्यार, और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है रक्षा बंधन का त्यौहार। …”

Raksha Bandhan 2021

Raksha Bandhan 2020
Raksha Bandhan 2020

“तोड़े से भी ना टूटे जो ऐसा ये मन – बंधन है, इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन हैं!! तुम भी इस कच्चे धागे का मान जरा-सा रख लेना, कम से कम राखी के दिन बहाना का रस्ता तक लेना!!”

“माँ का दूसरा रूप बहन होती है.. बहनें खुशनसीबी का प्रतीक होती है..”

Raksha Bandhan Wishes for Brother

Raksha Bandhan Wishes for Brother
Raksha Bandhan Wishes for Brother

“कभीकभार भाई होना भी किसी हीरो से कम नहीं लगता।”

“बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है अच्छे दोस्त मिलेंगे और बिछड़ जायेंगे, लेकिन एक बहन हमेशा सच्चे दोस्त की तरह साथ देती है..”

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi
Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi

“रिश्ता ये दिल का आपकी कलाई पे बाँधा है, दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं, टूटे ना ये बंधन हमारा कभी, दिल से आपको अपना भैया माना है! रक्षाबंधन मुबारक हो भैया”

Rakhi ki Shubhkamnaye

Rakhi ki Shubhkamnaye
Rakhi ki Shubhkamnaye

“बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़, भाइयों को बहना का प्यार मुबारक, रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में, सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़”

Rakhi Wishes in Hindi

Rakhi Wishes in Hindi
Rakhi Wishes in Hindi

“वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना, वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार, पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है, वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार!”

अगले पेज पर और भी Raksha Bandhan Quotes हैं…

6 thoughts on “रक्षाबंधन पर अनमोल सुविचार”

  1. रक्षा बंधन के ऊपर काफी अच्छी सुविचार शेयर किया है अपने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top