सूर्यास्त पर प्रेरणादायी २०+ अनमोल वचन

Sunset Quotes in Hindi

उगते हुये सुरज के साथ पृथ्वी  पर ना सिर्फ रोशनी का संचार होता है, बल्की एक नया सवेरा नये दिन के साथ हमारे दर पर दस्तक देता है। बहूत से लोगो को ना सिर्फ उगते सुरज को देखना अच्छा लगता है बल्की, सुरज का अस्त भी काफी भाता है, उगते सुरज की लाली और चमक दिल को भाव विभोर कर प्रसन्नता से भर देती है।

सूरज का उदय हो या अस्त ये हमारे जीवन का प्रमुख आधार है, हमारी पुरा दिन चक्र इन पर निर्भर होता है। उगते सुरज से जिस तरह नये दिन की शुरुवात होती है वैसे डुबता सुरज भी एक नये दिन की आस देकर जाता है, जरुरत है तो इन चीजो को सकारात्मकता से देखने की।

ऐसेही सूर्यास्त इस विषय पर कुछ खास व्यक्तियो की व्यक्तिगत राय को कोट्स के माध्यम से संकलित कर आपके लिये लाये है, आशा है आप इन्हे पढकर इनसे कुछ अच्छी सीख लेंगे और जीवन को सकारात्मक ढंग से जिने की ओर प्रेरित होंगे।

सूर्यास्त पर प्रेरणादायी २०+ अनमोल वचन – Sunset Quotes in Hindi

Sunset Quotes in Hindi
Sunset Quotes in Hindi

असफलता को इजाज़त दें की वो आपको बड़ा कुछ सिखाये, क्योकि प्रत्येक सूर्यास्त के बाद एक बहुत बड़ा सूर्योदय होता है।” – श्री चिन्मय

“जब भी तुम मुझे देखना चाहते हो, तो हमेशा सूर्यास्त देखना मैं वहाँ रहूँगा।” – ग्रेस ओगेट

“ये सिर्फ सूर्यास्त नहीं है, ये तो चाँद के उगने का वक्त भी है।” – पी सी. कास्ट

“हर सूर्यास्त फिरसे शुरुवात करने का अवसर होता है।” – रिची नॉर्टन

Sunset Shayari in Hindi

Sunset Shayari in Hindi
Sunset Shayari in Hindi

“हर सूर्यास्त एक नई सुबह का वादा लाता है।” -राल्फ वाल्डो इमर्सन

“ये ना भूलो की सुंदर सूर्यास्त के लिए आसमान में बादल होने भी जरुरी होते है।”  -पाउलो कोइल्हो

“एक स्वस्थ दिन खत्म करने के लिए सुंदर सूर्यास्त जैसा कुछ भी नहीं है।” -राहेल बोस्टन

“हर एक अच्छे दिन का भी एक सूर्यास्त होता ही है।” – अज्ञात

Quotes on Sunset in Hindi

सुरज का ढलना हमे कुछ विशेष जगह से बहूत ही आकर्षक और नयनरम्य प्रतीत होता है, जो सुरज दिन के अन्य समय बहूत ज्यादा गरम होता है वो डुबते समय थोडा शीतलता का अनुभव भी कराता है।

सुरज डूबने का वक़्त हो और उसमे भी इंद्रधनुष्य निकले तो फिर देखने मजा ही कुछ और अलग होता है, मानो सुरज अपने रोशनी की आकाश मे सात रंगो की रंगोली बिछाकर बैठा हो ऐसे प्रतीत होता है।

जीन लोगो का मनोबल कमजोर होने लगे उन्होने डुबते सुरज से सीख अवश्य लेनी चाहिये की जीवन मे कितने भी संकट आये, आज का दिन जरूर बदलेगा और कल जीवन मे सुरज नयी सुबह के साथ अवश्य आयेगा।

“रात तो महज चांद तारो के आने का बहाना है,असल मे सुरज को नयी सुबह लेकर आना है। जिंदगी को भी तुम डुबते सुरज के भरोसे छोड दो, नयी सुबह नया दिन उसे जरूर लाना है”।

हमे उगते और डुबते दोन्हो तरह सुरज का आभार व्यक्त करना चाहिये, क्योंकी उसीके बदौलत पुरा जहान रोशन होता है, और उसके जाने से ही आसमान चांद तारो से खिल उठता है।

Quotes on Sunset in Hindi
Quotes on Sunset in Hindi

“जब सूरज डूबने के लिए आया हो, हाथ का हर काम छोड़ दीजिये और उसे देखे।” – मेहमत मूरत इल्दान

“शाम धीरे धीरे सूर्यास्त ले आती है।” – हेनरी वाड्सवर्थ लोंगफेलो

“जब सूरज ढल चूका होता है तो कोई मोमबत्ती उसका स्थान नहीं ले सकती।” – जॉर्ज आर.आर.मार्टिन

“मै आपको सूर्यास्त का समय नहीं दे सकता लेकिन रात दे सकता हु।” – एरिन मैकार्थी

Shayari on Sunset in Hindi

Shayari on Sunset in Hindi
Shayari on Sunset in Hindi

“सूर्यास्त आकाश में रंग भर देता है जैसे कल ऐसा नहीं था।” – एंथोनी हिंक्स

“सूर्यास्त का रंग अभी भी मेरा पसंदीदा रंग है और बाद में इंद्रधनुष का।” – मैटी स्टेपैनेक

“सूर्यास्त देखना और सपने ना दिखना लगभग असंभव है।” – बर्न विलियम्स

“मुझे लगता है की सूर्यादय मेरे लिए बहोत दुर्लभ होगा, पर सूर्यास्त मेरा पसंदीदा समय है।” – जॉन फोरमैन

Dhalti Shaam Shayari

अक्सर लोग पुराने खयालो मे डूबकर सुरज के ढलते समय, या तो प्रकृती के सुंदरतम जगह पर या तो समंदर किनारे बैठे हुये दिखते है। मानो ये सुरज को जैसे कह रहे होते है के कल जब भी तुम नया सवेरा लाओगे, तो सब कुछ अच्छा और प्यारा सा लाना और आज हमारे सारे दुःख और दर्द साथ मे ले जा।

जीवन का अनमोल संदेश सुरज हमे ढलते समय देकर जाता है के, जीवन मे कुछ भी स्थायी नही होता हर चीज मे बदलाव होता है, इसलिये इंसान को हर चीज के प्रती विनम्र और सकारात्मक होना चाहिये। शायद इसलिये हम सुरज को ईश्वर के रूप मे भी पुजते है जिसके वजह से हमारे जीवन से अंधेरा नष्ट होकर उर्जा और प्रकाश का संचार होता है।

बहूत ही व्यापक दृष्टीकोन और मुल्य शिक्षा के मापदंड पर हमने इस जानकारी को आप तक पहुचाया है, जरुरत है आप इनको गंभीरता से देखे और उगते तथा ढलते सुरज दोनो से प्रेरणा ले और इनका आदर करे।

Dhalti Shaam Shayari
Dhalti Shaam Shayari

“आज जवानी पर इतरानेवाले कल पछतायेंगे, चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा।”

“स्वयं को कभी कमजोर साबित न होने दें, क्योंकि डूबते सूरज को देखकर लोग घरों के दरवाजे बंद करने लगते है।”

“जिंदगी का शास्त्र भी कितना अजीब है, शामें कटती नहीं और दिन गुजरते जाते हैं।”

Hindi Quotes on Sunset

Hindi Quotes on Sunset
Hindi Quotes on Sunset

“सूर्यास्त जीवन का सार बताता है।” – अज्ञात

“सूर्यास्त के बाद आकाश ऐसे प्रकाश में बदल जाता है, जैसे की चांदी के तारों से लिपटा हुआ हल्का बैंगनी रंग।” – जे.के. रोलिंग

“चढ़ते सूरज के पुजारी तो लाखों है यहाँ, डूबते वक्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा है।”

“जब सुरज ढले ना तो मुझे याद कर लेना।”

Suryast Quotes

Suryast Quotes
Suryast Quotes

“सूर्यास्त एक ऐसा वक्त होता है, जो यादो में जान भरने का काम करता है।” – ज्ञानी पंडित

आशा और विश्वास करते है आपने इन कोट्स को पढकर काफी मजा लिया होगा और आपको इनसे सीख भी हासिल हुई होगी, हमारे ऐसेही अन्य विषय पर बने कोट्स अवश्य पढे तथा औरो तक भी ये जानकारी अवश्य साझा करे। हमसे जुडे रहने के लिये हृदय से धन्यवाद…………………

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top