Top Engineering Colleges in Rajasthan in Hindi
अपनी सुन्दरता के लिए दुनियाभर में मशहूर राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी पकड़ रखता है। यहाँ कई सारे ऐसे कालेज हैं जिनमे दाखिला लेने के लिए दूर दूर से छात्र राजस्थान पहुचते हैं।
इंजीनियरिंग कालेजेस की बात करें तो कुछ कालेज बहुत अच्छे है। यहाँ से बढ़िया प्लेसमेंट होता है और इनकी कैंपस लाइफ भी बहुत अच्छी है। ये हैं राजस्थान के टॉप 10 इंजीनियरिंग कालेज (Top Engineering Colleges in Rajasthan) –
राजस्थान के टॉप इंजीनियरिंग कालेज – Top Engineering Colleges in Rajasthan

बनस्थली विद्यापीठ, बनस्थली – Banasthali Vidyapith
- स्थापना – 1935
- कैंपस – 850 एकड़
- फैकल्टी संख्या – 570
- कालेज टाइप – यूनिवर्सिटी
- एडमिशन – BVP एंट्रेंस टेस्ट
यह यूनिवर्सिटी केवल लडकियो के लिए है। यह बहुत ही अच्छे कालेज की श्रेणी में आता है। जयपुर के पास और शहर के बाहर होने से इसका कैंपस बहुत अच्छा है। NAAC के द्वारा AAA+ ग्रेड मिली है।
एडमिशन के लिए यह अपना खुद का एग्जाम करवाता है। लडकियो के लिये राजस्थान नहीं बल्कि भारत के सबसे अच्छे कालेजेस में एक है बनस्थली विद्यापीठ।
MBM, जोधपुर – M.B.M. Jodhpur
- स्थापना- 1951
- कैंपस एरिया- 62 एकड़
- एंट्रेंस एग्जाम- JEE MAIN
- टोटल फैकल्टी- 81
मंगनीराम बंगूर मेमोरियल कालेज जोधपुर – M.B.M. Engineering College एक बहुत ही अच्छा इंजीनियरिंग कालेज है। पहले इसमें राजस्थान PET के द्वारा एडमिशन लिया जाता था लेकिन अब JEE MAIN के द्वारा एडमिशन होता है।
राजस्थान के सबसे बेहतर कालेज में इसका नाम आता है। इस कालेज में होने वाली एक्टिविटीज बहुत मशहूर है। यहाँ पर आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बेहतर प्लेसमेंट पा सकते हैं।
BITS, पिलानी – Birla Institute of Technology and Science, Pilani
- स्थापना – 1964
- कैंपस एरिया – 328 एकड़
- फैकल्टी – 694
- कालेज टाइप – डीम्ड यूनिवर्सिटी
- एंट्रेंस एग्जाम – BITSAT
राजस्थान के पिलानी में स्थित बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी – Birla Institute of Technology and Science, Pilani एक ऐसा संस्थान है जो स्टूडेंट्स का ड्रीम कालेज कहा जाता है। यहाँ के बारे में हर साल कहा जाता है की स्टूडेंट्स को करोडो में पैकेज मिलता है।
यह कालेज अपने यहाँ प्रवेश देने के लिए खुद का अलग एग्जाम करवाता है जिसका नाम है “BITSAT”। यह कालेज आईआईटी लेवल का है यानी की स्टूडेंट्स इसमें जाने के लिए आईआईटी छोड़ने को भी तैयार रहते हैं। NAAC द्वारा इसे AAAA+ ग्रेड दिया गया है।
महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी, उदयपुर – Maharana Pratap University of Agriculture and Technology
- स्थापना – 1964
- फैकल्टी – 40
- एवरेज प्लेसमेंट – 2.50 लाख सालाना
यह बहुत पुराना संस्थान है। झीलों के शहर उदयपुर में बसे इस कालेज को लेकर राजस्थान में चर्चा होती है। NAAC ने इसे AAA+ ग्रेड में रखा है। यहाँ पर आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग लेते हैं तो प्लेसमेंट की संभावना और अधिक बढ़ जाती है।
पूर्णिमा कालेज, जयपुर – Poornima College of Engineering
- स्थापना – 2000
- कालेज टाइप – प्राइवेट
- फैकल्टी संख्या – 186
पूर्णिमा इंजीनियरिंग कालेज जयपुर – Poornima College of Engineering राजस्थान के सबसे अच्छे प्राइवेट संस्थानों में से एक है। NAAC ने इसे AAA+ ग्रेड से नवाजा है। पहले यहाँ RPET के द्वारा एडमिशन होता था लेकिन अब यह JEE MAIN से लेने लग गया है।
हालाँकि कई बार डायरेक्ट एडमिशन भी हो जाते है। सबसे बड़ी बात की इसकी एक यूनिवर्सिटी भी है लेकिन वो अच्छी नही है। इसीलिए एडमिशन लेते समय पूर्णिमा कालेज और पूर्णिमा यूनिवर्सिटी का ध्यान रखिएगा।
LNMIT, जयपुर – LNMIT Jaipur
- स्थापना – 2006
- कैंपस – 100 एकड़
- कालेज टाइप – यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी रैंक इन इंडिया – 11th
लक्ष्मी निवास मित्तल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जयपुर – The LNM Institute of
Information Technology केवल राजस्थान नहीं बल्कि भारत में अपना एक अलग स्थान रखता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यहाँ एवरेज प्लेसमेंट 5 लाख रुपये सालाना होता है। इंजीनियरिंग करने के लिए यहाँ बहुत अच्छा माहौल है क्योकि इस कालेज का कल्चर बहुत अच्छा है। NAAC ने इसे AAAA ग्रेड से नवाजा है।
RTU, कोटा – RTU, Kota
- स्थापना – 2006
- फैकल्टी संख्या – 106
- बेस्ट ब्रांच – मैकेनिकल
- एडमिशन – JEE MAIN के द्वारा
राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा – Rajasthan Technical University बहुत अच्छा कालेज है। NAAC के द्वारा इसे AAA+ ग्रेड में रखा गया है। यहाँ की लैब के बारे में हमेशा कहा जाता है की यह बहुत अच्छी है। इस कालेज में मैकेनिकल ब्रांच का मिल जाना और अच्छे से पढ़ लेने के बाद बढ़िया प्लेसमेंट मिलता है।
शिक्षा नगरी कोटा में मौजूद होने की वजह से यहाँ पढाई का माहौल है। इसके अलावा यह कालेज एकांत में बना हुआ है यानी की शहर से बाहर, इसीलिए इसका कैम्पस बहुत अच्छा है।
JK लक्ष्मीपत, जयपुर – JK Lakshmipat University
- स्थापना – 2011
- कैंपस – 30 एकड़
- फैकल्टी – 41
- कालेज टाइप – प्राइवेट यूनिवर्सिटी
यह बेहतर कालेज की श्रेणी में आता है। जयपुर की सभी प्राइवेट यूनिवर्सिटी की बात करें तो इसका नाम सबसे पहले आता है। NAAC के द्वारा AAA ग्रेड दिया गया है। पहले यह JEE MAIN के द्वारा लेता था लेकिन अब यह डायरेक्ट एडमिशन डोनेशन से लेने लगा है।
JECRC, जयपुर – JECRC University
- स्थापना – 2012
- कालेज टाइप – प्राइवेट यूनिवर्सिटी
- कैंपस – 32 एकड़
- फैकल्टी – 257
जैपुएर इंजीनियरिंग कालेज एंड रिसर्च सेंटर, जयपुर एक बहुत अच्छा संस्थान है। यहाँ की हॉस्टल लाइफ बहुत अच्छी है। सबसे अच्छी ब्रांच की बात करें तो यहाँ कंप्यूटर साइंस है।
NAAC के द्वारा इसे AAA+ ग्रेड मिली है। अगर प्राइवेट यूनिवर्सिटीज़ की बात करें तो इसका नाम भारत भर में लिया जाता है।
हालंकि यह मंहगी बहुत है लेकिन प्लेसमेंट भी होता है। यहाँ आप डायरेक्ट एडमिशन और JEE MAIN के द्वारा भी जा सकते हैं।
मनिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर – Manipal University Jaipur
- स्थापना – 2012
- कालेज टाइप – प्राइवेट यूनिवर्सिटी
- कैंपस – 122 एकड़
- फैकल्टी संख्या – 547
मनिपाल ग्रुप के भारत में जितने भी कालेज है सब अपने आप में अच्छे है। राजस्थान में मनिपाल का ये कालेज भी बहुत बढ़िया है। NAAC ने इसे AAA+ ग्रेड दी है। यहाँ की कैंपस लाइफ बहुत अच्छी है।
इसके अलावा समय समय में होने वाली एक्टिविटीज के चलते यहाँ सीखने को बहुत कुछ है। पहले ये खुद का एग्जाम करवाता था लेकिन अब JEE MAIN से एडमिशन होता है।
राजस्थान के ये सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कालेज है। वैसे आप इन सबसे में अच्छा पूछे तो RTU कोटा, MBM जोधपुर और बनस्थली विद्यापीठ है। इसीलिए कोशिश कीजिए की पहली बार ये तीनो कालेजेस में से कोई एक मिलें।
Read More:
- How to Find Your Dream Job
- Top MBA Colleges in India
- Best Colleges in India
- Top Engineering Colleges in India
Note: अगर आपको जानिए Top Engineering Colleges in Rajasthan अच्छा लगे तो जरुर Share कीजिये। Note: E-MAIL Subscription करे और पायें More Career Related Articles In Hindi आपके ईमेल पर।
This blog is very useful.
AAPKA ARTICLE HAMESHA KI TARAH BEST HAI 🙂