इंडियन क्रिकेटर उमेश यादव | Umesh Yadav Biography

Umesh Yadav – उमेश यादव एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है। आईपीएल में वे कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से खेलते है, जो बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की टीम है।

Umesh Yadav इंडियन क्रिकेटर उमेश यादव – Umesh Yadav Biography

उमेश यादव का जन्म भारत में महाराष्ट्र के नागपुर में तिलक यादव और किशोरी देवी के यहाँ 25 अक्टूबर 1987 को हुआ। है। उमेश यादव ने वालानी की गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की है।

उमेश यादव ने फैशन डिज़ाइनर तान्या वाधवा से शादी की।

उमेश यादव का करियर – Umesh Yadav Career

प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने से पहले, उमेश ने आर्मी और पुलिस फोर्स में भी दाखिल होने का आवेदन कर रखा था। जिसमे वे असफल रहे। इससे पहले केवल टेनिस गेंद से क्रिकेट खेल चुके यादव ने 2007-08 में लेदर गेंद से गेंदबाजी करना शूरू की और विदर्भ की टीम में शामिल हो गए।

3 नवम्बर 2008 को 2008-09 की रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ विदर्भ की तरफ से खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पर्दापण किया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने पहला विकेट हिमालय सागर के रूप में मिला। इस मैच की दूसरी पारी में तो उन्होंने गेंदबाजी नही की, लेकिन पहली पारी में उन्होंने 72 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

उसी साल विदर्भ की चार रणजी मैचों में वे खेले और 14.60 के औसत से 20 विकेट चटकाए, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन 105 रन देकर 6 विकेट रहा। 2008-09 के सीजन में यादव ने एकदिवसीय मैचों में पर्दापण किया।

विदर्भ की तरफ से खेलने के बाद दिलीप ट्रॉफी में यादव की नियुक्ति सेंट्रल झोन की तरफ से की गयी। सन 2010 में यादव ने आईपीएल में डेब्यू किया और 30.66 की औसत से छः विकेट चटकाए।

इसके बाद उमेश यादव की नियुक्ति 2013 की ICC चैंपियंस ट्रॉफी में की गयी और भारत की जीत में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके बाद धीरे-धीरे उमेश यादव भारतीय गेंदबाजी का महत्वपूर्ण अंग बनते गये, लेकिन फिर 2013 की इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उन्हें बाहर बैठना पड़ा।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के टूर में पुनः उन्होंने वापसी की लेकिन ख़राब प्रदर्शन के चलते सीरीज के बाद उन्हें पुनः ड्रॉप किया गया, लेकिन टेस्ट टीम में फिर भी उनका चयन किया गया था।

Read More: 

If you like these “Cricketer Umesh Yadav Biography” then please like our Facebook page & share on Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top