विदाई समारोह के लिए बेस्ट फेयरवेल स्पीच

Farewell Speech 2

अध्यापकों के लिए विदाई भाषण – Farewell Speech in Hindi for Teacher

सम्मानीय प्राचार्य महोदय, सर, मैडम और मेरे सभी साथियों को आप सभी को मेरा नम्र सुप्रभात। मेरा नाम… है और और मैं कक्षा….में पढ़ता हूँ।

आज अपने अध्यापक, ……., के विदाई समारोह पर, मैं आपके बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहता हूँ। और आपको इस श्लोक के माध्यम से शत-शत नमन करता हूं –

”गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर, गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम: ।”

वैसे तो गुरु और शिष्य के बीच का रिश्ता काफी गहरा होता है, जिसका कभी अंत नहीं होता, लेकिन समय की नजाकत को समझते हुए, हमें अपने गुरुओं से बिछड़ना पड़ता है।

वही क्षण आज भी है, जब आप हम सभी छात्रों को अकेले छोड़कर जा रहे हैं, जिससे हम सभी छात्र बेहद दुखी हैं, क्योंकि आप जैसे खुशमिजाज, हमेशा दूसरे के काम आने वाले अध्यापक की कमी हम सभी छात्रों को हमेशा खलेगी।

हालांकि,दूसरी तरफ हम खुश भी हैं कि आप किसी अन्य बडे़ संस्थान में, उप-प्राचार्य बन कर जा रहे हैं।

आप हमारे न सिर्फ हम सभी छात्रों के प्रिय और एक बेहतर टीचर हैं, जिन्होंने न सिर्फ हमें अनुशासन और नियमों का पालन करना सिखाया बल्कि हमेशा हमे अनुशासन में रहने की शिक्षा भी दी और नियमों का पालन करना सिखाया।

हमारी सोच विकसित करने और आगे बढ़ने के लिए हमारा हौसला बढ़ाने में भी आपका महत्वपूर्ण योगदान है।

हम अपने जीवन को कैसे सफल बनाएं और किस तरह परेशानियों का सामना करें, यह सब आपने हमें सिखाया है और हर मुश्किल वक्त में आपने हमारा साथ नहीं छोड़ा जिसे मै शब्दों में बयां नहीं कर सकता।

इसके अलावा आपने हमारे कॉलेज के शिक्षण के क्षेत्र में और अन्य रचनात्मक कार्यों के लिए बहुत अधिक योगदान दिया।

आपने अपने सहयोग और रचनात्मक सोच से हमारे सभी कार्यक्रमों के आयोजनों को बेहद आसान और रुचिपूर्ण बना दिया है। इसके अलावा हम सभी छात्रों का सही मार्गदर्शन कर हमारा मनोबल बढ़ाया और खुशी के साथ आत्मविश्वास से रहना सिखाया है, आपके साथ बिताया हर एक पल बेहद खूबसूरत और यादगार है।

यही नहीं आपने कैमेस्ट्री जैसे कठिन विषय को अपने पढ़ाने के तरीके से बेहद सरल और दिलचस्प बना दिया। आप शिक्षक के रुप में हमारे पिता और मित्र भी हो जो पढ़ाई के समय पर शिक्षक की तरह व्यवहार करते हैं और हमारी गलतियों पर एक पिता की तरह कड़ाई के साथ व्यवहार कर सही मार्ग दिखाते हैं और जरूरत के समय मित्र की तरह भी व्यवहार करते हैं।

आप एक बेहद जिम्मेदार और हमेशा सबकी मद्द करने वाले हो और हम सभी के लिए आदर्श टीचर हैं। आपने न हमें आज इस काबिल बनाया बल्कि आगे बढ़ने की भी प्रेरणा दी जिसके लिए सदैव हम सभी आपके कृतज्ञ रहेंगे।

हमारी आपसे यही विनय है कि, आप जहां भी रहिए हमारे संपर्क में रहिए और हमें सही राह दिखाते रहिए। इस मौके पर मै कुछ वाक्यों के माध्यम से आपको धन्यवाद देना चाहता हूं।-

गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना।

धन्यवाद।।

अगर आपको अध्यापकों के विदाई लिए और भी भाषण पढ़ने होगें तो यहाँ क्लिक करें – Farewell Speech for Teacher

4 thoughts on “विदाई समारोह के लिए बेस्ट फेयरवेल स्पीच”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top