साउथ के सुपर स्टार विजय चंद्रशेखर

Joseph Vijay Chandrasekhar

जोसेफ विजय चन्द्रशेकर साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं, उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के अंदाज से लाखों लोगों के दिलों में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है, उन्होंने महज 10 साल की छोटी सी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था, हालांकि बतौर लीड एक्टर उन्होंने साल 1992 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म नालया थीरपू से की थी।

इसके बाद उन्होंने तमिल की कई एक्शन, रोमांच, ड्रामा और कॉमेडी फिल्मों में काम किया एवं सफलता हासिल की। विजय के साथ इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चौपड़ा ने विजय के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी और वे आज भी विजय की काफी बड़ी फैन है।

वहीं विजय को उनके शानदार अभिनय के लिए कई अवॉड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है, तो आइए जानते हैं साउथ के सुपरस्टार जोसेफ विजय चन्द्रशेखर जी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें-

साउथ के सुपर स्टार जोसेफ़ विजय चंद्रशेखर का जीवन परिचय – Joseph Vijay Chandrasekhar in Hindi

Joseph Vijay Chandrasekhar
Joseph Vijay Chandrasekhar

विजय चन्द्रशेखर जी का जीवन परिचय एक नजर में – Actor Vijay Information

पूरा नाम (Name)   जोसेफ़ विजय चंद्रशेखर (इलैय्याथसापथी)
जन्म (Birthday)  22 जून, 1974, चेन्नई, तमिलनाडु, भारत़
पिता (Father Name)  एस.ए. चन्द्रशेखर (फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर)
माता (Mother Name)  शोभा चन्द्रशेखर (सिंगर)
पत्नी (Wife Name)  संगीता सोर्निंगम (25 अगस्त, 1999)
बच्चे (Childrens) दिव्या साशा, जेसन संजय

विजय चन्द्रशेखर जी जन्म, परिवार, शिक्षा एवं शुरुआती  जीवन – Actor Vijay Biography

साउथ के दिग्गज अभिनेता विजय चन्द्रशेखर का जन्म 22 जून, साल 1974 में फिल्म निर्माता व निर्देशक एस.ए. चन्द्रशेखर के घर में हुआ था। उनकी मां शोभा चन्द्रशेखर एक  सिंगर हैं। उनकी विद्या चन्द्रशेखऱ नाम की एक बहन भी थी, जिनकी 2 साल की छोटी सी उम्र में मौत हो गई थी।

विजय ने अपनी शुरुआती शिक्षा चेन्नई के विरुगाम्बक्कम के बाललोक से ही की थी । इसके बाद उन्होंने विजुएल कम्यूनिकेशन का सर्टिफिकेशन कोर्स चेन्नई के लोयोला कॉलेज से किया था।

विजय की दिलचस्प लव स्टोरी एवं शादी – Actor Vijay Marriage

साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार विजय चन्द्रशेखर ने फिल्मों में तो कई अभिनेत्रियों के साथ रोमांस किया है, लेकिन उनकी रियल लाइफ भी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं, जी हां वे अपने ही फैन संगीता को अपना दिल दे बैठे थे।

संगीता उनकी सबसे बड़ी फैन थी और एक दिन वे उनके सेट पर पहुंच गईं और खुद के बारे में सब कुछ बता दिया, और फिर इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे एवं नजदीकियां बढ़ गईं, फिर दोनों 25 अगस्त, साल 1999  में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की और सात-जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं। दोनों को दो बच्चे भी हैं। जिनके नाम दिव्या साशा, जेसन संजय हैं।

फिल्मी करियर – Actor Vijay Career

साल 1984 में, विजय ने फिल्म ‘Vetri’ से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी, इस फिल्म को उनके पिता ने डायरेक्ट किया था। वे शुरु से ही एक्टर बनना चाहते थे और अपने इसी ख्वाब को पूरा करने के लिए उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी।

और फिर साल 1992 में लीड एक्टर के रुप में उन्होंने तमिल फिल्म नालया थीरपू से अपना डेब्यू किया था। और फिर उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देते चले गए।

साउथ के सुपरस्टार विजय की हिट फिल्में – Actor Vijay Movies List

  • पूवे उनक्कगा (Poove Unakkaga) (1996),
  • काधालुक्कु मरियाधाई (Kadhalukku Mariyadhai) (1997),
  • प्रियामुदान (Priyamudan) (1998),
  • थुलाड़ा मनामुम थुल्लुम (Thulladha Manamum Thullum) (1999),
  • कुशी Kushi (2000),
  • प्रियामान्नावले (Priyamaanavale) (2000),
  • घिल्ली (Ghilli) (2004),
  • पोक्किरि (Pokkiri) (2007),
  • वेल्यूधाम (Velayudham) (2011)
  • ननबन (Nanban (2012))
  • राउडी राठौड़ (2012)
  • थुपप्क्की (2012)
  • पुली (2015)
  • मर्सल (2017)
  • सरकार (2018)
  • Bigil (2019)

विजय चन्द्रशेखर से जुड़े खास एवं रोचक तथ्य – About Actor Vijay

  • साउथ के सुपर हीरो विजय चन्द्रशेखर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में लंबे समय तक काम किया था। 1992 में लीड एक्टर के रुप में उन्हें फिल्म नालया थीरपू से डेब्यू किया था।
  • विजय चन्द्रशेखर, रजनीकांत के बहुत बड़े फैन है।
  • हॉलीवुड एवं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत विजय के साथ साल 2002 में की थी, ‘’थामिजहां’’ (Thamizhan) फिल्म में दोनों से एक साथ काम किया था । इसके अलावा विजय बॉलीवुड की सुपरस्टार रह चुकीं स्वर्गीय अभिनेत्री श्री देवी के साथ भी फिल्में कर चुके हैं।
  • तमिल एक्टर विजय चन्द्रशेखर जी के बारे में सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने किसी हीरोइन से नहीं, बल्कि अपनी ही एक फैन संगीता से शादी की थी। 25 अगस्त साल 1999 में दोनों एक-दूसरे से शादी के बंधन में बंध गए थे।
  • विजय चन्द्रशेखर को उनके बेहतरीन अदाकारी के लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा चा चुका है।
  • साल 2017 में विजय चन्द्रशेखऱ की फिल्म मर्सल को काफी विवाद से घिर गई थी, इस फिल्म के एक डायलॉग में सरकार द्धारा लागू किए गए जीएसटी का उल्लेख किया गया था, जिसे लेकर इस फिल्म को काफी आलोचना सहनी पड़ी थी। हालांकि, फिर भी इस फिल्म ने अच्छी –खासी कमाई की थी।
  • साउथ के सुपर स्टार विजय चन्द्रशेखऱ साल 2002 और 2009 में कोको कोला के ब्रांड एंबेसडर के रुप में चुने गए थे, उन्होंने कई साउथ एडवरटाइजमेंट में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना के साथ भी काम किया है।
  • इसके अलावा एक्टर विजय चन्द्रशेखर जीको इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए स्टार एंबेसडर के रूप में भी चुना था, जिसमें उन्होंने, एक्ट्रेस नयनतारा के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया था।
  • तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्हें डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी द्धारा मानक डक्टर की उपाधि से भी नवाजा जा चुका है।

1 thought on “साउथ के सुपर स्टार विजय चंद्रशेखर”

  1. Sar aap mujhe bahut pasand hai
    Me aap ka bahut bada fan hu
    aap ka jivan parichay bahut acha hai
    Sir aap se ek baar milna chahta hu

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top