सोनू सूद की जीवन की कहानी

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अपने शानदार अभिनय से लाखों दर्शकों के दिल में तो अपने लिए अलग जगह बनाई है, इसके साथ ही वे आज अपनी दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं।

सोनू सूद ने अपनी काबिलियत का लोहा न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि कॉलीवुड और टॉलीवुड में भी मनवाया है। उन्होंने खुद को हर तरह के किरदार में ढालकर अपनी एक्टिंग प्रतिभा को साबित किया है।

सोनू सूद ने विलेन, कॉमेडी और रोमांटिक हर तरह के किरदार में बेहतरीन भूमिका निभाई है। सोनू सूद ने कोरोना काल में मजदूरों के मसीहा बन चुके हैं। वे लाखों प्रवासी एवं मजबूर मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में मद्द कर रहे हैं।

उनके इस काम की सराहना पूरा देश कर रहा है। सोशल मीडिया में सोनू सूद रियल हीरो के रुप में जाने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के बारे में-

सोनू सूद की जीवन की कहानी – Sonu Sood Biography in Hindi

Sonu Sood

जन्म, परिवार एवं पढ़ाई लिखाई –

एक्टर सोनू सूद 30 जुलाई, 1973 में पंजाब के मोगा में कपड़ा व्यापारी शक्ति सागर सूद के यहां जन्में थे। सोनू सूद की मां सरोज सूद एक टीचर हैं। उनकी फैमिली में सोनू सूद के अलावा उनकी दो बहनें मालविका और मोनिका भी हैं।

शिक्षा –

सोनू सूद ने अपनी स्कूल की पढ़ाई मोगा जिले के ही सेक्रेड हाई स्कूल में रहकर की, इसके बाद वे उन्होंने नागपुर के वाईसीसीई कॉलेज से इलैक्ट्रॉनिक्स से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

इंजीनियरिंग बनने के बाद सोनू सूद ने मॉडलिंग की शुरुआत की। वे मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में भी प्रतियोगी रह चुके हैं। सोनू सूद का बैकग्राउंड फिल्म इंडस्ट्री से कभी नहीं रहा, लेकिन इसके बाबजूद सोनू सूद ने अपनी काबिलियत के बल पर इस इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

शादी –

सोनू सूद 25 सिंतबर, 1996 में सोनाली सूद के साथ शादी के बंधन में बंधे और उन दोनों के दो बेटे इशांत और अयान सूद भी हैं।

करियर –

साल 1999 में सोनू सूद ने तमिल फिल्म कल्लाझागर से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जबकि बॉलीवुड में उन्हें साल 2002 में ‘शहीद ए आजम’ फिल्म से अपना शानदार डेब्यू किया था, इस फिल्म में उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था।

इसके अलावा सोनू सूद ने तेलुगु, तमिल, पंजाबी, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में भी कई फिल्में की। सोनू सूद ने बॉलीवुड फिल्म ”शूटआउट एट वडाला” में अपने किरदार के लिए काफी सुर्खियां बटोरी थी।

सुपरहिट फिल्में –

नेक काम –

सोनू सूद न सिर्फ अपने शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिल में अपने लिए एक खास जगह बनाई है, बल्कि कोरोना काल में उन्होंने जिस तरह प्रवासी मजदूरों की मद्द की है, वे प्रवासी मजदूरों के फरिश्ते के रुप में जाने जा रहे हैं।

अवॉर्ड –

  • एक्टर सोनू सूद को साल 2009 में तेलगु फिल्म अरुंधति में बेस्ट विलेन के लिए आंध्रप्रदेश के नंदी पुरस्कार से नवाजा गया था।
  • सोनू सूद को बेस्ट को-एक्टर अवॉर्ड तेलगु भी दिया जा चुका है।
  • साल 2010 में सोनू सूद को फिल्म दबंग के लिए नेगेटिव रोल का बेस्ट एक्टर के रुप में अप्सरा अवॉर्ड और नेगिटिव रोल में ही बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए आईफा अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।

3 thoughts on “सोनू सूद की जीवन की कहानी”

  1. within a body worn and frail.
    I think of one who had been doled
    great miseries, so once grown old,
    his body seemed a dismal shell. .

    Although he’d lived on earth his hell,
    grown nearly crippled and unwell,
    his inner fortitude was gold ..
    Love You Sonu Sir…❤

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top