टॉप इंजीनियरिंग कालेज यूपी – Top Engineering Colleges in UP

Top Engineering Colleges in UP

शिक्षा के क्षेत्र में बीते एक दशक की बात करें तो यूपी ने अपना स्तर सुधारा है। वैसे हायर एजुकेशन के मामले में यह पहले से बहुत आगे हैं। यूपी में ऐसे कई सारे कालेज हैं जो देशभर में फेमस है और स्टूडेंट्स उनमे जाने के लिए मरते है। ये हैं यूपी के टॉप इंजीनियरिंग कालेज – Top Engineering Colleges in UP –

टॉप इंजीनियरिंग कालेज यूपी – Top Engineering Colleges in UP

Top Engineering Colleges In UP
Top Engineering Colleges In UP

HBTI, कानपुर – Harcourt Butler Technical University

  • स्थापना – 1921
  • फैकल्टी – 348 एकड़
  • फैकल्टी – 79

यूपी के कानपुर शहर में स्थित यह कालेज हमेशा स्टूडेंट्स की पहली पसंद बना रहा है। इस कालेज से निकले हुए स्टूडेंट्स आज भारत नहीं बल्कि दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियों में काम कर रहे हैं। यह कालेज आईआईटी के लेवल का है। NAAC ने इसे AAAA+ ग्रेड में रखा है। यहाँ की मैकेनिकल इंजीनियरिंग बहुत मशहूर है।

AMU, अलीगढ – Aligarh Muslim University

  • स्थापना – 1935
  • कैंपस – 113 एकड़
  • फैकल्टी – 118

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी हमेशा चर्चा में बनी रहती है। इसे आप भारत के सबसे पुराने संस्थानों में से एक कह सकते हैं। NAAC ने इसे AAAA+ ग्रेड में रखा है। यहाँ का एवरेज प्लेसमेंट लगभग 4 लाख रुपये सालाना है। यह कालेज एडमिशन के लिए खुद का एग्जाम करवाता है जो की AMUEEE के नाम से होता है। अगर इस कालेज में जाने का मौका मिले तो आपको जरूर जाना चहिये।

दयालबाग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, आगरा – Dayalbagh Educational Institute

  • स्थापना – 1981
  • फैकल्टी – 594
  • NAAC ग्रेड – AAA+

आगरा शहर में मौजूद यह यूनिवर्सिटी अपनी एक अलग पहचान रखती है। यहाँ आप JEE MAIN के द्वारा इंजीनियरिंग में एडमिशन ले सकते हैं। एवरेज प्लेसमेंट की बात करें तो लगभग 2.50 लाख सालाना है। यूपी के सबसे अच्छे कालेजो में इसका नाम भी लिया जाता है।

अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कालेज, गाजियाबाद – Ajay Kumar Garg Engineering College, Ghaziabad

  • स्थापना – 1998
  • कैंपस – 40 एकड़
  • फैकल्टी – 245

यह एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कालेज है। NAAC ने इसे AAA+ ग्रेड में रखा है। यहाँ एडमिशन लेने के लिए आपको JEE MAIN या फिर UPSEE का एग्जाम देना पड़ता है। यहाँ के एवरेज पैकेज की बात करें तो कम से कम तीन लाख रुपये तो है ही। हालाँकि यहाँ से निकलने वाली गर्ल्स स्टूडेंट्स का कहना है की लडकियो के लिए यहाँ छूट नहीं है। बाकी ये कालेज अच्छा है जहाँ आप बहुत कुछ सीख सकते हैं।

जेपी यूनिवर्सिटी, नोएडा – Jaypee University Noida

  • स्थापना – 2001
  • कैंपस – 39 एकड़
  • फैकल्टी – 323

यहं एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। जेपी फैक्ट्री जब से दिवालिया हुई तब से इसका स्टैण्डर्ड कुछ कम हुआ है लेकिन फ़िलहाल यहाँ अच्छा प्लेसमेंट हो रहा है। NAAC ने इसे AAAA ग्रेड में रखा है। एवरेज प्लेसमेंट की बात करें तो यहाँ 3.80 लाख रुपये है। इस यूनिवर्सिटी का कल्चर बहुत अच्छा है। आप यहाँ JEE MAIN के द्वारा एडमिशन ले सकते है। वैसे आजकल डायरेक्ट और डोनेशन से एडमिशन की सुविधा भी मौजूद है।

शिव नादर यूनिवर्सिटी, दादरी – Shiv Nadar University, Dadri

  • स्थापना – 2011
  • कैंपस – 286 एकड़
  • फैकल्टी – 194

यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो थोडा महगी भी है। यहाँ आप JEE MAIN के द्वारा एडमिशन ले सकते हैं। NAAC ने इसे AAAA ग्रेड प्रदान किया है। यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट और इसका कैम्पस दोनों बहुत अच्छे है। यहाँ जिम, कैफेटेरिया, स्पोर्ट्स एरिया आदि सब मौजूद है।

मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी, गोरखपुर – The Madan Mohan Malaviya University, Gorakhpur

  • स्थापना – 2013
  • कैंपस – 339 एकड़
  • फैकल्टी – 88

यह एक शासकीय यूनिवर्सिटी है जहाँ बी.टेक, एम.टेक, बीएससी, एमएससी और एमबीए जैसे सभी कोर्स होते हैं। इंजीनियरिंग की बात करें तो NAAC ने इसे AAA+ ग्रेड में रखा है। यहाँ आप JEE MAIN के द्वारा एडमिशन ले सकते हैं। एवरेज पैकेज की बात करें तो लगभग तीन लाख सालाना है।

REC, अम्बेडकरनगर – Rajkiya Engineering College, Ambedkar Nagar

  • स्थापना- 2010
  • NAAC ग्रेड – AAA

राजकीय इंजीनियरिंग कालेज अम्बेडकरनगर, यूपी के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कालेजो में आता है। यहाँ से निकले हुए स्टूडेंट्स इसके बारे में अच्छी जानकारी देते हैं। यहाँ एडमिशन लेने के लिए आपको UPSEE का एग्जाम देना होगा। यह कालेज सरकारी है और यहाँ सरकार के द्वारा खूब फंड दिया जाता है इसीलिए इसका इन्फ्रास्ट्रक्चर बहुत अच्छा है। कालेज में समय समय में होने वाली एक्टिविटीज अपने आप में मशहूर है।

शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा – Sharda University, Noida

  • स्थापना – 2009
  • कैंपस – 63 एकड़
  • फैकल्टी – 602

आपने इस यूनिवर्सिटी के खूब एडवरटाईजमेंट देखे होंगे। इसका स्लोगन है दा वर्ड इज हियर। यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है और थोड़ी महगी भी है। NAAC ने इसे AAA ग्रेड दिया है। यहाँ इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए आपको JEE MAIN परीक्षा देनी पड़ती है। वैसे डायरेक्ट और डोनेशन के माध्यम से भी एडमिशन लिया जा सकता है।

यहाँ की सबसे बड़ी बात है की यहाँ सीखने को बहुत कुछ है। अलग अलग एक्टिविटीज, स्टार्टअप प्रोग्राम्स आदि यहाँ होते रहते है जिससे स्टूडेंट्स को कुछ नया सीखने को मिलता रहता है। प्राइवेट यूनिवर्सिटी होने के चलते यह कुछ कंपनीज को प्लेसमेंट के लिए बुला ही लेती है।

एमिटी स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग, नोएडा – Amity School of Engineering, Noida

  • स्थापना – 2003
  • कैंपस – 60 एकड़
  • फैकल्टी – 27

यह एक चर्चित यूनिवर्सिटी है जिसके कैंपस और लाइफस्टाइल की चर्चा भारत भर में होती है। NAAC ने इसे AAAA ग्रेड में रखा है। यहाँ फेस्ट खूब होते है और उनके जरिये आपको सीखने को खूब मिलता है। यहाँ आप JEE MAIN के द्वारा एडमिशन ले सकते हैं।

इसके अलावा डायरेक्ट एडमिशन भी कई बार हो जाता है। हालाँकि यह बाकी संस्थानों की अपेक्षा महगा है लेकिन यहाँ सुविधाएँ इतनी मिलती है की स्टूडेंट्स का पैसा वसूल हो जाता है। एमिटी में प्लेसमेंट भी ठीक हो जाता है। यहाँ का कैंपस बहुत फेमस है जहाँ स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स क्लब, जिम, कैफेटेरिया आदि सब मौजूद है।

तो ये हैं यूपी के सबसे बढ़िया इंजीनियरिंग कालेज। अगर इनमे से बढ़िया की बात करें तो HBTI कानपुर, AMU अलीगढ़ और दयालबाग कालेज आगरा है। पहले इनमे मिल जाए तो आप प्रयास कीजिए नहीं तो ये इन दस में से किसी संस्थान में भी दाखिला ले सकते हैं।

Read More:

Note: अगर आपको जानिए Top Engineering Colleges in UP अच्छा लगे तो जरुर Share कीजिये। Note: E-MAIL Subscription करे और पायें More Career Related Articles In Hindi आपके ईमेल पर।

3 thoughts on “टॉप इंजीनियरिंग कालेज यूपी – Top Engineering Colleges in UP”

  1. achhilekh.com

    Very helpful information I liked
    बहुत अच्छा लगा पढ़कर। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top