बेस्ट इंजीनियरिंग कालेज, उत्तराखंड – Best Engineering Colleges in Uttarakhand

Best Engineering Colleges in Uttarakhand

भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में शुमार उत्तराखंड अब शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे आने लगा है। हालाँकि वातावरण के प्रकोप की वजह से अभी यहाँ ज्यादा यूनिवर्सिटी और कालेज नहीं है लेकिन कुछ ऐसे संस्थान है जो पूरे भारत में मशहूर हैं। इंजीनियरिंग संस्थानों की बात करें तो ये हैं उत्तराखंड के बेस्ट इंजीनियरिंग कालेज-

बेस्ट इंजीनियरिंग कालेज, उत्तराखंड – Best Engineering Colleges in Uttarakhand

Best engineering colleges in Uttarakhand
Best engineering colleges in Uttarakhand

जीबी पन्त यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, पन्तनगर

  • स्थापना- 1966
  • फैकल्टी- 139

कालेज टाइप- शासकीय उत्तराखंड के सबसे पुराने संस्थानों में इसका नाम भी आता है। NAAC ने इसे AAAA ग्रेड में रखा है। आप यहाँ JEE MAIN से एडमिशन ले सकते हैं। यहाँ एवरेज पैकेज की बात करें तो 3 लाख रुपये सालाना है। यहाँ पर कल्चरल फेस्ट और इवेंट्स बहुत होते हैं जिसके द्वारा आपको हमेशा कालेज में मजा आता है। इसके अलावा आपको सीखने को बहुत कुछ मिलता है।

कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग रुड़की

  • स्थापना- 1998
  • कैंपस- 75 एकड़
  • फैकल्टी- 226

वैसे रुड़की तो आईआईटी के लिए मशहूर है लेकिन ये कालेज भी बहुत अच्छा है। यह एक प्राइवेट संस्थान है और NAAC ने इसे AAA ग्रेड में रखा है। कालेज में जिम, कैफेटेरिया, होस्पिटल आदि सभी जरूरी सुविधाएँ है। एवरेज प्लेसमेंट की बात करें तो 2.60 लाख है।

देहरादून पेट्रोलियम

  • स्थापना – 2003
  • फैकल्टी – 261

इसका पूरा नाम स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज, देहरादून है लेकिन इसे देहरादून पेट्रोलियम के नाम से ही जाना जाता है। यह एक प्राइवेट संस्थान है जिसे NAAC ने AAAA ग्रेड में रखा है। आप JEE MAIN के द्वारा यहाँ दाखिला ले सकते है।

यहाँ का एवरेज प्लेसमेंट 3.50 लाख रुपये सालाना है। यह एक अच्छा कालेज है जहाँ जाना स्टूडेंट्स की पसंद होती हैं। यहाँ का कल्चर और बाकी चीजे भी बहुत अच्छी हैं।

ICFAI यूनिवर्सिटी, देहरादून

  • स्थापना- 2003
  • कैंपस- 25 एकड़
  • फैकल्टी- 64

यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जिसे NAAC ने AAA+ ग्रेड में रखा है। यहाँ का एवरेज पैकेज 3.80 लाख रुपये सालाना है। आप यहाँ JEE MAIN के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। ये कालेज पूरे भारत में अपनी पहचान रखता है। यहाँ होने वाली कल्चरल एक्टिविटीज बहुत मशहूर है। यहाँ पर कंप्यूटर साइंस ब्रांच बहुत अच्छी है।

तुलाज इंस्टिट्यूट दा इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कालेज, देहरादून

  • स्थापना – 2006
  • फैकल्टी – 163

यह एक प्राइवेट संस्थान है जहाँ पर सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच अच्छी है। आप यहाँ JEE MAIN के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। इस कालेज से एक बार अधिकतम पैकेज बीस लाख रुपये गया था और तभी से यह चर्चा में है। एवरेज पैकेज की बात करें तो यहाँ 2.50 लाख रुपये सालाना है। NAAC ने इसे AAA ग्रेड में रखा है। यहाँ के कल्चर को लेकर हमेशा स्टूडेंट्स बातें करते हैं और उसे बेस्ट बताते हैं।

उत्तरांचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, देहरादून – Uttaranchal Institute of Technology

  • स्थापना- 2006
  • फैकल्टी- 152
  • कालेज टाइप- प्राइवेट

इस संस्थान के बारे में कहा जाता है की यह लगातार ग्रोथ कर रहा है। NAAC ने इसे AAA ग्रेड में रखा है। यहाँ आप JEE MAIN से दाखिला ले सकते हैं। वैसे इसमें डायरेक्ट एडमिशन भी होते हैं। एवरेज पैकेज की बात करें तो 2.80 लाख रुपये हैं। यहाँ पर कंप्यूटर साइंस ब्रांच बहुत अच्छी है क्योकि प्लेसमेंट के लिए अधिकतर आईटी वाली कम्पनीज आती हैं।

ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून – Graphic Era University

  • स्थापना – 2008
  • कैंपस – 25 एकड़
  • फैकल्टी – 383

यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जहाँ की कंप्यूटर साइंस ब्रांच बहुत अच्छी है। NAAC ने इसे AAAA ग्रेड में रखा है। आप यहाँ JEE MAIN के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। यहाँ का एवरेज प्लेसमेंट 3 लाख रुपये सालाना है। यूनिवर्सिटी में समय समय पर होने वाली कल्चरल एक्टिविटीज के द्वारा आप काफी कुछ सीख सकते हैं।

जेबी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, देहरादून – JB Institute of Technology – Engineering College in Dehradun

  • स्थापना- 2009
  • कैंपस- 25 एकड़
  • फैकल्टी- 83

यह एक प्राइवेट संस्थान है। आप यहाँ JEE MAIN के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। इसके अलावा सीटें बच गई तो डायरेक्ट एडमिशन भी होता है। NAAC ने इसे AAA ग्रेड में रखा है। यहाँ इंजीनियरिंग में एवरेज पैकेज 2.80 लाख रुपये है। यहाँ के स्टूडेंट्स बड़ी बड़ी एमएनसी में भी जा चुके हैं।

DIT यूनिवर्सिटी देहरादून – DIT University

  • स्थापना- 2013
  • कैंपस- 23 एकड़
  • फैकल्टी- 276

NAAC ने इसे AAA+ ग्रेड में रखा है। आप यहाँ JEE MAIN के द्वारा दाखिला ले सकते हैं। वैसे सीटें बच जाएँ तो डायरेक्ट एडमिशन भी हो जाता है। इंजीनियरिंग में यहाँ एवरेज प्लेसमेंट 2.85 लाख रुपये सालाना है। यह यूनिवर्सिटी पूरे भारत में अपनी पहचान रखती है। यहाँ सेलेब्स नाईट और बाकी कल्चरल एक्टिविटीज होती रहती हैं जिससे आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

क्वांटम यूनिवर्सिटी, रुड़की – Quantum University

  • स्थापना – 2017
  • कैंपस – 30 एकड़

वैसे यह यूनिवर्सिटी नई हैं लेकिन यहाँ के प्लेसमेंट की वजह से जल्दी इसने अपनी बेहतर संस्थानों में बना ली है। प्राइवेट यूनिवर्सिटी होने के बाद भी यह राज्य के बेहतर संस्थानों में इतनी जल्दी शामिल हो गई। आप यहाँ JEE MAIN के द्वारा दाखिला ले सकते हैं।

वैसे सीटें रह जाएँ तो डायरेक्ट एडमिशन भी हो सकता है। यहाँ का एवरेज पैकेज 2.88 लाख रुपये है। यूनिवर्सिटी में सभी मूलभूत सुविधाएँ मौजूद हैं। NAAC ने इसे AAA+ ग्रेड में रखा है।

ये है उत्तराखंड के सबसे बेहतर इंजीनियरिंग संसथान है। हालाँकि अभी भी उस राज्य में एक दो कालेज को छोड़कर ऐसे कालेज नहीं है जो भारत के हर स्टूडेंट की चाहत हो। आप इनमे में किसी भी में दाखिला ले सकते हैं। बस आपको वहां जाकर बहुत कुछ सीखने की कोशिश करनी है।

Read More:

Note: अगर आपको जानिए Top Engineering Colleges in Uttarakhand अच्छा लगे तो जरुर Share कीजिये। Note: E-MAIL Subscription करे और पायें More Career Related Articles In Hindi आपके ईमेल पर।

2 thoughts on “बेस्ट इंजीनियरिंग कालेज, उत्तराखंड – Best Engineering Colleges in Uttarakhand”

  1. Sir aapne state wise engineering colleges khatm Kara diya, ab individual engineering colleges ki details laaiye please.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top