मशहूर लेखिका शोभा डे की मशहूर किताबें – Shobha De Books

Shobha De Books

शोभा डे की लोकप्रियता देश मे नहीं बल्कि विदेशों में एक मशहूर लेखिका के तौर पर बनी हुई है। कई देशों के साहित्यकार उनके लेखन की सराहना कर चुके हैं, तो ब्रिटेन के एक साहित्यकार समेत कई लोग उनके लेखन पर तीथी टिप्पणी भी कर चुके हैं। फिलहाल, शोभा डे करंट मुद्दों और समस्याओं पर सीधे और सटीक शब्दों में अपने लेखन के माध्यम से बेबाकी से अपनी राय रखती हैं, शायद अपने लिखने के अंदाज से ही आज उन्होंने विश्व स्तर पर लाखों पाठकों के दिल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

मशहूर लेखिका शोभा डे की मशहूर किताबें – Shobha De Books

Shobha De Books

एक नजर में शोभा डे के जीवन के बारे में – Shobha De Biography

नाम (Name) शोभा राजाध्यक्षा
जन्म (Birthday) 7 जनवरी, 1948, सातारा, बॉम्बे, महाराष्ट्र
पेशा (Occupation) लेखिका, उपन्यासकार, कॉलमनिस्ट
शिक्षा (Education) सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुम्बई
पति (Husband) दिलीप डे
बच्चे (Children) अरुंधति, आदित्य, अवंतिका, आनंदिता
मुंबई में जन्मी शोभा डे ने अपनी किताबों में बेहद खूबसूरत तरीके से मौजूदा दौर में बदलते रिश्ते और समाज पर टिप्पणी की है, जो कि लोगों द्धारा बेहद पसंद की जाती है। आज की युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी किताबों में बेहिचक ‘हिंग्लिंश’ (यानि की अंग्रेजी और हिन्दी भाषा का मिश्रण) का जमकर इस्तेमाल किया है। शोभा डे देश की बेस्ट सेलर की लिस्ट में भी शुमार हैं। शोभा राजाध्यक्षा जो कि शोभा डे के नाम से मशहूर हैं, उन्होंने अपने उपन्यास सल्टरी डेज Sultry Day, सैकण्ड थॉट्स Second Thoughts, अनसरटेन लियासंस Uncertain Liaisons, स्पीडपोस्ट Speedpost आदि का लोगों पर गहरा प्रभाव छोड़ा और एक अच्छे उपन्यासकार के रुप में अपनी छवि विकसित की। यही नहीं शोभा डे एक अच्छी ब्लॉगर और कॉलमिस्ट और स्क्रिप्टराइटर भी हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया में शोभा डे के कॉलम ‘पॉलिटिकली इनकरेक्ट’ Politically Incorrect को लोगों द्धारा खूब पसंद किया गया। वे इस कॉलम में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर शानदार लेख लिखती हैं। कई न्यूज पेपर और मैग्जीन के लिए आर्टिकल लिखने के साथ-साथ शोभा डे ने कई टीवी सीरियल की स्क्रिप्टिंग भी की, उनके द्धारा लिखे गए टीवी सीरियल ”स्वाभिमान” को लोगों द्धारा खूब पसंद किया गया। इसके अलावा उन्होंने ‘पावर ट्रिप’ (Power Trip) जैसा हिट शो को भी होस्ट किया जिससे उनकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ी, यही नहीं वे टीबी और न्यूज चैनलों में प्रसारित होने वाले कई डिबेट शो का हिस्सा भी बनी और बेबाकी से अपनी सटीक राय रखी। तेजतर्रार और बेबाक लेखिका शोभा डे ने अपनी किताबों के माध्यम से महिलाओं के उत्थान से जुड़े कई गंभीर मुद्दों को भी उठाया है। इसके अलावा उन्होंने अपने उपन्यासों में आज की युवा पीढ़ी पर तंज भी कसे हैं। शोभा डे मॉडिलिंग और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। मीडिया में ट्रेनिंग के दौरान शोभा डे ने सेलिब्रिटी एंड सोसायटी और स्टारडस्ट जैसे फिल्मी मैग्जीन के लिए एडिटिंग का काम भी किया है, इसके साथ उन्होंने कई मैग्जीन के लिए आर्टिकल भी लिखे हैं। शोभा डे की गिनती दक्षिण एशिया के सर्वश्रेष्ठ लेखकों में होती है, वे कई किताबें और उपन्यास लिख चुकी हैं, अपने लेखन के वजह से वे कई विवादों में भी रही हैं, लेकिन इससे शोभा डे की लोकप्रियता पर बिल्कुल भी असर नहीं हुआ है। आइए जानते हैं शोभा डे की मशहूर किताबों और उपन्यासों के बारे में –

शोभा डे के उपन्यास – Novels of Shobha De

  • सोश्यलाइट इवनिंग्स, 1989 (Socialite Evenings)
यह शोभा डे द्धारा लिखी हुई उनकी पहली और विवादित नोवेल थी, इसमें उन्होंने देश के हाई-प्रोफाइल एवं उच्च तबके के लोगों की जिंदगी से जुड़े कुछ पहलुओं पर अपनी राय रखी थी। हालांकि, उनकी इस नोवेल के काफी विवादों में रहने के बाद भी यह हिट रही थी, और इसी नोवेल से उन्हें साहित्य में एक पहचान मिली थी।
  • स्पाउस- दी ट्रुथ अबाउट मैरिज, 2005 (spouse: the truth about marriage)
इस उपन्यास में शोभा डे ने देश की हाई क्लास फैमिली की शादीशुदा जिंदगी में आए बदलाव और उनके बदलते रिश्तों की दांस्ता को बेहद खूबसूरत तरीके से शब्दों में पिरोया है। उनका यह काफी प्रसिद्ध एवं रुचिपूर्ण उपन्यास है, इस नोवेल की लोकप्रियता का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि लॉंचिंग के दिन ही उनकी 20 हजार से ज्यादा कॉपियां बिक गईं थी।

शोभा डे के अन्य उपन्यासों की लिस्ट – Shobha De Ke Upanyas

  • स्टेरी नाइट्स, 1989 (Starry Nights)
  • सिस्टर्स, 1992 (Sisters)
  • सल्टरी डेज, 1994 (Sultry Days)
  • शूटिंग फ्रॉम द हिप, 1994 (Shooting from the Hip)
  • स्माल बेट्रयाल्स, 1995 (Small betrayals)
  • सेकण्ड थॉट्स, 1996 (Second thoughts)
  • सर्वाइविंग मैन, 1997 (Surviving Men: The Smart Woman’s Guide To Staying on Top)
  • सलेक्टिव मेमोरी, 1998 (Selective Memory: Stories From My Life)
  • स्पीडपोस्ट, 1999 (Speedpost )
  • स्नेपशॉट्स, 1995 (Snapshots )
  • स्टे्रंज आब्सेशन, 1992 (Strange Obsession)
  • सुपरस्टार इंडिया,2008 (Superstar India: From Incredible To Unstoppable )
  • संध्याज सीक्रेट, 2009 (S’s Secret)
  • शोभा एट सिक्सटी, 2010 (Shobhaa At Sixty)
  • शेठजी, 2012 (Sethaji)
  • शोभा: नेवर ए डल डे, 2014 (Never A Dull De)
  • सेवंटी.. एंड टू हेल विद इट, 2017 (Seventy . . .: And To Hell With It)
  • द शोभा डे ओम्निबस, 1995 (The Shobha Dé Omnibus, 1995)
  • अनसरटेन लियासंस (Uncertain Liaisons)
  • शोभा डे की मशहूर किताबें – Shobha De Books
  • सोचा न था, 1996
  • शोभा डे: जीने का रहस्य — हर उम्र में, 2011
  • सितारों की रातें, 2006 (Sitaaron Kee Raatne)

शोभा डे द्धारा लिखे गए धारावाहिक – Serial Writer Shobha De

  • स्वाभिमान (Swabhiman) –
यह शोभा डे द्धारा लिखा हुआ सबसे ज्यादा मशहूर टीवी सीरियलों में से एक था, इस सीरियल ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। फिलहाल, शोभा डे ने जिस तरह बेबाकी से सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक मुद्दों पर अपनी टिप्पणी करती हैं और अपने किताबों में इसका उल्लेख करती हैं,वो बेहद सराहनीय हैं, उनके बेबाक बोल और सटीक विश्लेषण एवं लेखन ही उनकी बढ़ रही लोकप्रियता की असली पहचान है। Read More:
  1. Half Girlfriend Book
  2. 7 Habits of Highly Effective People
  3. The secret book in Hindi
  4. Salman Rushdie Books
Please Note: मशहूर लेखिका शोभा डे की मशहूर किताबें – Shobha De Books in Hindi इस लेख में कुछ चुनिन्दा किताबे यहाँ दी है। पर ये किताबे आपको उतनाही पसंद आयेगी इसका कोई दावा हम नहीं करते। ये लेख मात्र Books के बारे में जानकारी देने हेतु है। पर एक बात साथ में ये भी बता दे की Book पर खर्च किये पैसे कभी भी बर्बाद नहीं होते। नोट : अगर आपके पास और भी अच्छे किताबों के बारे में जानकारी है तो जरुर कमेंट में बताये अच्छे लगने पर हम उन्हें Shobha De Books इस Article में जरुर शामिल करेगें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top